(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hema Malini पर रणदीप सुरजेवाला की टिप्पणी पर सीएम योगी ने दी प्रतिक्रिया, कहा-अपने लिए गड्ढा खोद रहे
UP News: Congress नेता Randeep Singh Surjewala ने Hema Malini पर कथित विवादित टिप्पणी की है. इस पर सीएम योगी ने हेमा मालिनी के नामांकन के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रतिक्रिया दी है.
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन था. वहीं यूपी में कुल आठ सीटों पर नामांकन का आखिरी दिन था. कई राजनीतिक पार्टियों ने आज नामांकन दाखिल किया. वहीं मथुरा से सांसद हेमामालिनी ने भी नामांकन दाखिल कर दिया. हेमा मालिनी के नामांकन में सीएम योगी मथुरा पहुंचे थे. सीएम योगी ने नामांकन के पहले वहां एक जनसभा को भी संबोधित किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी हेमा मालिनी पर कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है. मथुरा में हेमा मालिनी के नामांकन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्ष के लोगों को यहां से प्रत्याशी नहीं मिल रहा है. तो वो खीज गए हैं. इसलिए अब भारत की मातृशक्ति के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करके आधी आबादी का अपमान कर रहे है. अगर आधी आबादी का अपमान करोगे तो पूरा भारतवर्ष ऐसा सबक सिखाएगा कि आगे राजनीति नहीं कर सकोगे.
क्या बोले सीएम योगी
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस, बसपा, सपा ने कभी यहां की सुध नहीं ली. हेमा मालिनी के आने के बाद यहां तीर्थ स्थल बने. कृष्ण जन्मभूमि और मस्जिद विवाद पर अदालत के फैसले का इंतजार करेंगे.अयोध्या में हमने 500 साल तक इंतजार किया, यहां भी करेंगे. सरकार का पूरा फोकस ब्रज में है. यहां सब कुछ होगा. अयोध्या में रामलला विराजमान हो गए, काशी का काम भी हो गया है, अब मथुरा के काम को भी विकास की गति देना है.
सीएम ने कहा कि लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी है लेकिन व्यक्तिगत टिप्पणी स्वीकार नहीं. विचारों से सहमति असहमति हो सकती है लेकिन हम कला, संस्कृति को टारगेट नहीं कर सकते और अगर कोई कर रहा है तो अपने लिए गड्ढा खोद रहा है. मथुरा की धरती तो कला की धरती रही है.
ये भी पढ़ें: पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी आयकर अधिकारी, वाहन चेकिंग के दौरान नकली आईडी दिखाने पर हुआ गिरफ्तार