UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अपने सहयोगी दल निर्बल भारतीय शोषित हमारा आम दल यानी निषाद पार्टी को बड़ा तोहफा दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने भदोही लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से निषाद पार्टी के विधायक को लोकसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट घोषित किया है.


बीजेपी के इस फैसले से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA में संजय निषाद का कद बढ़ गया है. संजय निषाद योगी सरकार में मत्स्य विभाग के मुखिया हैं और वह बीते कई दिनों से यह मांग कर रहे थे कि उनकी पार्टी को कम से कम दो सीटें दी जाएं. हालांकि निषाद यह चाहते थे कि लोकसभा का चुनाव उनकी पार्टी बीजेपी के नहीं बल्कि अपने सिंबल पर लड़े लेकिन बीजेपी ने उनके दो नेताओं को अपने ही चिन्ह पर टिकट दिया है.


BJP ने किसको कितनी सीट दी?
भदोही से पहले संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद को बीजेपी ने संतकबीरनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया था. उसके बाद ही संजय 1 सीट और मांग रहे थे. निषाद पार्टी की ओर से यह भी कहा गया थी कि जो सीटें बीजेपी हार रही है, वही उन्हें दे दी जाएं जिसे वह जीत कर प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी को तोहफा देंगे. सूत्रों का दावा है कि संजय निषाद ने बीजेपी चीफ जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी.


RLD में शामिल हुए मलूक नागर तो समाजवादी पार्टी को कहा- थैंक्स, BSP का भी जताया आभार


भारतीय जनता पार्टी यूपी में 75 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. BJP के दो उम्मीदवार निषाद पार्टी के नेता हैं जो पार्टी के सिंबल पर लड़ेंगे. इसके अलावा राष्ट्रीय लोकदल को दो, अपना दल सोनेलाल को दो, सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी को 1 सीट मिली है.यूपी में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई,  20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान कराए जाएंगे. इसके बाद 4 जून को मतगणना होगी.