UP News: उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीट पर जीत के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी यूपी में मिशन-80 के तहत पूरी तैयारी कर रही है और प्रदेश की 80 सीटों पर जीत का दावा कर रही है. हालांकि बीजेपी को इस दावे को पूरा करने के लिए यूपी की एक ऐसी सीट भी जीतनी होगी जहां पर बीजेपी को अभी तक जीत नहीं मिली है. इस सीट पर समजावादी पार्टी का दबदबा रहा है और यह सीट यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट है.
मैनपुरी लोकसभा सीट पर है सपा का कब्जा
मैनपुरी लोकसभा सीट से इस समय सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव सांसद है. डिंपल यादव सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव में जीती थीं. डिंपल यादव ने बीजेपी के उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य को मैनपुरी उपचुनाव में हराया था. इतना ही नहीं इस सीट पर सपा ने सभी उपचुनाव में जीत दर्ज की है. मैनपुरी में पांच विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं जिसमें मैनपुर, भोंगांव, किशनी, करहल और जसवंतनगर. जिसमें से तीन सीटों पर सपा और दो सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.
जानें क्या रहा है अब तक मैनपुरी लोकसभा का रिजल्ट
साल 1952 में कांग्रेस की बादशाह गुप्ता जीते
साल 1957 में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के बंसी दास धनगर जीते
साल 1962 में बादशाह गुप्ता जीते
साल 1967-71 में कांग्रेस के महाराज सिंह लगातार जीते
साल 1977 और 1980 में जनता पार्टी के रघुनाथ सिंह वर्मा जीते
साल 1984 में कांग्रेस के बलराम सिंह यादव जीते
साल 1989 और 1991 में उदय प्रताप सिंह जनता दल व जनता पार्टी के टिकट पर जीते
फिर साल 1996 में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने सपा के टिकट पर इस सीट से चुनाव लड़ा. इसके बाद से इस सीट पर अभी तक सपा को शिकस्त नहीं मिली है,
साल 1996 में सपा के मुलायम सिंह यादव जीते
साल 1998 में सपा के बलराम सिंह यादव जीते
साल 2004 में मुलायम सिंह यादव जीते
साल 2004 उपचुनाव में सपा के धर्मेंद्र यादव जीते
साल 2009 और 2014 में सपा के मुलायम सिंह यादव जीते
इसके बाद 2014 उपचुनाव में सपा के तेज प्रताप सिंह यादव जीते
साल 2019 में सपा के मुलायम सिंह यादव जीते
साल 2022 उपचुनाव में डिंपल यादव जीते