Lok Sabha Election 2024 UP:  लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में कई सीटों पर तो सियासी तस्वीर साफ हो गई है लेकिन अभी भी इंडिया अलायंस के कई प्रत्याशियों पर असमंजस है. सूत्रों का दावा है कि मेरठ से सपा प्रत्याशी भानू प्रताप सिंह का टिकट कट गया है. लखनऊ में अखिलेश यादव की बैठक में टिकट काटने की घोषणा हुई. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि मेरठ से कौन चुनाव लड़ेगा. 


सूत्रों के अनुसार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे लेकर भानु प्रताप सिंह से बात भी की है. उन्होंने कहा, आप सही से चुनाव नहीं लड़ पा रहें हैं.  क्या किसी दूसरे को लड़ा दूं? इस बात पर भानू प्रताप सिंह खामोश हो गए. इसके बाद अखिलेश ने कहा- अब मैं डिसाइड करूंगा कि मेरठ से कौन लड़ेगा? सूत्रों के अनुसार सपा दलित कोटे से ही किसी दूसरे उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतार सकती है. 


मेरठ से कटा भानु प्रताप सिंह का पत्ता


समाजवादी पार्टी मेरठ से नया प्रत्याशी वैश्य, दलित या मुस्लिम समाज दे सकती है. कल समाजवादी पार्टी कार्यालय में मेरठ लोकसभा को लेकर समीक्षा बैठक थी. मेरठ के सभी नेताओं ने सर्वसम्मति से फैसला सपा अध्यक्ष पर छोड़ा था. माना जा रहा है कि भानु प्रताप सिंह को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिल रही थी, मेरठ से सपा नेता अतुल प्रधान भी सपा अध्यक्ष को इस बारे में जानकारी दे चुके थे. 


मेरठ जनपद के सपा कार्यकर्ता किसी स्थानीय नेता को ही टिकट देने की मांग कर रहे थे, जिसके बाद पार्टी ने इस सीट से प्रत्याशी बदलने का मन बनाया है. इससे पहले गुरुवार सुबह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के बड़े नेताओं की एक बैठक बुलाई थी, जिसमें मेरठ से प्रत्याशी बदलने को लेकर भी चर्चा हुई है. सपा की ओर से जल्द ही मेरठ सीट से किसी नए प्रत्याशी के नाम का एलान हो सकता है. 


UP Lok Sabha Election 2024: Meerut में टीवी के राम के लिए होंगी ये चुनौतियां, जातीय समीकरण साध पाएंगे अरुण गोविल?