UP Lok Sabha Election 2024 Date Highlights: लोकसभा चुनाव तारीखों का ऐलान, यूपी में सात चरणों में होंगे मतदान, जानें कब-कब होगी वोटिंग
Lok Sabha Election 2024 Date Highlights: लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. यूपी में सात चरणों में लोकसभा के चुनाव होंगे.
LIVE
Background
UP Lok Sabha Election 2024 Date Highlights: निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा शनिवार को दोपहर करीब तीन बजे कर दिया. इससे पहले निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए शनिवार को दोपहर तीन बजे एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.
लोकसभा चुना के साथ ही उत्तर प्रदेश में चार विधानसभा की सीटों पर उपचुनाव का एलान होने की संभावना है. इसमें लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट, दुद्धी विधानसभा, ददरौली विधानसभा और गैसड़ी विधानसभा सीट शामिल है. मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नयी लोकसभा का गठन उससे पहले होना है.
आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभाओं का कार्यकाल जून में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है. पिछली बार लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की गयी थी और 11 अप्रैल से सात चरणों में मतदान हुआ था. मतगणना 23 मई को हुई थी. पिछले बार की तरह इस बार भी देश में सात चरणों में चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है.
निर्वाचन आयोग ने 2014 में भी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए संवाददाता सम्मेलन बुलाए जाने की सूचना एक दिन पहले दी थी. संवाददाता सम्मेलन के लिए पत्रकारों को एक दिन पहले शाम को निमंत्रण भेजा गया था. आगामी चुनावों में 12 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर करीब 97 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं.
पिछले संसदीय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 303 सीटें जीती थी जबकि कांग्रेस को 52 सीट मिली थीं. वह लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद हासिल करने के लिए पर्याप्त संख्या बल नहीं जुटा पायी थी. आगामी संसदीय चुनाव को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) के लिए ‘करो या मरो’ के मुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है.
सपा ने जारी की कैंडिडेट्स की नई लिस्ट
सपा ने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी की है. सपा ने गौतमबुद्ध नगर से डॉ. महेंद्र नागर, मिश्रिख से मनोज कुमार राजवंशी, सुल्तानपुर से भीम निषाद, इटावा से जितेंद्र दोहरे, जालौन से नारायण दास अहिरवार और आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया है.
सीएम धामी ने दी प्रतिक्रिया
लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्र पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "उत्तराखंड में सभी तैयारियां पूरी हैं... हमारे उत्तराखंड से प्रधानमंत्री मोदी का बहुत लगाव है... एक गिलहरी ने जैसे रामसेतू बनाने में अपना योगदान दिया था उसी तरह से हमारे प्रधानमंत्री मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए और उनके विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए पांच की पांच सीटें भाजपा भारी बहुमत से जीतेगी।"
यूपी के पहले फेज में इन 8 सीटों पर मतदान
यूपी में फेज 1 के लिए 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव कराए जाएंगे.
1. सहारनपुर
2. कैराना
3. मुजफ्फरनगर
4. बिजनौर
5. नगीना
6. मुरादाबाद
7. रामपुर
8. पीलीभीत
पांचवें चरण में यूपी की इन सीटों पर होगा मतदान
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को 14 सीटों पर मतदान होगा. यहां देखें पूरी लिस्ट
मोहनलालगंज
लखनऊ
राय बरेली
अमेठी
जालौन
झांसी
हमीरपुर
बांदा
फतेहपुर
कौशांबी
बाराबंकी
फैजाबाद
कैसरगंज
गोंडा
यूपी की 14 सीटों पर छठें चरण में मतदान
यूपी में 25 मई को छठें चरण में मतदान कराया जाएगा. यहां देखें उन सीटों की लिस्ट जहां पांचवें चरण में मतदान होगा.
सुल्तानपुर
प्रतापगढ़
फूलपुर
इलाहाबाद
अंबेडकर नगर
श्रावस्ती
डुमरियागंज
बस्ती
संत कबीर नगर
लालगंज
आज़मगढ़
जौनपुर
मछलीशहर
भदोही