UP Lok Sabha Elections 2024: पश्चिमी यूपी में सहारनपुर लोकसभा महत्वपूर्ण सीटों में से एक है.इस सीट पर पूरे देश की नजरें टिकीं रहती हैं. गठबंधन में ये सीट कांग्रेस के खाते गई है. सपा-कांग्रेस अलायंस ने इमरान मसूद यहां से प्रत्याशी बनाया है. इमरान मसूद की गिनती पश्चिमी यूपी के कद्दावर नेताओं में होती है. मुस्लिम वोटों पर उनकी पकड़ मजबूत मानी जाती है. बहुजन समाज पार्टी ने जब उनको पार्टी से रास्ता दिखाया तो कुछ महीने पहले वो फिर से अपने घर कांग्रेस में वापसकी कर गए. 


सहारनपुर से सपा-कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने कहा कि मैंने तो हमेशा कहा है राम आस्था का विषय हैं, राम राजनीति की चर्चा का विषय नहीं हैं. राम नारा नहीं विश्वास है, यह भौतिकता की नहीं मन की प्यास है. राम नहीं मिलेंगे मंदिर के फेरों में, राम मिलेंगे शबरी के झूठे बेरों में. राम मिले हैं सीता की पावनता को, राम मिले हैं अंगद वाले पांवों को. राम मिलेंगे मर्यादा से जीने में, राम मिलेंगे हनुमान जी के सीने में. तो राम को तो जहां ढूंढ रहे हो वहां राम नहीं मिलने वाले राम तो मन में मिलेंगे.


''राम मन में मिल जाएंगे''


इमरान मसूद ने कहा कि मर्यादित आचरण करोगे तो राम मन में मिल जाएंगे. अच्छे कर्म करोगे तो राम घर पर स्वयं आ जाएंगे. राम को कोई लाता नहीं है और ना ही कोई ला सकता है, देश राम का है. राम किसी एक विचारधारा के लोगों के नहीं है राम सबके हैं. बीजेपी राम को लाई है, इसको लेकर इमरान मसूद ने कहा कि इतना अहंकार किस बात का है. भगवान को लाने वाला कौन हो गया. भगवान तो सबको बनाने वाले हैं.


''बसपा पर चर्चा करना बेकार''


इमरान मसूद ने कहा कि लड़ाई दो विचारधाराओं की है. एक तो वह विचारधारा जो देश के अंदर संविधान को खत्म करना चाहती है, एक तरफ वह विचारधारा है, जो देश का संविधान बचाना चाहती है. देश के नौजवान को रोजगार देना चाहती है, लोकतंत्र की रक्षा करना चाहती है, महिलाओं का जो रसोई चलाना मुश्किल हो गया है. उनको गारंटी देना चाहती है. उनकी रसोई चलेगी. एक तरफ वह लोग हैं जो जीएसटी और ईडी की मदद से वोट हासिल करना चाहते हैं. हम वह तमाम चीजों को छोड़कर के लोगों को राहत देने का काम करेंगे. बसपा और बीजेपी की सहयोगी पार्टी है, बसपा के बारे में चर्चा करना बेकार का विषय है.


ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: 'यूपी में बमबाजी नहीं, हर-हर बम-बम होगा'- सीएम योगी