Dinesh Lal Yadav Nirahua News:  भाजपा 2024 में होने वाले आगामी लोक सभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ जीतकर केंद्र में सरकार बनाने के हैट्रिक के मिशन को साकार करने में जुटी हुई है. भाजपा के इस मिशन से मतदाताओं को कनेक्ट करने के लिए पार्टी ने फिल्म अभिनेता, गायक और आजमगढ़ से पार्टी सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' के 2024 लोक सभा चुनाव को लेकर गाए एक गीत को शनिवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया.


बीजेपी सांसद ने ये गाना खुद ही गाया है. इसमें एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने दावा किया गया है तो वहीं विपक्ष पर भी ईवीएम का रोना रोने का आरोप लगाया गया. निरहुआ ने इस गाने में दावा कि  बीजेपी 400 सीट जीतकर सरकार बनाएगी और ये लहर नहीं बल्कि ललकार है कि 24 में पीएम मोदी ही आएंगे. निरहुआ ने इस गाने में मोदी सरकार की फ़्री राशन, सबका साथ सबका विकास, बिजली, पानी और आवास योजना का भी जिक्र किया है. 


बीजेपी ने शेयर किया निरहुआ का गाना


दिनेश लाल निरहुआ के इस गाने को भाजपा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए कहा, "आजमगढ़ से सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' का ये जोशीला गीत सुनिए और आप भी कहिए... 2024 में फिर मोदी ही आएंगे." उत्तर प्रदेश और बिहार में लोकप्रिय भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने अपने इस गाने में 2024 के लोक सभा चुनाव में 400 सीटों के साथ एक बार फिर से मोदी सरकार बनने का दावा करते हुए मोदी सरकार की तमाम उपलब्धियां को भी गिनाया है.



गायक, अभिनेता और सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने इस गाने में अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर, नई संसद, जी-20 सम्मेलन और भारत की तेज गति से बढ़ रही अर्थव्यवस्था सहित मोदी सरकार की कई उपलब्धियां का जिक्र करते हुए विपक्षी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा है . इसके साथ ही इस गाने में विपक्षी दलों के बचे-खुचे किले के भी ढहने का दावा करते हुए मोदी सरकार के हैट्रिक लगाने और '2024 में फिर से मोदी ही आएंगे' की बात कही गई है. 


UP Politics: योगी के मंत्री ने स्वामी प्रसाद मौर्य को बताया 'भाड़े का पहलवान', बोले- 'साफ हो जाएगी सपा..'