UP Lok Sabha Election 2024 Date Highlights: लोकसभा चुनाव तारीखों का ऐलान, यूपी में सात चरणों में होंगे मतदान, जानें कब-कब होगी वोटिंग

Lok Sabha Election 2024 Date Highlights: लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. यूपी में सात चरणों में लोकसभा के चुनाव होंगे.

एबीपी लाइव Last Updated: 16 Mar 2024 06:06 PM
सपा ने जारी की कैंडिडेट्स की नई लिस्ट

सपा ने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी की है. सपा ने गौतमबुद्ध नगर से डॉ. महेंद्र नागर, मिश्रिख से मनोज कुमार राजवंशी, सुल्तानपुर से भीम निषाद, इटावा से जितेंद्र दोहरे, जालौन से नारायण दास अहिरवार और आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया है.

सीएम धामी ने दी प्रतिक्रिया

 लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा पर  उत्तराखंड के मुख्यमंत्र पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "उत्तराखंड में सभी तैयारियां पूरी हैं... हमारे उत्तराखंड से प्रधानमंत्री मोदी का बहुत लगाव है... एक गिलहरी ने जैसे रामसेतू बनाने में अपना योगदान दिया था उसी तरह से हमारे प्रधानमंत्री मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए और उनके विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए पांच की पांच सीटें भाजपा भारी बहुमत से जीतेगी।"

यूपी के पहले फेज में इन 8 सीटों पर मतदान

यूपी में फेज 1 के लिए 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव कराए जाएंगे. 
1. सहारनपुर
2. कैराना
3. मुजफ्फरनगर
4. बिजनौर
5. नगीना
6. मुरादाबाद
7. रामपुर
8. पीलीभीत

पांचवें चरण में यूपी की इन सीटों पर होगा मतदान

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में  20 मई को 14 सीटों पर मतदान होगा. यहां देखें पूरी लिस्ट

मोहनलालगंज
लखनऊ
राय बरेली
अमेठी 
जालौन
झांसी
हमीरपुर
बांदा
फतेहपुर
कौशांबी
बाराबंकी
फैजाबाद
कैसरगंज
गोंडा

यूपी की 14 सीटों पर छठें चरण में मतदान

यूपी में 25 मई को छठें चरण में मतदान कराया जाएगा. यहां देखें उन सीटों की लिस्ट जहां पांचवें चरण में मतदान होगा.


सुल्तानपुर
प्रतापगढ़
फूलपुर
इलाहाबाद
अंबेडकर नगर
श्रावस्ती
डुमरियागंज 
बस्ती
संत कबीर नगर
लालगंज
आज़मगढ़
जौनपुर
मछलीशहर
भदोही

सातवें चरण में यूपी की इन सीटों पर होगा मतदान

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में यूपी में 1 जून को मतदान होगा. यहां देखें पूरी लिस्ट 


महाराजगंज
गोरखपुर
कुशीनगर
देवरिया
बांसगांव
घोसी
सलेमपुर
बलिया
गाजीपुर
चंदौली
बनारस
मिर्जापुर
रॉबर्ट्सगंज

चौथे चरण में इन सीटों पर होंगे मतदान

चौथे चरण में शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर ,अकबरपुर और बहराइच में मतदान होंगे. चौथे चरण के लिए 18 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी. वहीं 25 अप्रैल तक नामांकन होंगे. इसके अलावा 26 अप्रैल को पर्चों की जांच होगी. इसके अलावा 29 अप्रैल तक  नामांकन वापस लिया जा सकता है. वहीं 13 मई को मतदान होगा. 

सीएम योगी ने दी प्रतिक्रिया

चुनाव के ऐलान के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में आज से प्रारंभ हो रहे 'महापर्व' आम चुनाव में आप सभी मतदाताओं का हार्दिक अभिनन्दन. पीएम नरेंद्र मोदी के संकल्पों से समवेत होते हुए आज पूरे देश में जन गण का मन #PhirEkBaarModiSarkar की गूंज से ओतप्रोत है. जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से 'अबकी बार NDA 400 पार' के संकल्प की सिद्धि अवश्य प्राप्त होगी. प सभी मतदाता इस महायज्ञ में 'मतदान' रूपी आहुति देकर इसे सफल बनाएं. भारत माता की जय!

यूपी के तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग

यूपी के तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होंगे. इससे पहले 12 अप्रैल को इन सीटों के लिए अधिसूचना जारी होगी. वहीं 19 अप्रैल तक नामांकन किए जा सकते हैं. इस चरण में 22 अप्रैल तक नामांकन वापस लिया जा सकता है और 4 जून को मतगणना होगी. तीसरे चरण में संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, अनोला और बरेली में चुनाव होंगे.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दी प्रतिक्रिया

लखनऊ: EC द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "उत्तर प्रदेश में जो 80 की 80 लोकसभा सीटे हैं उसमें भाजपा और NDA गठबंधन की विजय होगी... INDI गठबंधन संगठनात्मक तौर पर भाजपा के मुकाबले कहीं नहीं है... "

चुनावों का ऐलान होने के बाद सुभासपा ने दी पहली प्रतिक्रिया

लखनऊ: चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा पर SBSP प्रमुख और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओ.पी. राजभर ने कहा, "...हम इस घोषणा का स्वागत करते हैं... 400 पार सीटें जीतकर NDA गठबंधन नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएगा।"

दूसरे चरण में इस दिन होगी वोटिंग, देखें लिस्ट

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने शनिवार को तारीखों का एलान कर दिया. यूपी में सात चरणों में चुनाव होंगे.  दूसरे चरण की बात करें तो इस  फेज के लिए 28 मार्च को अधिसूचना जारी होगी. वहीं 4 अप्रैल को नामांकन का आखिरी दिन है. वहीं नामांकन पत्रों की जांच 5 अप्रैल 2024 को होगा और 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. इस चरण में 26 अप्रैल को मतदान होंगे और 4 जून को मतगणना होगी. इस चरण में यूपी की अमरोह, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में मतदान होगा.

यूपी में सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव 7 सात चरणों में होंगे


पहला चरण- 19 अप्रैल. सीट- 102
दूसरा चरण- 26 अप्रैल. सीट- 89
तीसरा चरण- 7 मई. सीट- 94
चौथा चरण- 13 मई. सीट- 96
5वां चरण- 20 मई. सीट- 49
छठा चरण- 25 मई. सीट- 57
7वां चरण- 1 जून. सीट- 57

पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को

पहले चरण के लिए 20 मार्च को अधिसूचना जारी होगी. वहीं 27 मार्च तक नामांकन कर सकते हैं. वहीं 30 मार्च तक पर्चों की जांच होगी. 30 मार्च तक नाम वापस ले सकते हैं. और पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी.

लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे

देश में लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे और 4 जून को मतगणना होगी.

यूपी विधानसभा की ये चार सीटें खाली हैं-

यूपी की ये चार विधानसभा सीटें खाली हैं


लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट- बीजेपी आशुतोष टंडन उर्फ़ गोपाल जी (निधन)
दुद्धी विधानसभा सीट- बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड (रेप केस में 25 साल की सजा)
ददरौली विधानसभा सीट- बीजेपी मानवेंद्र सिंह (निधन)
गैंसड़ी विधानसभा सीट- सपा शिव प्रताप यादव (निधन)

यूपी विधानसभा की चार सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होंगे.

यूपी की चार विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होगा. इसका ऐलान निर्वाचन आयोग ने किया है.

हिंसा की कोई जगह नहीं- मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "चुनाव में खून-खराबे और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. हमें जहां से भी हिंसा की सूचना मिलेगी, हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे."

डीएम और एसपी को सख्त निर्देश दिए गए.

समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए डीएम और एसपी को सख्त निर्देश दिए गए. सीएपीएफ को पर्याप्त रूप से तैनात किया जाएगा और प्रत्येक जिले में एकीकृत नियंत्रण कक्षों द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी. निगरानी सुनिश्चित करने के लिए चेक पोस्ट और ड्रोन होंगे.

हर जिले में तीन साल से अधिक वक्त से तैनात अधिकारियों का ट्रांसफर

निर्वाचन आयोग ने है कि  हर जिले में तीन साल से अधिक वक्त से तैनात अधिकारियों का ट्रांसफर होगा. सीईसी ने कहा है कि यह नियम सभी पर लागू होगा.

ये लोग घर से कर सकेंगे वोट

ईसी ने कहा कि चुनाव को समावेशी और सहभागी बनाने के लिए, 40% से अधिक दिव्यांग , , 85+ उम्र वाले और PwD मतदाताओं के लिए घर पर मतदान की सुविधा उपलब्ध है, स्वयंसेवक, व्हीलचेयर और परिवहन सुविधा भी मिलेगी.

वोटिंग बूथ पर दिव्यांगजनों के लिए रैंप से लेकर गर्भवती महिलाओं की सहायता तक

ईसी ने कहा कि आम चुनाव 2024 में देश भर में 10.5 लाख मतदान केंद्र होंगे जहां सभी जरूरी सुविधाएं होंगी. दिव्यांगजनों के लिए रैंप से लेकर गर्भवती महिलाओं की सहायता तक, हमारा उद्देश्य समावेशी भागीदारी है. 

85 लाख से अधिक पहली बार महिला मतदाता भाग लेंगी

ईसी ने कहा कि मतदाता सूची में बढ़ता लिंग अनुपात महिलाओं द्वारा वोट देने के अपने अधिकार का जश्न मनाने का प्रमाण है. प्रयासों ने महिलाओं को इस प्रक्रिया में ला दिया है, 12 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में मतदाता लिंग अनुपात 1000 से अधिक है. इस वर्ष के चुनाव में 85 लाख से अधिक पहली बार महिला मतदाता भाग लेंगी.

महिला वोटर की संख्या पुरुष वोटरों से ज्यादा- EC

इस चुनाव में 47.1 करोड़ महिला वोटर हैं और 82 लाख के 85 साल से ऊपर के वोटर है. इसके साथ ही 48 हजार ट्रांसजेन्डर मतदाता भी हैं. 20-29 उम्र के 19.74 करोड़ युवा वोटर हैं. ईसी के अनुसार महिला वोटर की संख्या पुरुष वोटरों से ज्यादा हैं.

4 विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून 2024 में समाप्त- CEC

CEC राजीव कुमार ने कहा कि देश को वास्तव में उत्सवपूर्ण, लोकतांत्रिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है. आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून 2024 में समाप्त होने वाला है. जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने वाले हैं..."

पूरे देश की भारत पर नजर- सीईसी राजीव कुमार

CEC राजीव कुमार ने कहा कि  हमारा वादा है कि हम राष्ट्रीय चुनाव इस तरह से कराएंगे जिससे विश्व मंच पर भारत की चमक बढ़ सके. यह दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव है.  भारत के चुनाव पर पूरी दुनिया की नज़र है. 

चुनाव का पर्व देश का पर्व है- राजीव कुमार

चुनाव आयोग ने कहा कि हमारी टीम चुनाव के लिए तैयार है. चुनाव का पर्व देश का पर्व है. इस चुनाव में 10.5 लाख वोटिंग बूथ है और 97 करोड़ मतदाता हैं. राजीव कुमार ने कहा कि अब तक चुनाव आयोग 17 आम चुनाव और 400 से ज्यादा विधानसभा चुनाव करवा चुका है .  चुनाव आयोग ने16 राष्ट्रपति चुनाव और 16 उपराष्ट्रपति चुनाव भी करवाए

विज्ञान भवन पहुंचे अधिकारी

निर्वाचन आयोग के मुख्य आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू विज्ञान भवन पहुंच गए हैं. कुछ देर में चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा. 

करीब 20-22 राज्यों में 1 चरण में मतदान के आसार

सूत्रों ने दावा किया कि  करीब 20-22 राज्यों में 1 चरण में मतदान हो सकते हैं वहीं 2-3 राज्यों में 6-7 चरण में मतदान हो सकता है.

सपा ने लोकसभा चुनाव के लिए छह और उम्मीदवारों की सूची जारी की, भदोही से ललितेशपति तृणमूल के प्रत्याशी

समाजवादी पार्टी (सपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में छह और उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की तथा भदोही लोकसभा सीट विपक्षी दलों के समूह ‘इंडिया’ के घटक दल तृणमूल कांग्रेस के लिए छोड़ी है.


इस बीच, अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को ललितेशपति त्रिपाठी को भदोही लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है.


तृणमूल ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘ माननीय अध्यक्ष ममता बनर्जी के मार्गदर्शन और प्रेरणा से हमें उत्तर प्रदेश के भदोही संसदीय क्षेत्र से अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.’’

लोस चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मैं मोदी का परिवार हूं’ वीडियो जारी किया

पीएम नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले शनिवार को ‘‘मैं मोदी का परिवार हूं’’ शीर्षक का एक प्रचार वीडियो साझा किया.  यह संगीतमय वीडियो किसानों से लेकर गरीब परिवारों तक के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को मिले फायदों को रेखांकित करता है. इसमें लोग यह कहते हुए प्रधानमंत्री का समर्थन करने का संकल्प लेते हुए सुनायी दे रहे हैं कि वे मोदी का परिवार हैं.प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर वीडियो साझा करते हुए कहा, ‘‘मेरा भारत, मेरा परिवार’’.

कब तक आएंगे चुनाव परिणाम? सूत्रों ने किया बड़ा दावा

निर्वाचन आयोग की प्रेस वार्ता से पहले सूत्रोंं ने दावा किया है कि मई के आखिरी हफ्ते में 18वीं लोकसभा के परिणाम आ सकते हैं.

चुनाव लड़ेंगी नेहा सिंह राठौर?

चुनाव लड़ने की चर्चाओं के बीच लोकगायिका नेहा सिंह राठौड़ ने ABP न्यूज़ से कहा-“मनोज तिवारी के ख़िलाफ़ लड़ने को तैयार हूँ. अगर कोई पार्टी मुझे मौक़ा देती है तो मनोज तिवारी के ख़िलाफ़ लड़ने को तैयार हूँ. मनोज तिवारी जी जैसे फूहड़ और अश्लील लोग पार्लियामनेट में नहीं होने चाहिए।”

Live: चंदे पर सवाल वो लोग उठा रहे हैं जिन्होंने देश को 70 सालों तक लूटा- आचार्य प्रमोद कृष्णम

श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "चंदे पर सवाल वो लोग उठा रहे हैं जिन्होंने देश को 70 सालों तक लूटा है. प्रधानमंत्री मोदी की नीयत पर शक करना ठीक नहीं है. सारे विपक्ष ने राहुल गांधी की तरह सोचना शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री के फैसलों की समीक्षा होनी चाहिए लेकिन उनके चरित्र की हत्या करना विपक्ष को शोभा नहीं देता."

Live: यूपी में चुनाव नहीं लड़ेगी AAP

उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी. सूत्रों की मानें तो पार्टी का समर्थन इंडिया गठबंधन के दलों को रहेगा.

Live: बीएसपी को इंडिया ब्लॉक में शामिल होना चाहिए- अजय राय

यूपी कांग्रेस प्रमुख राय ने कहा है कि बीजेपी को हराने और संविधान बचाने के लिए बीएसपी को इंडिया ब्लॉक में शामिल होना चाहिए. इससे पहले भी कांग्रेस लगातार उनके इंडिया गठबंधन में शामिल होने के संकेत दे रही है.

Live: अजय राय को टिकट मिलने पर वाराणसी में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा

यूपी कांग्रेस प्रमुख अजय राय को टिकट मिलने पर वाराणसी सीट पर अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है. उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत के दौरान ये बयान दिया है.

Live: कांग्रेस के पास न काया बची है और न ही कल्प- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

चुनाव के एलान से पहलो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- 'राहुल गांधी ने कांग्रेस का इतना ज़्यादा कायाकल्प कर दिया है कि कांग्रेस के पास न काया बची है और न ही कल्प'

Live: भारत निर्वाचन आयोग पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त

आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार भारत निर्वाचन आयोग पहुंचे. दोपहर तीन बजे वह नई दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव का ऐलान करेंगे.

Live: यूपी की कानून व्यवस्था देश के अंदर बनी एक लचीर- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "पिछले 7 वर्षों में प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ. सभी प्रकार के बड़े आयोजन, पर्व और त्योहार. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न  हुए हैं. आज प्रदेश की कानून व्यवस्था इन्हीं प्रयासो के कारण देश के अंदर एक लचीर बनी है."

Live: देश की जनता ने चुनाव के नतीजों का ऐलान कर दिया- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज 2024 के लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने जा रहा है, अब से कुछ ही देर बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा लेकिन तारीखों के औपचारिक ऐलान के पहले ही देश की जनता ने देश ने नतीजों का ऐलान कर दिया है. देश ने घोषणा कर दी है कि अबकी बार 400 पार."

Live: अपर्णा यादव ने की डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात

लोकसभा चुनाव का ऐलान दोपहर तीन बजे होगा. इससे पहले मुलायम सिंह यादव की बहू और बीजेपी अपर्णा यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की है. उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें बीते कुछ दिनों से चल रही हैं.

Live: 37 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है सपा

समाजवादी पार्टी के एक उम्मीदवार बदले जाने के बाद कुल 37 उम्मीदवारों का नाम सामने है. इनमें संभल में बर्क के निधन के बाद अभी कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है लेकिन पार्टी के एक नेता ने कहा कि जल्द ही संभल के उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी.

Live: यूपी में 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का हो सकता है एलान

देश में 18वें लोकसभा चुनाव का एलान दोपहर करीब तीन बजे होगा. इस चुनाव के साथ ही उत्तर प्रदेश में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का एलान भी हो सकता है.

बैकग्राउंड

UP Lok Sabha Election 2024 Date Highlights: निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा शनिवार को दोपहर करीब तीन बजे कर दिया. इससे पहले निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए शनिवार को दोपहर तीन बजे एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.


लोकसभा चुना के साथ ही उत्तर प्रदेश में चार विधानसभा की सीटों पर उपचुनाव का एलान होने की संभावना है. इसमें लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट, दुद्धी विधानसभा, ददरौली विधानसभा और गैसड़ी विधानसभा सीट शामिल है. मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नयी लोकसभा का गठन उससे पहले होना है.


आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभाओं का कार्यकाल जून में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है. पिछली बार लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की गयी थी और 11 अप्रैल से सात चरणों में मतदान हुआ था. मतगणना 23 मई को हुई थी. पिछले बार की तरह इस बार भी देश में सात चरणों में चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है.


निर्वाचन आयोग ने 2014 में भी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए संवाददाता सम्मेलन बुलाए जाने की सूचना एक दिन पहले दी थी. संवाददाता सम्मेलन के लिए पत्रकारों को एक दिन पहले शाम को निमंत्रण भेजा गया था. आगामी चुनावों में 12 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर करीब 97 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं.


पिछले संसदीय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 303 सीटें जीती थी जबकि कांग्रेस को 52 सीट मिली थीं. वह लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद हासिल करने के लिए पर्याप्त संख्या बल नहीं जुटा पायी थी. आगामी संसदीय चुनाव को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) के लिए ‘करो या मरो’ के मुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.