I.N.D.I.A. Alliance Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर 'इंडिया गठबंधन' ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. मंगलवार को दिल्ली में गठबंधन की चौथी बैठक हुई, जिसमें तमाम सहयोगी दल शामिल हुए हैं. इस बैठक के बाद अब जल्द ही सीटों के बंटवारे को लेकर मंथन शुरू होगा. यूपी में भी सीटों को लेकर पूरी तस्वीर सामने आएगी. ख़बरों के मुताबिक जल्दी ही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अब कांग्रेस (Congress) व अन्य दलों के साथ इस मुद्दे पर बैठक करेगी.
यूपी में सीट बंटवारे को लेकर बैठक होगी, जिसमें सभी दलों की ओर से किए जा रहे दावों पर चर्चा होगी. जिस दल का नेता मजबूत स्थिति में होगा, उसके दावे को स्वीकार किया जाएगा. यूपी में समाजवादी पार्टी पार्टी बड़े भाई की भूमिका में रहेगी. सपा पहले ही बड़ा दिल रखने की बात कह चुकी है.
सीट शेयरिंग पर जल्द होगा फैसला
दिल्ली में हुई गठबंधन की बैठक में ये तय हुआ है कि सीटों के बंटवारे को लेकर बात राज्य स्तर पर होगी. इसमें राष्ट्रीय व क्षेत्रीय दलों के प्रमुख नेता शामिल होंगे. कांग्रेस यूपी में सीटों को लेकर बातचीत के लिए अपने प्रतिनिधि तय करेगी जो सपा प्रतिनिधियों से बात करेंगे. शीर्ष नेतृत्व तभी बात करेगा, जब इसमें कोई गतिरोध देखने को मिलेगा.
समाजवादी पार्टी यूपी में पीडीए फ़ॉर्मूले के दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. गठबंधन की बैठक के बाद ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीट शेयरिंग को लेकर अपनी बात रखते हुए काम कि सभी दल बहुत जल्दी टिकट बांटकर मैदान में जाने के लिए तैयार हैं. बहुत जल्दी सीटों का बंटवारा होगा. इसके साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'INDIA की जीत सामाजिक न्याय की जीत होगी और PDA की स्ट्रेटेजी की सफलता'.
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस यूपी में 15-20 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. इसके अलावा बाकी सीटों सपा, आरएलडी और सहयोगी दलों के लिए रहेंगी. गठबंधन एक सीट पर बीजेपी के खिलाफ एक उम्मीदवार को मैदान में उतारने की रणनीति पर काम कर रहा है.
'क्या शराब के दम पर 1 ट्रिलियन इकॉनमी बनेगा यूपी?' योगी सरकार के इस फैसले पर भड़के अखिलेश यादव