'जब तक आप इसका उत्तर सोचेंगे तब तक...' Exit Polls से पहले अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, BJP में मची खलबली
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने Exit Poll 2024 से पहले बड़ा दावा किया है.
UP Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल्स से पहले बड़ा दावा किया है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने दावा किया कि इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस यानी INDIA की सरकार आ रही है.
अखिलेश ने लिखा कि वो पहेली याद है ना जिसमें पूछते थे कि अगर दो डाल की चिड़ियों में से एक चिड़िया इधर डाल पर आ जाए तो इधर दोगुनी हो जाती हैं और अगर इधर की एक चिड़िया उधर चली जाए तो दोनों बराबर हो जाती हैं… जब तक आप इसका उत्तर सोचेंगे तब तक हम बता दें कि भाजपा की हार के लिए यही पहेली ‘जवाब’ बन गई है. अब तक जो मतदाता उनके साथ थे, वो इंडिया गठबंधन की तरफ़ आ गये हैं, जिससे हमारी संख्या दोगुनी हो गयी है और भाजपा की आधी. यही है सच्चा एक्ज़िट पोल. इंडिया गठबंधन की सरकार आ रही है.
बता दें कि यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा है और इस गठबंधन के तहत कांग्रेस 17 सीटों पर चुनावी मैदान में थी. वहीं अब देखना ये है कि यूपी में सपा कांग्रेस गठबंधन को कितना फायदा मिलेगा. वहीं बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन यूपी में 80 सीटों का दावा कर रहा है.
जानें क्या रहा था साल 2019 का रिजल्ट
बता दें कि यूपी में लोकसभा चुनाव 2019 में एनडीए ने 64 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जिसमें बीजेपी ने 62 तो वहीं अपना दल (एस) ने 2 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके साथ ही महागठबंधन (बसपा, सपा, कांग्रेस) ने 78 सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें इन्होंने 15 सीटों पर जीत हासिल की थी. जिसमें से बसपा ने 10 और सपा ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
सातवें फेज की वोटिंग के बीच अखिलेश यादव का बड़ा दावा, बताया कितनी सीटें जीतेगा INDIA!