UP Lok Sabha Election 2024: रायबरेली और अमेठी पर आज शाम हो जाएगा फैसला? अविनाश पांडे ने किया बड़ा दावा
UP Lok Sabha Election 2024: Congress ने अभी तक Raebareli और Amethi Lok Sabha Seat पर पार्टी आज फैसला कर सकती है.
Congress Candidate List: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने यूपी 14 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. हालांकि अभी तक रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट पर प्रत्याशी नहीं उतारा है. कांग्रेस सूत्रों की ओर से अभी तक यह दावा किया जा रहा है कि प्रियंका रायबरेली से और अमेठी से राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे. यूपी कांग्रेस ने भी इस संदर्भ में फैसला करने का सारा अधिकार पार्टी की चुनाव समिति और हाईकमान को दे दिया है.
वहीं कांग्रेस के UP प्रभारी अविनाश पांडे ने रायबरेली और अमेठी पर बड़ा दावा किया है. एक प्रेस कांफ्रेंस जब रायबरेली और अमेठी को लेकर सवाल किया गया कि फ़ैसला कब तक होगा?इस पर उन्होंने कहा कि आज शाम 5 बजे तक इंतज़ार कीजिए
27 मार्च को भी जारी की गई थी लिस्ट
इससे पहले 27 मार्च को लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को अपने उम्मीदवारों की एक और सूची घोषित की थी. इस सूची में यूपी के चार उम्मीदवारों को पार्टी ने टिकट दिया है. सबसे महत्वपूर्ण सीट महराजगंज के विधायक वीरेंद्र चौधरी को टिकट दिया था. हालांकि इस सूची में भी रायबरेली और अमेठी को लेकर खुलासा नहीं हुआ था. लंबे समय से इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि गांधी परिवार की इन पारंपरिक सीटों से कौन चुनाव लड़ेगा.
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार रात अपनी आठवीं सूची जारी की थी. पार्टी ने 14 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, जिसमें यूपी के चार प्रत्याशी हैं. कांग्रेस ने गाजियाबाद से डॉली शर्मा, सीतापुर से नकुल दुबे, महाराजगंज से वीरेन्द्र चौधरी और बुलंदशहर से शिवराम वाल्मीकि को टिकट दिया है.
महराजगंज की नौतनवा सीट से विधायक रहे अमनमणि त्रिपाठी को टिकट न देकर उन्होंने अपने पुराने कार्यकर्ता पर दांव खेला है. इससे पहले कांग्रेस ने बीते शनिवार (23 मार्च) को यूपी के नौ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी, जिसमें पार्टी ने वाराणसी से अजय राय को पीएम मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा था. इसके अलावा झांसी से प्रदीप जैन को टिकट दिया गया है.
ज्ञात हो कि इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस को प्रदेश में 17 सीटे मिली हैं.
UP Politics: सपा छोड़ कांग्रेस में आए उज्जवल रमण सिंह बोले- मुझ पर अखिलेश यादव का आशीर्वाद