Apna Dal Kamerawadi News: उत्तर प्रदेश में कृष्णा पटेल के नेतृत्व वाली अपना दल कमेरावादी ने तीन सीटों पर दावा ठोंक दिया है. अपना कल कमेरावादी ने बुधवार को एक चिट्ठी जारी कर ऐलान किया है कि इंडिया अलायंस के साथ हम इलेक्शन लड़ रहे हैं. अपना कल कमेरावादी ने कहा कि पार्टी मिर्जापुर,फूलपुर और कौशांबी लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी.
हालांकि उसी समाजवादी पार्टी की ओर से भी लिस्ट जारी की गई जिसमें मिर्जापुर से उम्मीदवार उतार दिया गया. हालांकि अब इंडिया अलायंस के तेवर पल्लवी पटेल की पार्टी के आगे नरम पड़ते दिखाई दे रहे हैं.
लोकसभा चुनाव 2024: समाजवादी पार्टी और उसकी सहयोगी अपना दल (के) के बीच मतभेदों पर कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'INDIA गठबंधन में कई पार्टियां शामिल हैं. सभी दल एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और अगर किसी तरह की छोटी-मोटी गलतफहमी या मुद्दा है तो हम चर्चा करेंगे और उसे सुलझा लेंगे.'
Congress Candidate List: यूपी में कांग्रेस की लिस्ट का खत्म होगा इंतजार! इन सीटों पर हो सकता है ऐलान
दीगर है कि इंडिया गठबंधन में शामिल अपना दल (कमेरावादी) ने बागी रूख अख्तियार करते हुए यूपी की तीन लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. इसकी घोषणा खुद पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने की है.
पार्टी ने बुधवार को फूलपुर, मिर्जापुर और कौशांबी लोकसभा सीट से प्रत्याशी उतारने की घोषणा की. अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा कि हम लंबे समय से इंडिया गठबंधन के साथी हैं. इंडिया गठबंधन की हर मीटिंग में हम शामिल रहे हैं. पार्टी ने तीन सीटों पर लड़ने का ऐलान किया है.
अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल समाजवादी पार्टी से विधायक हैं. पल्लवी समाजवादी पार्टी के सिंबल से सिराथू कौशांबी सीट से विधायक हैं. उन्होंने राज्यसभा चुनाव में सपा से बगावत की थी.
उन्होंने पार्टी द्वारा घोषित किए गए उम्मीदवारों पर सवाल उठाते हुए कहा था कि इनमें पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यकों) की अनदेखी की गई है. इसके बाद से ही उनके सुर बगावती रहे और अब उन्होंने सपा से अलग हटकर लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही है.