BJP Candidate List: टिकट मिलने के बाद सीएम योगी से मिलने पहुंचे BJP सांसद, गोरखनाथ मंदिर में टेका माथा, जताया आभार
कुशीनगर सीट से बीजेपी की दोबारा टिकट मिलने पर सांसद सांसद विजय दुबे गोरखनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे. उन्होंने कहा आज विकास की बड़ी योजनाएं धरातल पर उतर चुकी है.

UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनावी सरगरमियां तेज हो गई है. यूपी में समाजवादी पार्टी के बाद अब सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को 51 नामों की सूची फाइनल कर दी है. लोकसभा चुनाव 2024 में दूसरी बार टिकट पाने के बाद कुशीनगर के सांसद विजय दुबे गोरखनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे. यहां पर उन्होने बाबा गोरखनाथ का आशीर्वाद लिया. इसके साथ ही उन्होंने शीर्ष नेतृत्व, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गोरखनाथ बाबा को प्रणाम करते हैं. इस बीच वे गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ से आशीर्वाद लेने के लिए भी पहुंचे.
गोरखनाथ मंदिर में भाजपा की पहली लिस्ट आने के बाद सांसद विजय दुबे गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. यहां पर उन्होंने भाजपा शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को वो धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि कुशीनगर में 2020 के पहले कुछ नहीं रहा है. सिर्फ भगवान बुद्ध का मंदिर रहा है. आज शीर्ष नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर विकास की बड़ी परियोजनाओं को धरातल पर उतारने में उन्हें भी सफलता मिली.

"पीएम मोदी ने बीमारू देश को अग्रणी पंक्ति में खड़ा किया"
आज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, कृषि विश्वविद्याल, मेडिकल कालेज, फ्लाईओवर, फोरलेन, आवागमन की सुविधा, मैत्रेय परियोजना आ चुकी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीमारू देश को अग्रणी पंक्ति में खड़ा किया और गौरवशाली सम्मान दिलाया. उत्तर प्रदेश बदनाम राज्य से उद्यमियों और व्यापारियों की पहली पसंद बन गया है. इसके बावजूद कोई कमी उनके कुशीनगर में रह गई है, तो उसे पूरा कर पार्टी के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. वे शीर्ष नेतृत्व को इसका विश्वास दिलाते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

