UP Lok Sabha Election Results: अभिनेता-अभिनेत्री में किसका होगा मंगल, आज होगा फैसला, NDA और INDIA में मुकाबला
UP Lok Sabha Election Results 2024: गोरखपुर लोकसभा में 5 विधानसभा गोरखपुर शहर, कैम्पियरगंज, पिपराइच, सहजनवां और गोरखपुर ग्रामीण है. जबकि बांसगांव लोकसभा सीट के अंतर्गत भी पांच सीट है.
Lok Sabha Election Result 2024: यूपी के गोरखपुर के चुनावी रण में अभिनेता और अभिनेत्री के बीच कड़ा मुकाबला है. इसमें किसकी जीत होगी और किसका मंगल होगा, इसका फैसला मंगलवार 4 जून को ये फैसला हो जाएगा. यूपी के गोरखपुर में दो लोकसभा सीटों गोरखपुर सदर और बांसगांव लोकसभा सीट के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच मतगणना को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए अधिकारियों ने कमर कस ली है. गोरखपुर में भाजपा सांसद व अभिनेता रविकिशन और इंडिया गठबंधन की सपा से प्रत्याशी अभिनेत्री काजल निषाद ने जीत के लिए खूब मेहनत की है. बांसगांव में जहां भाजपा से कमलेश पासवान चुनाव लड़े हैं, तो वहीं इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के टिकट पर पूर्व मंत्री सदल प्रसाद मैदान में हैं.
गोरखपुर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना मंगलवार 4 जून को होनी है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. गोरखपुर सदर लोकसभा में 5 विधानसभा गोरखपुर शहर, कैम्पियरगंज, पिपराइच, सहजनवां और गोरखपुर ग्रामीण है. तो वहीं बांसगांव (सुरक्षित) लोकसभा सीट पर बांसगांव, चौरीचौरा, चिल्लूपार, रुद्रपुर औश्र बरहज विधानसभा की गिनती होनी है. गोरखपुर सदर लोकसभा सीट पर 54.93 प्रतिशत और बांसगांव लोकसभा सीट पर 51.79 प्रतिशत मतदान हुआ है.
गोरखपुर में 14 टेबल पर गिनती
पहले बैलेट पेपर प्रक्रिया प्रारंभ होगी. उसके बाद सर्विस वोटर और स्कैनिंग करने का काम किया जाएगा. गोरखपुर सदर लोकसभा सीट पर 1853 और बांसगांव में 1810 बैलेट पेपर की गिनती होनी है. सर्विस वोटरों के बैलेट इसमें नहीं जोड़े गए हैं. गोरखपुर में कुल 14 टेबल बनाए गए हैं. जहां पर 22 से लेकर 36 चक्र की मतगणना होगी. उसको लेकर तैयारी पूरी हो गई है. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय भवन में गोरखपुर सदर लोकसभा क्षेत्र की मतगणना होगी. बांसगांव लोकसभा क्षेत्र की कला संकाय भवन में मतगणना होगी. ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था तीन चरणों में लगाई गई है और पूरी जांच के बाद ही मतगणना के कार्य में लगे कर्मचारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अंदर भेजा जाएगा.
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में मतगणना के लिए 832 मतगणना कर्मचारियों को सोमवार को बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह और एनेक्सी सभागार में ट्रेनिंग दी गई. ईवीएम मतगणना कर्मचारियों को बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह और पोस्टल बैलेट पेपर मतगणना कर्मचारियों को एनेक्सी सभागार में प्रेक्षक के सामने ट्रेनिंग दी गई. ट्रेनिंग प्राप्त किए हुए कर्मचारी दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के बैडमिंटन हॉल, वाणिज्य संकाय, दीक्षा भवन, कला संकाय भवन में मतगणना में भाग लेंगे.
विधानसभावार होगी गिनती
बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में 684 अधिकारियों-कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई. ये अधिकारी-कर्मचारी ईवीएम से मतगणना करेंगे. इन्हें प्रेक्षक आर. मेनका, सहायक कार्मिक अधिकारी/जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा, परियोजना निदेशक/ पीडी अनिल सिंह, डीसी मनरेगा सौरभ श्रीवास्तव, बचत अधिकारी बृजेश यादव, डीआईओएस अमरकांत सिंह की देखरेख में ट्रेनिंग दी गई.
पोस्टल-बैलेट की गणना करने के लिए 148 कर्मचारियों की ट्रेनिंग एनेक्सी सभागार में पूरी हुई. मतगणना के लिए विधानसभावार 14-14 टेबल लगाए जाएंगे. तीन टेबल रिजर्व लगाए जाएंगे. दो टेबल आरओ के पास लगेंगे. ईवीएम मतगणना के लिए 171 गणना सुपरवाइजर, 171 गणना सदस्य, 171 माइक्रो आब्जर्वर, 171 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लगाए गए हैं.
काउंटिंग एजेंट रहेंगे मौजूद
पोस्टल-बैलेट मतगणना के लिए 37 पार्टियां लगाई गई हैं. प्रत्येक पार्टी में चार-चार कर्मचारी मतगणना करेंगे. गोरखपुर सदर लोकसभा और बांसगांव लोकसभा के साथ संतकबीरनगर लोकसभा के खजनी विधानसभा आरओ के पास चार-चार पार्टियां तैनात रहेंगी. मतगणना सबसे कम 28 राउंड और सबसे अधिक 34 राउंड में किया जाएगा. पहले सुबह 8 बजे बैलेट पेपर की गिनती शुरू होगी. इसके बाद ईवीएम की गिनती होगी. मतगणना ड्यूटी पर लगे सभी अधिकारी और कर्मचारियों को सुबह 6 बजे दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए पहुंचना है.
गोरखपुर सदर, बांसगांव और संतकबीरनगर लोक सभा के खजनी विधानसभा के मतगणना एजेंट मौजूद रहेंगे. प्रत्येक टेबल पर प्रत्येक प्रत्याशी का एक मतगणना एजेंट मौजूद रहेगा. कोई भी मतगणना एजेंट या मतगणना कर्मचारी मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मतगणना स्थल पर नहीं ले जा सकता है. इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा. सुबह 10 बजे से रुझान आना प्रारंभ हो जाएगा. दोपहर 2 से 3 बजे तक मतगणना समाप्त होने की संभावना है. मतगणना समाप्त होने के बाद निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णा करुणेश विजयी प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र देंगे.