UP Lok Sabha Chunav 2024 Schedule: भारतीय चुनाव आयोग ने देश में शनिवार को सात चरणों में लोकसभा चुनाव कराने का एलान किया है. आयोग के ओर से लोकसभा चुनाव की तारीखों और चरणों का ऐलान कर दिया गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सभी आंकड़ों को पेश किया है. उत्तर प्रदेश में सात चरण में चुनाव होगें. इस दौरान राज्य में छठवें चरण में 14 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.


उत्तर प्रदेश में छठे चरण के दौरान 14 सीटों सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही सीट पर चुनाव होगा. इस चुनाव के दौरान 29 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा और नामांकन शुरू हो जाएगा. इन 14 सीटों पर नामांकन छह मई तक होगा. इसके बाद सात मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी और नौ मई को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे. इसके बाद इन सभी सीटों पर 25 मई को वोटिंग होगी.


UP Lok Sabha Election 2024 Date Live: लोकसभा चुनाव तारीखों का ऐलान, यूपी में सात चरणों में होंगे मतदान, जानें कब-कब होगी वोटिंग


छठवें चरण में इस सीट पर उपचुनाव
इसी चरण के दौरान गैसड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा. गौरतलब है कि लोकसभा के पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा, दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवें चरण के लिए 20 मई, छठे चरण के लिए 25 मई और सातवें चरण के लिए 1 जून को मतदान होगा. नतीजों की घोषणा 4 जून को होगी. 


मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया है कि इस बार ट्रांसजेंडर्स मतदाताओं की संख्या 48 लाख है. 88.4 लाख दिव्यांग मतदाता हैं. इसके साथ ही 2.18 लाख सर्विस इलेक्टर्स मतदाता हैं. इस बार महिलाओं के भी बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के इस सबसे बड़े पर्व में हिस्सा लेने की उम्मीद है. 18 से 19 साल की महिला वोटर्स की संख्या इस बार 85.3 लाख है. इसके साथ ही देशभर के 12 राज्य ऐसे हैं, जहां पर महिला वोटर्स का अनुपात पुरुषों के मुकाबले 1,000 हजार से ज्यादा है.


मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज से भी कहा गया है कि वह यूथ को ज्यादा से ज्यादा मोटिवेट करें और लोकतंत्र के इस सबसे बड़े पर्व में अपनी भागीदारी के लिए आगे आने के लिए प्रेरित करें. इस बार जो नए मतदाता हैं, वह हमारे एंबेसडर्स के तौर पर होंगे और उम्मीद है कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित भी करेंगे.