(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024 Dates: पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी सहित पूर्वांचल की 13 सीटों पर सातवें चरण में वोटिंग, पढ़ें पूरी डिटेल
UP Lok Sabha Election 2024 Schedule: उत्तर प्रदेश की अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव के लिए पूरी तैयारी है. इस बार तकरीबन साढ़े 15 करोड़ वोटर हैं.
UP Lok Sabha Election 2024 Dates: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का एलान हो गया है और यूपी की 80 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होगा. वहीं सातवें चरण में पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी सहित 13 सीटों पर वोटिंग होगी. सातवें चरण में पूर्वांचल की 13 सीटों के लिए 1 जून को मतदान होना है. पूर्वांचल की जिन सीटों पर सातवें चरण में वोटिंग होनी है उनमें महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज शामिल है.
यूपी में सातवें चरण में 13 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 7 मई को अधिसूचना जारी होगी. इसके साथ ही 14 मई को नामांकन की आखिरी तारीख है और 15 मई को नामांकन की स्क्रूटनी है. वहीं 17 मई को नामांकन वापस होगी और फिर 1 जून को इन सीटों पर चुनाव होगा. इस चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.
सातवें चरण में इन 14 सीटों पर होगा चुनाव
महाराजगंज
गोरखपुर
कुशीनगर
देवरिया
बांसगांव
घोसी
सलेमपुर
बलिया
गाजीपुर
चंदौली
जनरल
वाराणसी
मिर्जापुर
राबर्ट्सगंज
यूपी में सात चरणों में होगा लोकसभा चुनाव
पहला चरण - 19 अप्रैल
दूसरा चरण - 26 अप्रैल
तीसरा चरण - 7 मई
चौथा चरण - 13 मई
पांचवा चरण - 20 मई
छठा चरण - 25 मई
सातवां चरण - 1 जून
पहले चरण में आठ सीटों पर होगी वोटिंग
बता दें कि देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में 80 लोकसभा सीटें हैं. पहले चरण में पश्चिमी यूपी की आठ सीटों पर वोटिंग होगी, दूसरे चरण में भी आठ सीटों पर मतदान होगा. तीसरे चरण में 10 सीटों पर वोटिंग होगी और चौथे चरण में 13 सीटों पर मतदान होगा. पांचवें चरण में 14 सीटों पर मतदान होगा, छठे चरण में 14 सीटों पर वोटिंग होगी.
यूपी में साढ़े 15 करोड़ वोटर्स करेंगे मतदान
यूपी की अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव के लिए पूरी तैयारी है. इस बार तकरीबन साढ़े 15 करोड़ वोटर हैं. उसमें 8 करोड़ पुरुष और 7 करोड़ महिला मतदाता हैं. साढ़े 21 लाख 18 से 19 वर्ष के नए वोटर हैं. एक लाख 62 हजार पोलिंग बूथ है. हमारा लक्ष्य है, कोई भी मतदाता न छूटे। सभी मतदान करें यही हमारी अपील है.