UP Lok Sabha Chunav 2024: मेरठ से अतुल प्रधान का टिकट कटा, RLD ने बताई वजह, कहा- सपा को नफरत है...
UP Lok Sabha Chunav 2024: मेरठ लोकसभा सीट से Samajwadi Party ने प्रत्याशी बदल दिया है. सपा ने अतुल प्रधान का टिकट काटकर सुनीता वर्मा को प्रत्याशी बनाया है जब पर रालोद ने प्रतिक्रिया दी है.
![UP Lok Sabha Chunav 2024: मेरठ से अतुल प्रधान का टिकट कटा, RLD ने बताई वजह, कहा- सपा को नफरत है... UP lok sabha election 2024 Atul Pradhan ticket canceled from Meerut RLD told the reason UP Lok Sabha Chunav 2024: मेरठ से अतुल प्रधान का टिकट कटा, RLD ने बताई वजह, कहा- सपा को नफरत है...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/25/4d44d9b9f51140057c2b12f52b97ee8e1708875760595878_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी ने मेरठ लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बदल दिया है. पार्टी ने तीसरी बार उम्मीदवार बदला है. पार्टी ने सबसे पहले भानु प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया था. उसके बाद अतुल प्रधान को कैंडिडेट घोषित किया जिन्होंने 3 अप्रैल को नामांकन कर दिया. अब गुरुवार को एक बार फिर सपा ने मेरठ से उम्मीदवार बदल दिया है. सपा ने अब मेरठ की पूर्व मेयर सुनीता वर्मा को प्रत्याशी बनाया है.
सपा के इस फैसले पर राष्ट्रीय लोकदल ने पहली प्रतिक्रिया दी है. रालोद नेता रोहित अग्रवाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अतुल प्रधान की पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा- गुर्जर होने की सजा मिली है आपको, बागपत में जाट होने की. समाजवादी पार्टी को जाट और गुर्जर समाज से खास नफरत है.
इससे पहले रालोद चीफ और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने भी सपा द्वारा प्रत्याशी बदलने के फैसले पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा था- विपक्ष में क़िस्मत वालों को ही कुछ घंटों के लिए लोक सभा प्रत्याशी का टिकट मिलता है! और जिनका टिकट नहीं कटा, उनका नसीब…
इस पूरे मामले पर सपा विधायक अतुल प्रधान ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि "राजनीति में और समाजिक जीवन में कई बार अलग-अलग तरह के मोड़ आते हैं. मैं समझता हूं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने जब ये फैसला लिया तो बहुत कुछ सोचा समझा होगा..शायद इसलिए हमें बुलाकर कहा कि हम पार्टी के पुराने कार्यकर्ता है उन्होंने हमेशा कोशिश की है कि मदद हो..मेरा मानना है यही है कि पार्टी ने जो फैसला किया है उसे स्वीकार करेंगे. उन्होंने बात की और दोनों लोगों की सहमति बनाकर फैसला लिया."
रालोद के सवालों पर जवाब देते हुए अतुल प्रधान ने कहा, "वो विपक्षी दल हैं वो अपनी प्रतिक्रिया दे सकते है..जाहिर है वो हमारी पार्टी के पक्ष में तो होगी नहीं. मैं सबसे यही कहूंगा समय को स्वीकार करना चाहिए. समय पर अलग-अलग परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है. जो प्रत्याशी को तय कर दिया है उसे समर्थन करेंगे."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)