Lok Sabha Election 2024 LIVE: RLD में जाएंगे मलूक नागर, जयंत चौधरी की मौजूदगी में होंगे शामिल
UP Lok Sabha Election 2024 Live: उत्तर प्रदेश में चुनाव 2024 के लिए तैयारी और रैलियां जारी हैं. दूसरे चरण का नामांकन खत्म हो गया है और अब तीसरे चरण के लिए 12 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी.
LIVE
![Lok Sabha Election 2024 LIVE: RLD में जाएंगे मलूक नागर, जयंत चौधरी की मौजूदगी में होंगे शामिल Lok Sabha Election 2024 LIVE: RLD में जाएंगे मलूक नागर, जयंत चौधरी की मौजूदगी में होंगे शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/03/750ba13a237d483b361bc164f849766e1712126649261369_original.jpg)
Background
UP Lok Sabha Election 2024 Live: देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इस बार सात चरणों में लोकसभा चुनाव कराये जाएंगे. लोकसभा सीटों के लिहाज से उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य हैं. यहां से सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटें आती हैं. जिसे देखते हुए चुनाव आयोग ने खास तैयारी की है. यूपी की 80 सीटों पर सात चरणों में चुनाव कराएंगे जाएंगे और 4 जून को वोटों का काउंटिंग होगी.
उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर 7 चरणों में लोकसभा चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को आठ सीटों पर, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 8 सीटों पर, तीसरे चरण में 10 सीटों के लिए 7 मई को, चौथे चरण में 13 मई को 13 सीट, पांचवें चरण के लिए 20 मई को 14 सीट, छठे चरण के लिए 25 मई को 14 सीट और सातवें चरण को लिए एक जून को 13 सीटों पर वोटिंग होगी.
- पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत आठ सीटों पर वोटिंग होगी
- दूसरे चरण में 26 अप्रैल को अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा वोटिंग होगी.
- तीसरे चरण में मतदान 7 मई को संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली वोटिंग होनी है.
- चौथे चरण में मतदान 13 मई को शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच में होगा.
- पांचवें चरण में 20 मई को मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा में मतदान होगा.
- छठे चरण में 25 मई को सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डोमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही में मतदान
- सातवें चरण के लिए 1 जून को महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रोबर्ट्सगंज में वोटिंग होगी.
यूपी में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए के खिलाफ सपा-कांग्रेस गठबंधन मैदान में हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती ने अकेले चुनाव लड़ने का एलान किया है वहीं पल्लवी पटेल ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के साथ गठबंधन किया है.
पीएम नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में
आज पीएम नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में रैली करेंगे. इस संदर्भ में पीएम ने ट्वीट कर कहा- लोकसभा चुनाव में देश में हर तरफ भाजपा-एनडीए के पक्ष में भारी जनसमर्थन देखने को मिल रहा है. उत्साह से भरे इस माहौल में आज देवभूमि उत्तराखंड के ऋषिकेश और वीरधरा राजस्थान के करौली में जनता-जनार्दन से आशीष प्राप्त करने का सुअवसर मिलेगा.
मैनपुरी में बीजेपी के प्रत्याशी पर बोले अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने मैनपुरी में बीजेपी प्रत्याशी पर कहा- ये वहीमंत्री हैं, जो कुछ दिन पहले खुद ही सपा को लाखों वोट से जीता रहे थे. जो मंत्री होता है उसे सांसद के रूप में दिल नहीं लगता है. हो सकता है कि उन्हें इसलिए चुनाव लड़ाया जा रहा हो कि बाद में कोई और बड़ा पद मिले. इस बार जनता चुनाव लड़ रही है. देश की आर्थिक स्थिति, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, प्रेस की आजादी, गरीबी सूचकांक, हेल्थ सूचकांक इन सभी सवालों पर जनता वोट करेगी. सीमाएं क्यों सिकुड़ रही हैं? मलूक नागर पर अखिलेश ने कहा कि आना जाना लगा रहता है, लेकिन देश की जनता परिवर्तन चाहती है. इंडिया गठबंधन जीतेगा.
Live: आज अखिलेश यादव लॉन्च करेंगे सपा का मेनिफेस्टो
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी आज मेनिफेस्टो या विजन डॉक्यूमेंट लॉन्च करेगी. पार्टी का घोषणापत्र लोगों से मिले फीडबैक के आधार पर विशेषज्ञों की एक टीम ने तैयार किया है. अखिलेश यादव दोपहर 12 बजे पीसी में घोषणापत्र जारी करेंगे.
Live: सीएम योगी का मेरठ दौरा आज
सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को अपने मेरठ के चुनावी दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. बीजेपी ने इस बार अरुण गोविल को अपना प्रत्याशी बनाया है.
Live: देर रात गाजीपुर पहुंचे अब्बास अंसारी, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अब सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर अब्बास अंसारी मंगलवार की देर रात गाजीपुर पहुंच गया है. अब्बास अंसारी अपने पिता के जनाजे में शामिल नहीं हो पाया था. अब उनकी दसवीं में फातिहा में शिरकत करने की इजाजत दे दी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)