Ajay Kapoor News: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कानपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तीन बार के विधायक रहे अजय कपूर ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. बीजेपी में शामिल होने के बाद अजय कपूर ने कहा कि आज का दिन पुनर्जन्म की तरह, देश के प्रधानमंत्री मोदी के परिवार में शामिल होकर अभिभूत हूं . BJP में शामिल होने के बाद अजय कपूर का कांग्रेस के साथ 35 साल का सफर खत्म हो गया है.


बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े ने बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी अजय कपूर को शामिल करवाया. उन्होंने कहा  ये एक जोड़ एक ग्यारह हो गया!


BJP में शामिल होने से पहले अजय कपूर ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना इस्तीफा भेजा. उन्होंने लिखा- निवेदन है कि मैं लगातार 35 वर्षों से कांग्रेस पार्टी की निरंतर निस्वार्थ भाव से सेवा करता आ रहा हूं. अब मैं अपने पद एवं पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. आप से अनुरोध है कि आप मेरे इस्तीफे को स्वीकार करने की कृपा करें.



UP BJP Candidate List: वरुण गांधी का टिकट होगा फाइनल या अधर में लटकेगी नैय्या! योगी के मंत्री ने किया बड़ा दावा