Samajwadi Party Candidate List: नीरज शेखर के मुकाबले सपा ने उतारा ब्राह्मण प्रत्याशी, अब BSP पर टिका सियासी गेम?
Ballia Lok Sabha Seat पर Samajwadi Party ने ब्राह्मण प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने नीरज शेखर और बसपा ने ललन सिंह यादव को कैंडिडेट बनाया है.

Ballia Lok Sabha Seat: समाजवादी पार्टी ने बलिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सनातन पांडेय को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने भूतपूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को कैंडिडेट बनाया है वहीं बसपा ने लल्लन सिंह यादव को मौका दिया है.
सनातन पांडेय ने साल 2019 में भी सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था. तब उन्हें 4 लाख 53 हजार 595 वोट मिले थे. हालांकि उस चुनाव में सपा और बसपा का अलायंस था. 2019 में बीजेपी के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त ने जीत हासिल की थी. साल 2019 के चुनाव की बात करें तो इस सीट पर सुभासपा ने भी अपना उम्मीदवार उतारा था. सुभासपा नेता विनोद को 35 हजार 900 वोट मिले थे.
बलिया लोकसभा सीट पर साल 2014 में नीरज शेखर ने सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और उन्हें 2 लाख 20 हजार 324 मत मिले थे. वहीं बीजेपी के भारत सिंह 4 लाख 59 हजार 760 वोट हासिल कर चुनाव जीत गए थे. इस साल अफजाल अंसारी ने कौमी एकता दल से बलिया लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे थे और उन्हें 1 लाख 63 हजार 943 मत मिले थे. वहीं बसपा के वीरेंद्र कुमार पाठक को 1 लाख 41 हजार 684 मत मिले थे. इसके अलावा कांग्रेस की सुधा राय को 13 हजार 51 वोट मिले थे.
इस सीट पर साल 1952 से चुनाव हो रहा है. पहली बार यहां से सोशलिस्ट पार्टी के राम नगीना सिंह ने जीत हासिल की थी. वहीं साल 1957 से साल 1971 तक कांग्रेस के राधा मोहन सिंह, मुरली मनोहर और चंद्रिका प्रसाद सांसद रहे. फिर साल 1977 में चंद्रिका प्रसाद ने जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. फिल साल 1980 में चंद्रशेखर ने जीत हासिल की थी. इसके बाद साल 1984 में कांग्रेस के जगन्नाथ चौधरी ने जीत हासिल की थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

