BJP Candidate List: BJP ने बस्ती में इस चेहरे पर लगातार तीसरे बार जताया भरोसा, आंकड़ों में देखिए पिछले चुनावों का हाल
UP BJP Candidate List 2024: भारतीय जनता पार्टी ने बस्ती लोकसभा सीट से तीसरी हरीश द्विवेदी पर भरोसा जताया है, पार्टी ने यूपी की 51 सीटों के लिए शनिवार को प्रत्याशियों की घोषणा की है.
UP Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए शनिवार को प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के 51 उम्मीदवारों का नाम शामिल है. बस्ती लोकसभा सीट से पार्टी ने तीसरी बार हरीश द्विवेदी (Harish Dwivedi) पर भरोसा जताया है. लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने में कुछ ही दिन शेष बचे है, सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी इस बार भी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने के लिए मास्टकर स्ट्रोक खेलने की तैयारी में पूरी तरह से जुट गई है.
भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर बस्ती मौजूदा सांसद हरीश द्विवेदी पर भरोसा जताते हुए तीसरी बार बस्ती लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है. हरीश द्विवेदी साधारण परिवार में 22 अक्टूबर 1973 में जन्में, एमए (M.A) समाज शास्त्र से उन्होंने शिक्षा ग्रहण की है. पिछली लोकसभा चुनाव 2019 में उन्होंने गठबंधन से बसपा प्रत्याशी रामप्रसाद चैधरी को 30354 वोटों के अंतर से हराया था.
पिछले चुनाव में कैसा प्रदर्शन
वर्ष 2019 में मंडी परिसर स्थित मतगणना स्थल पर सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई थी,रुझान सुबह नौ बजे से आने लगे थे. दस बजे पहला परिणाम जारी हुआ तो सांसद हरीश निकटम प्रतिद्वंदी गठबंधन के प्रत्याशी रामप्रसाद चैधरी से महज 36 वोटों से आगे रहे. भाजपा को 14463, गठबंधन को 14427 और कांग्रेस को 1731 वोट मिला था. तीसरे राउंड की गणना में भाजपा की बढ़त 3396 वोटों के साथ चार अंकों में पहुंच गई, दोपहर बारह बजे सूरज सिर पर चढ़ा तो बढ़त का अंतर भी तीन गुना 9675 हो गया,और फिर एक बजे आठवें राउंड की गणना में भाजपा प्रत्याशी का वोट लाख में बदल गया.
उन्हें 114528, गठबंधन को 97817 और कांग्रेस प्रत्याशी राजकिशोर सिंह को 24651 वोट मिला, बढ़त 16711 हो गई,दो बजे फासला 21713 तो अपराह्न तीन बजे 12वें राउंड में 26374,शाम चार बजे 16 वें चक्र की गणना में भाजपा प्रत्याशी दो लाख से ऊपर और गठबंधन दो लाख की सीमा पर पहुंच गया. अंतर 45218 वोटों का हो गया,शाम पांच बजे सूरज ढला तो 19वें राउंड तक बढ़त का अंतर 4054 तक पहुंच गया था,लेकिन इसके बाद जैसे कप्तानगंज,महादेवा और बस्ती सदर विधानसभा की मतगणना समाप्ती की ओर बढ़ी तो अंतर भी कम होता गया.
शाम छह बजे 28वें चक्र की गणना में भाजपा को 400924, गठबंधन को 367801 और कांग्रेस को 72592 वोट मिला, बढ़त का अंतर 40548 से घटकर 33123 पर पहुंच गया, रात करीब साढ़े नौ बजे 39 चक्र की गणना समाप्त हुई तो हरीश द्विवेदी 30354 वोटों से विजयी घोषित हुए. उन्हें 471162, गठबंधन को 440808 और कांग्रेस को 86920 वोट मिला.
ये भई पढ़ें: BJP Candidate List 2024: उत्तराखंड में BJP के फैसले से सभी हैरान, इन उम्मीदवारों का एलान कर सभी को चौंकाया