UP Lok Sabha Election 2024: बसपा सुप्रीमो ने चंद्रशेखर पर साधा निशाना, कहा- बिकाऊ किस्म के लोग...
UP Lok Sabha Election 2024: बसपा सुप्रीमो मायावती चंद्रशेखर पर बुरी तरह से भड़क गईं हैं. उन्होंने बिजनौर की चुनावी सभा में आजाद समाज पार्टी के नेता पर जमकर बोला है.
UP Lok Sabha Election 2024: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने नगीना लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर पर बड़ा हमला बोला है. बिजनौर में बसपा सुप्रीमो मायावती मंच से चद्रशेखर आज़ाद पर भड़क गईं. पूर्व सीएम ने कहा कि बसपा को छोटे दल हराने की साजिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टी व बिकाऊ किस्म के लोग उम्मीदवार को हराने में जुटे है. छोटे दल दलित वोटो की सेंधमारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि छोटे दल का मक़सद चुनाव जीतना नही बल्कि दूसरी जाति को फायदा पहुँचाना है. मंच से माया ने बिन नाम लिए चन्द्रशेखर पर तंज कसा.
मायावती नगीना (सुरक्षित) लोकसभा सीट से दलित वोट के बिखराव से घबरा गई हैं. नगीना लोकसभा सीट पर चन्द्रशेखर आज़ाद की वजह से हॉट सीट बन गई है.
बिजनौर लोकसभा संसदीय क्षेत्र नुमाइश मैदान में मायावती की चुनावी जनसभा हुई.
आकाश आनंद भी भड़के
इससे पहले बसपा सुप्रीमो के भतीजे आकाश आनंद ने चंद्रशेखर पर कहा था कि 'अगर कोई दो सीटों के लिए जाकर आंसू टपकाएगा या कंप्रोमाइज होने का काम करेगा तो वह कैसे बहुजन की आवाज उठाएगा? आकाश आनंद ने चंद्रशेखर पर कहा था कि हम जो देख पा रहे हैं उस हिसाब से वह समाज के लिए काम नहीं कर रहे हैं. वो कंप्रोमाइज कर रहे हैं.'
एबीपी न्यूज़ से बातचीत में चंद्रशेखर आजाद पर आकाश आनंद ने कहा था कि, 'आप गए थे, इंडी अलायंस में पार्टनर बनने. आप गए थे सबके दरवाजे खटखटाने... हमें 1-2 सीट दे दीजिए. बसपा ने हमेशा अपनी शर्तों पर काम किया है.
बता दें चंद्रशेखर, आजाद समाज पार्टी के टिकट पर नगीना लोकसभा सीट से उम्मीदवार है. बीते दिनों केंद्र ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा भी दी थी.
Lok Sabha Election 2024: क्या कांग्रेस के खिलाफ उम्मीदवार उतारेगी सपा? ये सीट बनी मुसीबत