UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच उत्तर प्रदेश स्थित अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के प्रदेश सह समन्वयक विकास अग्रहरि ने भारतीय जनता पार्टी की नेता, केंद्रीय मंत्री और प्रत्याशी स्मृति ईरानी की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा. भाजपा जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र ने विकास अग्रहरि को पार्टी में शामिल किया.
विकास राहुल गांधी का चुनाव प्रचार संभालते थे. जगदीशपुर के रहने वाले विकास अग्रहरि को कांग्रेस ने प्रदेश सह समन्वयक बनाया था. विकास को बुधवार को ही यूपी कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग का प्रदेश सह समन्वयक बनाया गया था. ये मुख्य संगठन नहीं सोशल मीडिया विभाग में थे.