चुनाव हार गई BJP? अखिलेश यादव ने समझाई क्रोनोलॉजी, कहा- 'लोगों ने साथ छोड़ा'
Samajwadi Party के नेता Akhilesh Yadav ने दावा किया है कि BJP लोकसभा चुनाव हार गई है. इस संदर्भ में उन्होंने बड़ा दावा किया है.
![चुनाव हार गई BJP? अखिलेश यादव ने समझाई क्रोनोलॉजी, कहा- 'लोगों ने साथ छोड़ा' up lok sabha election 2024 BJP lost the election Akhilesh Yadav explained the chronology चुनाव हार गई BJP? अखिलेश यादव ने समझाई क्रोनोलॉजी, कहा- 'लोगों ने साथ छोड़ा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/04/5d6a92ccaf2734da3b01a2116b0630691714846617278899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी की हार का घोषणा पत्र जारी करने के बाद अब बीजेपी के हार की क्रोनोलॉजी समझाई है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर सपा प्रमुख ने लिखा- भाजपा की हार की क्रोनोलॉजी-महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार की वजह से सबसे पहले आम जनता ने भाजपा का साथ छोड़ा. फिर संविधान और आरक्षण को ख़त्म करने की साज़िश रचनेवाली भाजपा के ख़िलाफ़ शोषित, दमित, वंचित लोगों ने भाजपा का साथ छोड़ा. फिर किसानों को भी लगा कि जो हमारे ख़िलाफ़ काले क़ानून लाए, जिन्होंने रास्ते में कील-काँटे बिछाए उन किसान-विरोधियों का साथ क्या देना.
'पूँजीपतियों को लगा कि जो घोड़ा जीत नहीं रहा ...'
सपा प्रमुख ने कहा कि फिर युवाओं को भी लगा कि जो नौकरी-रोज़गार को षड्यंत्र रचकर ख़त्म कर रहे हैं, उनको वापस लाकर अपना भविष्य बर्बाद क्यों करना? फिर महिलाओं को भी लगा कि जो मणिपुर, कानपुर देहात, उन्नाव, कर्नाटक और खेल तक में हो रहे नारी के अभूतपूर्व अत्याचार पर नहीं बोल रहे हैं उनपर भरोसा करना, ख़ुद को धोखा देना है.
अखिलेश ने लिखा- फिर पूँजीपतियों को लगा कि जो घोड़ा जीत नहीं रहा उसको दाना-पानी क्यों डाला जाए. फिर मीडिया को लगा कि हारनेवाले के गीत क्यों गाए जाएं
फिर ख़ुद भाजपा को लगा कि जब सब मिलकर हमें हरा रहे हैं, तो जाते-जाते अपनी हार का ढीकरा दूसरों पर डालकर, ऐतिहासिक हार की शर्मिंदगी से कैसे बचा जाए तो वो अपनी नाव में ही छेद करने लगे क्योंकि उन्हें लगा हार का सामना करने से अच्छा डूबना है. सारांश: भाजपा चुनाव हार गयी है.
स्मृति ईरानी की भाषा बोल रहे हैं आचार्य प्रमोद कृष्णम, Congress के बचाव में आई शिवसेना UBT
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)