Ajay Rai News: सोशल मीडिया पर एक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को भारतीय जनता पार्टी में जाने की चर्चाएं पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग हैंडल से पोस्ट हो रही हैं. इन चर्चाओं को लोगों ने इसको यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय से जोड़कर देखा जिसमें कहा गया कि अजय राय को भारतीय जनता पार्टी, अपनी पार्टी में शामिल कराना चाहती है और उनका उत्तर प्रदेश की गाजीपुर या बलिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहती है.


इन चर्चाओं के बीच यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष ने आज सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि मैं फिर कहूंगा भाजपा के लोग भ्रम में ना रहे. काशी में लड़ाई "चौकस होगी" और "चौचक होगी" .  अजय  राय ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोगों राजनीतिक चरित्र और सामाजिक चरित्र पर कुठाराघात करने का काम करती है. उन्होंने कहा कि हम सब कांग्रेस के कार्यकर्ता है और कांग्रेस के कार्यकर्ता के रूप में काम करते रहेंगे . कांग्रेस पार्टी ने हमें जो सम्मान दिया है उसका कर्ज कभी भी नहीं उतार सकते हैं. भाजपा डरी हुई है कि 2024 में क्या होने जा रहा है और इसलिए अफवाह फैलाने का काम कर रही है. 



UP Lok Sabha Election: पीएम मोदी ने सीएम योगी को नहीं दोहराने दी मेरठ की रैली में हुई गलती, खुद दिखाया 'सही' रास्ता, Video Viral


सोशल मीडिया पर चल रहा ये दावा
बता दें कि पिछले एक से डेढ़ महीने से सोशल मीडिया के अलग-अलग अकाउंट से एक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के दूसरे पार्टी में जाने की चर्चाएं पोस्ट हो रही हैं. जिसको लेकर इस बात की कयास लगाए गए कि ये चर्चा कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के भारतीय जनता पार्टी में जाने की हो रही है. अलग-अलग सूत्रों ने इस बात का दावा किया कि अजय राय को भारतीय जनता पार्टी गाजीपुर से अफजाल अंसारी के सामने लड़ना चाहती है.


इसके पीछे भाजपा का तर्क यह है कि जिस तरीके से मुख्तार अंसारी और अजय राय के बीच में पुरानी अदावत थी और अजय राय के बड़े भाई अवधेश राय की हत्या का मामला भी मुख्तार अंसारी के ऊपर था उस लिहाज से अजय राय को गाजीपुर से लड़ाकर पार्टी को उस सीट पर बढ़त मिल सकती है.