Hema Malini News: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने प्रतिक्रिया दी है.उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ने नामांकन से पहले कहा कि ' वह केवल लोकप्रिय लोगों को निशाना बनाते हैं क्योंकि अलोकप्रिय लोगों को निशाना बनाने से उन्हें कोई फायदा नहीं होगा.'


मालिनी ने कहा कि 'उन्हें महिलाओं का सम्मान करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीखना चाहिए. मैं यहां अपना नामांकन दाखिल करने आईं हूं और इस खुशी के मौके पर मैं किसी और ने क्या कहा, इसके बारे में बात नहीं करना चाहती.'


इससे पहले भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा, "तीसरी बार मथुरा के लोगों की सेवा करने का अवसर पाकर मैं बहुत खुश हूं. जो काम मेरे दो कार्यकाल में नहीं हो सका, उसे मैं पूरा करूंगी. इस बार मथुरा की जनता के लिए बड़ी विकास परियोजनाएं शुरू की जाएंगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा के लिए हर संभव मदद करेंगे."


कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा- ' हेमा मालिनी के खिलाफ जो बयान कांग्रेस पार्टी के एक बड़े नेता ने दिया है, मैं उसकी निंदा करता हूं. कांग्रेस पार्टी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.कांग्रेस के नेता लगातार नारी शक्ति का अपमान कर रहे हैं. देश की जनता कांग्रेस पार्टी को कभी माफ नहीं करेगी."