UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राज्य के अमरोहा में लोकसभा चुनाव के लिए जनसभा की. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि अगर आगामी चुनाव में कांग्रेस जीतती है तो देश में शरिया कानून लागू हो जाएगा. अमरोहा में सीएम ने कहा- कांग्रेस के घोषणापत्र में कहा गया है कि सरकार बनने पर शरिया कानून लागू कर देंगे. देश संविधान से चलेगा या शरियत से? हालांकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 48 पन्नों के घोषणा पत्र में शरिया शब्द या या ऐसे किसी वादे का जिक्र नहीं है.


अमरोहा में सीएम योगी ने कहा- अब तो कहीं जोर से पटाके का धमाका होता है तो पाकिस्तान सफाई देता है क्योंकि पता है कि उसे लेने के देने पड़ जाएंगे. यह सब मोदी जी के कारण हो रहा है. सीएम ने कहा इन बेशर्मों की हालत देखिए एक तरफ आपकी संपत्ति पर इनकी कृदष्टि है. तो दूसरी तरफ माफिया और अपराधियों को अपने गले का हार बनाकर के कैसे उनके नाम पर फातिहा पढ़ रहे हैं, आपने देखा होगा.


Lok Sabha Election 2024: कन्नौज से अखिलेश यादव क्यों नहीं लड़ रहे चुनाव? सामने आई बड़ी वजह, बढ़ सकती है योगी सरकार की मुसीबत


दानिश अली पर सीएम योगी का जुबानी हमला
सीएम ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने गरीबी हटाओं का नारा दिया था और पोता भी तोते की तरह गरीबी हटाओ की बात कर रहा है. कैसे हटाएंगे?, कह रहे हैं कि जिसकी संपत्ति होगी उसे हड़प लेंगे और दूसरो में बांट देंगे. यह बंदरबांट करेंगे.


सीएम ने कहा कि आपका एक-एक वोट कर्फ्यू से मुक्ति और कांवड़ यात्रा को ले चलने की गारंटी भी दे देता है. दानिश अली का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि पिछली बार धोखा हुआ अमरोहा में और जिस व्यक्ति को आपने चुना है वो देश की संसद में भारत माता की जय नहीं बोलता है. क्या भारत माता की जय नहीं बोलने वाले को वोट देना चाहिए? रहेंगे भारत में, खाएंगे भारत में और भारत माता की जय-जयकार नहीं करेंगे, यह कैसे चल सकता है?


बता दें यूपी में दूसरे चरण के मतदान के लिए बुधवार को प्रचार थम जाएगा. राज्य की अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में 26 अप्रैल को मतदान होना है.