Lok Sabha Chunav: राज्यसभा में जीत के बाद नए मिशन पर जुटे सीएम योगी, कार्यकर्ताओं को दिया बड़ा टास्क
Lok Sabha Election 2024 Update: सीएम योगी आदित्यनाथ अब यूपी में लोकसभा चुनाव को नई धार देने में जुट गए हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं का बड़ा टास्क दिया है.
Lok Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव में मिली बंपर जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी उत्साहित हैं. यूपी से बीजेपी को आठ सीटों पर जीत मिली. तो वहीं सपा के सात विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की. लोकसभा चुनाव से पहले इसे विपक्ष के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. इस बीच यूपी में बीजेपी अब अगले मिशन की तैयारी में जुट गई है. सीएम योगी ने अभी से कार्यकर्ताओं को नए टास्क में जुटने के निर्देश दिए हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पार्टी के एक कार्यक्रम में बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से राज्यसभा चुनाव में सभी प्रत्याशियों की जीत हुई है. उसी तरह लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर जीतना है, जिसके लिए अभी से तैयारी में जुटना होगा.
सीएम योगी ने दिया नया टास्क
सीएम योगी ने 2019 लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा, "पिछली बार बीजेपी अकेले लड़ रही थी और सभी राजनीतिक दल एकजुट होकर मोदी जी के खिलाफ लड़ रहे थे. तब हम लोगों ने 80 में से 64 सीटें जीतीं थी. आज तो और भी अच्छा वातावरण हैं. आज तो प्रभु राम की भी कृपा आ गई है. सरकार के कार्य भी हैं मोदी जी का नेतृत्व भी है और संगठन का दायरा भी बढ़ा है.
सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं को मिशन अस्सी का लक्ष्य देते हुए कहा कि आज बहुत सारी आशा और आकांक्षाओं के भी पूरा करने का काम हुआ है. उन स्थितियों में परिणाम 80 का 80 आना चाहिए...कल (राज्यसभा चुनाव) के परिणाम की तरह सभी 80 का 80..यानी सौ फीसद परिणाम भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आना आना चाहिए. इसके लिए हम सब को अभी से तैयारी करनी होगी.
बीजेपी ने यूपी की सभी अस्सी सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है. जिसको पाने के लिए पार्टी ने पूरी ताकत लगाए हुई हैं. प्रदेश में बीजेपी का गठबंधन भी काफ़ी मज़बूत दिखाई दे रहा है. एनडीए में बीजेपी के साथ सुभासपा, निषाद पार्टी, अपना दल सोनेलाल और जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल भी शामिल हैं.