Mainpuri Lok Sabha Election 2024 Schedule: देश में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर सात चरण में मतदान होगा. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल, दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल, तीसरा चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई, 5वें चरण की वोटिंग 20 मई, छठे चरण की वोटिंग 25 मई और 7वें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी और इस चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे.
वहीं यूपी की मैनपुरी सीट पर तीसरे चरण में चुनाव होगा, जिसके लिए 7 मई को मतदान होगा. मैनपुरी सीट के लिए 12 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा और 19 अप्रैल नामांकन की आखिरी तारीख है. वहीं नामांकन की जांच की तारीख 20 अप्रैल है और नामांकन वापस लेने की तारीख 22 अप्रैल है. इस सीट पर 7 मई को चुनाव होगा और 4 जून को नतीजे आएंगे.
लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा पर समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, "इस बार के चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है. ये चुनाव उत्तर प्रदेश की दिशा बदलने का काम करने वाला है. युवाओं को रोजगार मिले या ना मिले ये इसका चुनाव है, महिलाओं को सुरक्षा मिले या ना मिले, ये इसका चुनाव है."
मैनपुरी सीट से समाजवादी पार्टी ने फिर से डिंपल यादव को मैदान में उतारा है, वहीं बीजेपी ने अभी इस सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. मैनपुरी लोकसभा सीट सपा का गढ़ है और इस सीट पर इस समय डिंपल यादव ही सांसद हैं. डिंपल उपुचनाव में मैनपुरी से जीती थीं, BJP ने इस सीट पर अभी तक जीत नहीं दर्ज की है. सपा इस सीट पर पिछले कई चुनावों से जीतती आ रही है, साल 2019 का लोकसभा चुनाव मैनपुरी से दिवंगत सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने जीता था. वहीं उनके निधन के बाद इस सीट पर हुए उपचुनाव में डिंपल यादव ने जीत दर्ज की थी.