UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. पार्टी जीत दर्ज करने के लिए अपने स्टार प्रचारक को चुनावी मैदान में प्रचार करने के लिए उतार चुके हैं. बीजेपी की तरफ से पीएम मोदी से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चुनाव प्रचार अभियान में हिस्सा ले रहे हैं और जनता को संबोधित कर रहे हैं. तो वहीं बीजेपी यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए सपा को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को चुनावी रण में घेरने के लिए अपनी रणनीति तैयार कर चुकी है. 


लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव को पटखनी देने के लिए बीजेपी की तरफ से एक मेगा प्लान तैयार किया गया है. इसके रणनीति के तहत सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव जहां-जहां चुनाव प्रचार करने जाएंगे, वहां बीजेपी का एक बड़ा नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. इसी रणनीति के तहत आज यानी मंगलवार (2 अप्रैल) को बीजेपी नेता सुब्रत पाठक ने कन्नौज में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.


अखिलेश यादव के लिए बीजेपी ने बनाया प्लान


बीजेपी सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव तो मैनपुरी में घेर कर रखने का प्लान बना रही है. बीजेपी अखिलेश यादव को मैनपुरी से बाहर नहीं निकलने देने की रणनीति पर काम कर रही है. सूत्रों के हवाले से मैनपुरी में बीजेपी के दिग्गज नेताओं का मैनपुरी में कार्यक्रम होने वाला है. यहां बीजेपी अपनी पूरी ताकत लगा रही है और अखिलेश यादव को मैनपुरी के अंदर की समेट कर रख देना चाहती है, जिसके लिए पार्टी की तरफ से काम करना शुरू कर दिया गया है.   


सुब्रत पाठक ने की कन्नौज की जनता से की मुलाकात


सुब्रत पाठक 1 अप्रैल को कन्नौज पहुंचे थे, जिसके बाद उन्होंने एक्स पर लिखा कि आज बिधूना विधानसभा अंतर्गत जे.टी गेस्ट हाउस में आयोजित विधानसभा बैठक में जाकर विधानसभा और पांच मंडलों के पदाधिकारियों से मिला और बूथ स्तर के सभी कार्यकर्ताओं तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास किया. उन्होंने आगे लिखा कि आज के संवाद में सोच, संकल्प और समर्थन के साथ कन्नौज की विकास नीतियों के प्रति गहराई से चिंतन भी हुआ. 


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: वोटिंग से पहले यूपी में एक्टिव हुए अमित शाह, इन नेताओं के साथ होगी बैठक