UP Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. इस बीच अमेठी लोकसभा सीट से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी स्मृति ईरानी से आगे चल रहे हैं. दोपहर दो बजे तक हुई मतगणना में अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार केएल शर्मा 90 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं, जिसके बाद उनकी जीत तय मानी जा रही है.
अमेठी में कांग्रेस जीत की ओर बढ़ रही है जिसे लेकर अब किशोरी लाल शर्मा की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने अपनी बढ़त के लिए गांधी परिवार और अमेठी की जनता को धन्यवाद दिया है. केएल शर्मा ने कहा, कि अभी हमें और इंतजार करना चाहिए इस बढ़त का श्रेय गांधी परिवार और अमेठी की जनता को हैं.
प्रियंका गांधी ने भी दी बधाई
अमेठी में कांग्रेस पार्टी के अच्छे प्रदर्शन पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी प्रतिक्रिया दी है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट करक कहा, किशोरी भैया मुझे कोई शक नहीं था. मुझे पूरा यूकीन था कि आप जीतोगे. अमेठी की जनता का धन्यवाद. अमेठी में बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी लगातार पीछे चल रही हैं.
कांग्रेस ने इस बार अमेठी लोकसभा सीट से किशोरी लाल शर्मा को टिकट दिया था. जिसके बाद इसे लेकर भी कई तरह से सवाल उठ रहे थे लेकिन प्रियंका गांधी ने इस सीट पर चुनाव की ज़िम्मेदारी ख़ुद संभाल ली थी. प्रियंका गांधी ने लगातार रायबरेली और अमेठी में डेरा जमा लिया था और कई नुक्कड़ जनसभाओं करते हुए किशोरी लाल शर्मा के लिए चुनाव प्रचार किया था.
किशोरी लाल शर्मा कई दशकों से अमेठी और रायबरेली सीटों पर कांग्रेस के चुनाव प्रबंधन को देखते रहे हैं. कहा जाता है कि वो यहां के एक-एक गाँव और लोगों को जानते थे, जो उनके पक्ष में जाता दिख रहा है वहीं अमेठी के लोगों में भी स्मृति ईरानी को लेकर नाराजगी देखने को मिल रही थी.
INDIA को मिला बहुमत तो अखिलेश यादव बनेंगे प्रधानमंत्री? इन दावों से मिले संकेत