UP Lok Sabha Election 2024: योगी कैबिनेट में मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरून राजभर से डिप्टी  सीएम ब्रजेश पाठक द्वारा माफी मंगवाने के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने टिप्पणी की है.सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने लिखा- ये है भाजपा के प्रभुत्ववादी लोगों का अहंकार, जो अपने साथी दलों के नेता को दंडवत होकर माफ़ी माँगने के लिए विवश कर रहा है, ये अपमान की पराकाष्ठा है. 


दरअसल यह पूरा मामला मऊ जिले का है. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं को मनाने बृजेश पाठक मऊ पहुंचे थे. क्योंकि जब सुभासपा का सपा से गठबंधन था तो ओपी राजभर के बेटे ने चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी नेताओं को गाली दी थी. वहीं लोकसभा चुनाव से पहले सुभासपा ने फिर से बीजपी का दामन थाम लिया था. जिसके बाद से वहां के बीजेपी कार्यकर्ता अरविंद राजभर से नाराज चल रहे थे. कार्यकर्ताओं की इसी नाराजगी को दूर करने के लिए बृजेश पाठक ने ओपी राजभर के बेटे अरविंद राजभर से दंडवत कराकर माफी मंगवाई. 



क्या बोले अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने अरविंद राजभर से इस तरह की मांफी मंगवाने पर अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि भाजपा के सम्पूर्ण दल को इस कुकृत्य के लिए सामूहिक दंडवत क्षमा माँगनी चाहिए. भाजपा ने एक व्यक्ति का नहीं, उस पूरे समाज का अपमान किया है, जिस समाज से वो आता है. राजभर समाज इस अपमान के विरोध में भाजपा के ख़िलाफ़ वोट डालेगा और भाजपा की सामंती सोच को जड़ से उखाड़ फेंकेगा. 


अखिलेश के इस बयान पर अरून राजभर ने प्रतिक्रिया भी दी. उन्होंने लिखा- कार्यकर्ताओं के सामने शीश झुकाकर आशीर्वाद लेने को भी सपा गलत समझती है तो वह सपा की एक बिमारी हो सकती है.


Samajwadi Party Candidate List: अखिलेश यादव ने संजय सिंह को बनाया सपा का उम्मीदवार? जानें क्या है दावे का सच