Lok Sabha Election 2024: अलीगढ़ लोकसभा चुनाव में समीकरण हर रोज बदलते नजर आ रहे हैं. जहां पहले बसपा ने मुस्लिम प्रत्याशी बनाया था. वहीं अब मुस्लिम प्रत्याशी का टिकट काटकर ब्राह्मण चेहरे पर दांव लगाया है. जिसको लेकर अलीगढ़ के सियासी समीकरण बदल गए हैं. जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा ब्राह्मण चेहरे पर दाब लगाया है. तो वहीं दूसरी ओर समाजवादी और कांग्रेस के गठबंधन द्वारा जाट प्रत्याशी घोषित किया है. लेकिन बसपा के द्वारा पासा पलटते हुए अलीगढ़ में ब्राह्मण कार्ड खेलकर सबको हैरान कर दिया है. 


जहां पहले बसपा ने मुस्लिम प्रत्याशी गुफरान नूर को प्रत्याशी बनाकर चुनाव को हल्का कर दिया था. जिससे सियासत के मंजे हुए खिलाड़ी बसपा को हल्के में लेकर सिर्फ एक पार्टी की जीत के इशारे कर रहे थे. लेकिन बहन जी ने भी उत्तर प्रदेश की हवा को भांपने ने देर नहीं लगाई. जहां पहले ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रदेश सचिव को ओवैसी की पार्टी से लेकर लोकसभा का रास्ता दिखाया. लेकिन जब अलीगढ़ के समीकरण में बदलाव की हवाएं नहीं नजर आईं तो बहन जी ने फिर ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए दिग्गजों के माथे पर सिकन लाकर रख दी.


बसपा ने मुस्लिम के जगह ब्राह्मण प्रत्याशी उतारा
सियासी मैदान में बसपा की ओर से प्रत्याशी भी ऐसा उतारा गया जिसे सियासत के दांव पेच का ज्ञान बखूबी पहले से है. साथ ही सत्ता की कमजोरी भी बसपा प्रत्याशी अपने पास रखता है. वजह है बसपा के प्रत्यासी का खुद भाजपा से जुड़ा हुआ होना बताया गया है.बस यही समीकरण किसी भी दिग्गज को परेशान में ला सकते है.नामांकन के आखिरी घँटों में उचित निर्णय लेकर बसपा के द्वारा मुस्लिम प्रत्याशी का टिकट काटकर ब्राह्मण प्रत्याशी को मैदान में उतार कर सभी की नींद खराब कर दी है. जिससे सियासी समीकरण बदलेंगे और अलीगढ़ का चुनाव दिलचस्प होगा. यहां चुनाव त्रिकोणीय माना जा रहा है.


'सर्व समाज का समर्थन मेरे साथ'
नामांकन करने के उपरांत बसपा प्रत्याशी हितेंद्र उपाध्याय ने कहा की सर्व समाज का समर्थन मेरे साथ है और सर्व समाज के समर्थन से वह प्रचंड मतों से जीत हासिल करेंगे. बसपा प्रत्याशी चढ़ जीरे की छाती पर मोहर लगेगी हाथी पर का नारा देते हुए कहा कि वह आलू की तरह है हर एक सब्जी के साथ मिक्स हो जाएंगे. वहीं बसपा प्रत्याशी को लेकर राजनीति के जानकार अब आंकड़े लगाने पर मजबूर है,वजह है बसपा का अपना फिक्स वोट ज्यादा चुनावों में रहा है, वहीं ब्राह्मण लॉबी के प्रत्यासी से बड़ा खेला होने के फिलहाल कयास लगाए जा रहे है.


ये भी पढे़ं:  रणदीप सिंह सूरजेवाला को हेमा मालिनी ने दिया करारा जवाब, कहा- उन्हें पीएम मोदी से सीखना चाहिए...