Lok Sabha Election 2024 LIVE: RLD में जाएंगे मलूक नागर, जयंत चौधरी की मौजूदगी में होंगे शामिल

UP Lok Sabha Election 2024 Live: उत्तर प्रदेश में चुनाव 2024 के लिए तैयारी और रैलियां जारी हैं. दूसरे चरण का नामांकन खत्म हो गया है और अब तीसरे चरण के लिए 12 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी.

एबीपी लाइव Last Updated: 11 Apr 2024 11:24 AM
पीएम नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में

आज पीएम नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में रैली करेंगे.  इस संदर्भ में पीएम ने ट्वीट कर कहा- लोकसभा चुनाव में देश में हर तरफ भाजपा-एनडीए के पक्ष में भारी जनसमर्थन देखने को मिल रहा है. उत्साह से भरे इस माहौल में आज देवभूमि उत्तराखंड के ऋषिकेश और वीरधरा राजस्थान के करौली में जनता-जनार्दन से आशीष प्राप्त करने का सुअवसर मिलेगा.

मैनपुरी में बीजेपी के प्रत्याशी पर बोले अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने मैनपुरी में बीजेपी प्रत्याशी पर कहा- ये वहीमंत्री हैं, जो कुछ दिन पहले खुद ही सपा को लाखों वोट से जीता रहे थे. जो मंत्री होता है उसे सांसद के रूप में दिल नहीं लगता है. हो सकता है कि उन्हें इसलिए चुनाव लड़ाया जा रहा हो कि बाद में कोई और बड़ा पद मिले.  इस बार जनता चुनाव लड़ रही है.  देश की आर्थिक स्थिति, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, प्रेस की आजादी, गरीबी सूचकांक, हेल्थ सूचकांक इन सभी सवालों पर जनता वोट करेगी. सीमाएं क्यों सिकुड़ रही हैं? मलूक नागर पर अखिलेश ने कहा कि  आना जाना लगा रहता है, लेकिन देश की जनता परिवर्तन चाहती है. इंडिया गठबंधन जीतेगा. 

Live: आज अखिलेश यादव लॉन्च करेंगे सपा का मेनिफेस्टो

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी आज मेनिफेस्टो या विजन डॉक्यूमेंट लॉन्च करेगी. पार्टी का घोषणापत्र लोगों से मिले फीडबैक के आधार पर विशेषज्ञों की एक टीम ने तैयार किया है. अखिलेश यादव दोपहर 12 बजे पीसी में घोषणापत्र जारी करेंगे.

Live: सीएम योगी का मेरठ दौरा आज

सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को अपने मेरठ के चुनावी दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. बीजेपी ने इस बार अरुण गोविल को अपना प्रत्याशी बनाया है.

Live: देर रात गाजीपुर पहुंचे अब्बास अंसारी, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अब सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर अब्बास अंसारी मंगलवार की देर रात गाजीपुर पहुंच गया है. अब्बास अंसारी अपने पिता के जनाजे में शामिल नहीं हो पाया था. अब उनकी दसवीं में फातिहा में शिरकत करने की इजाजत दे दी है.

Live: कांग्रेस को नहीं मिल रहा प्रत्याशी- मनोज पांडेय

समाजवादी पार्टी विधायक मनोज पांडे ने गांधी परिवार पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने रायबरेली से अभी तक प्रत्याशी नहीं घोषित किए जाने पर कहा कि कई दशकों से गांधी परिवार चुनाव जीतता आया है. आज कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिल रहा है. कांग्रेस के लिए इससे खराब और क्या हो सकता है. गांधी परिवार ने रायबरेली के लोगों को लूटा है. रायबरेली की जनता के लिए कांग्रेस ने छल किया है. रायबरेली की जनता कांग्रेस को करारा जवाब देगी.

Live: बीएसपी प्रत्याशी प्रत्याशी निधन, चुनाव स्थगित

मध्य प्रदेश के बैतूल के बीएसपी प्रत्याशी अशोक भलावी का हार्ट अटैक के बाद निधन हो गया है. दूसरे चरण में इस सीट पर चुनाव होने वाला था लेकिन अब स्थगित कर दिया गया है. भारत निर्वाचन आयोग जल्द नई तारीख का ऐलान करेगा.

लोगों का समर्थन INDIA गठबंधन को - डिंपल

मैनपुरी, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, "जब INDIA गठबंधन हुआ था उस समय सबसे ज्यादा परेशान अगर कोई था तो भाजपा थी... INDIA गठबंधन बहुत मजबूती से चुनावी लड़ रहा है, लोगों का समर्थन INDIA गठबंधन को मिल रहा है. जिन प्रदेशों में क्षेत्रीय दल हैं, वहां उन्हें समर्थन मिल रहा है."

यहाँ पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और आरएलडी के बीच था- जयंत चौधरी

मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश: आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा है, " यहाँ पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और आरएलडी के बीच था लेकिन अब हम एक साथ आ गए हैं। हमारे भीतर कोई मतभेद नहीं है और हम आगामी चुनावों के लिए मिलकर काम करेंगे अब केवल 7 दिन बचे हैं लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए। लेकिन INDI गठबंधन कहीं भी नजर नहीं आ रहा है, वे कोई प्रचार नहीं कर रहे हैं। 

मैं सारी उम्र कांग्रेस में रहूंगा- अजय राय

बीजेपी में शामिल होने की अटकलों का खंडन करते हुए यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, जीवन भर कांग्रेस कार्यकर्ता बने रहेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, जीवन भर कांग्रेस कार्यकर्ता बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि 2024 में पूरे देश के अंदर बनारस का संदेश जा रहा  है. बनारस इस बार इतिहास लिखने जा रहा है. अजय राय ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी लोगों की राजनीतिक जीवन और उनकी निष्ठा पर सवाल उठाने का काम करती है. वह इसमें सफल नहीं होगी.

बदायूं में सपा ने किया बड़ा बदलाव

सलमान अल्वी को सपा से बदायूं विधानसभा महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया.सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति से नियुक्त किया गया.  सपा नेता शिवपाल यादव और जिला अध्यक्ष आशीष यादव ने मनोनयन पत्र सौंपा.

लोकसभा चुनाव से पहले बसपा को बड़ा झटका

मेरठ में लोकसभा चुनाव से पहले बसपा को बड़ा झटका लगा है., जिला उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने बसपा छोड़ दिया. साल  2022 में कैंट विधानसभा से चुनाव लड़ा था. माना जा रहा है कि वह जल्द ही दूसरी पार्टी में शामिल हो सकते हैं.  दावा है कि अमित शर्मा की ब्राह्मण समाज में मजबूत पकड़ है.

हौसले बुलंद होते हैं, तो नतीजे भी सही- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि जब नीयत सही होती है, हौसले बुलंद होते हैं, तो नतीजे भी सही मिलते हैं. आज हम चारों तरफ विकसित भारत का निर्माण होते हुए देख रहे हैं.

पीलीभीत में पीएम मोदी की रैली शुरू

पीएम नरेंद्र मोदी ने पीलीभीत में कहा कि आज से चैत्र नवरात्रि भी शुरू हो गई है. देशभर में शक्ति उपासना की धूम मची है. हर कोई भक्ति में डूबा हुआ है, शक्ति उपासना में जुटा हुआ है.  कुछ ही दिन में बैसाखी भी आने वाली है, मैं आपको बैसाखी की भी शुभकामनाएं देता हूं. आज से चैत्र नवरात्रि भी शुरू हो गई है. देशभर में शक्ति उपासना की धूम मची है. हर कोई भक्ति में डूबा हुआ है, शक्ति उपासना में जुटा हुआ है.  कुछ ही दिन में बैसाखी भी आने वाली है, मैं आपको बैसाखी की भी शुभकामनाएं देता हूं.

पीलीभीत में पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी आज पीलीभीत में होंगे. पीलीभीत आने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- देशभर के मेरे परिवारजनों ने लोकसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए की जीत की हैट्रिक बनाने की ठान ली है. लोकतंत्र के उत्सव के इस माहौल में आज उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और मध्य प्रदेश के बालाघाट की जनसभाओं में जनता-जनार्दन का आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मिलेगा.

कांग्रेस की भी प्रेस वार्ता आज

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में होने वाली प्रेस कॉन्फ़्रेंस में दूसरे दलों के कुछ नेताओं की ज्वाइनिंग होगी। साथ ही पश्चिम यूपी में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और खड़गे के साथ अखिलेश यादव की साझा रैली कार्यक्रम की तिथियों की घोषणा संभावित है।

क्या अलग से चुनाव लड़ेंगे वरुण? मेनका ने दिया जवाब

वरुण गांधी का टिकट कटने पर भाजपा नेता मेनका गांधी ने कहा, "ये पार्टी का फैसला है. वरुण बहुत अच्छे सांसद थे. आगे भी जिन्दगी में जो भी बनेंगे, देश के लिए अच्छा ही करेंगे." वरुण गांधी द्वारा अलग से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा, "नहीं...हम इस तरह के लोग नहीं हैं."

सपा दफ़्तर में अखिलेश यादव से मिलने पहुँचे अविनाश पांडेय और अजय राय

Lucknow - प्रेस कांफ्रेंस से पहले सपा दफ़्तर में अखिलेश यादव से मिलने पहुँचे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय

उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीटें प्रचंड बहुमत से जीताने के लिए काम करेंगे- ब्रजेश

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "बड़ी संख्या में विभिन्न दलों में काम करने वाले बड़े राजनीतिक नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है.मैं सभी का स्वागत करता हूं.हम सबसे अनुरोध करते हैं कि सब लोग जुटेंगे और उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीटें प्रचंड बहुमत से जीताने के लिए काम करेंगे."

साक्षी महाराज के बदले सुर!

भारतीय जनता पार्टी के नेता और सांसद साक्षी महाराज के सुर अब बदलते दिख रहे हैं. उनके बयान से यह संदेश जा रहा है कि हिंदुत्व का सबसे फायर ब्रांड एम्बेसडर बदल गया है.  हिंदुत्व के फायर ब्रांड एम्बेसडर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा 'हिंदू राष्ट्र तो कई आततायी राजाओं का भी था. कंस का भी हिंदू राष्ट्र था. हिंदू राष्ट्र नहीं, रामराज्य चाहिए. बहुत मंथन करने के बाद ये मेरी समझ में आया है.'

BJP में शामिल हुए पूर्व डीजीपी और बसपा नेता

 पूर्व डीजीपी विजय कुमार,  अनुपमा, बीएसपी नेता धर्मवीर चौधरी ने भाजपा की सदस्यता ली. अनुपमा  विजय कुमार पूर्व डीजीपी की पत्नी हैं.

उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. दिनेश अग्रवाल जल्द ही बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल ने उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी को भेजे पत्र में लिखा- "आपको अवगत कराना चाहता हूं कि मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे रहा हूं. कृपया स्वीकार करने का कष्ट करें."

गाजियाबाद में PM मोदी के रोड शो से पहले कांग्रेस का कार्यालय किया बंद

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार (6 अप्रैल) को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रोड शो किया. पीएम मोदी के रोड शो में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. वहीं पीएम मोदी के रोड शो के दौरान अंबेडकर रोड पर गाजियाबाद की कांग्रेस के चुनाव कार्यालय को बंद किया गया. इतना ही नहीं कांग्रेस के चुनाव कार्यालय के बाहर बीजेपी का झंडा भी लगा दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

मुख्तार की मौत से आतंक का अंत हुआ- साध्वी निरंजन ज्योति

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उसके परिजनों से मिलने जा रहे सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव न होता तो अखिलेश झांकने नहीं जाते. उन्होंने कहा कि गाजीपुर में आतंक का गढ़ था मुख्तार की मौत से आतंक का अंत हुआ है. अखिलेश यादव चुनाव की वजह से मुख्तार अंसारी की के घर पहुंच मुलाकात करने जा रहे हैं, समाजवादी पार्टी हर मुद्दे को चुनावी एंगल से देखती है.

चंद्रशेखर आजाद को गोली मारने की धमकी

भीम आर्मी प्रमुख एवं आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद को गोली मारने की धमकी दी गई है. उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे चंद्रशेखर आजाद की धमकी का ऑडियो वायरल हो रहा है. भीम आर्मी प्रमुख को धमकी देते हुए कहा कि भीम आर्मी के चंद्रशेखर को मेरे मौसी के लड़के ने गोली मारी थी. इस बार मौका मिलते ही फिर मारेंगे गोली.

अखिलेश यादव के गाजीपुर दौरे पर भड़के अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव 7 अप्रैल को दिवंगत मुख्तार अंसारी के पैतृक आवास का दौरा करने जा रहे हैं. सपा मुखिया के दौरे को लेकर यूपी के मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी और इनके नेता लोगों ने ही तो ऐसे लोगों को पाला पोसा है. ऐसे लोगों को खाद पानी देकर इतना बड़ा ऐसे लोगों ने ही किया था. अनिल राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी तुष्टीकरण के लिए कुछ भी कर सकती है. आतंकवादियों पर से मुकदमे वापिस लेना यह समाजवादी पार्टी का काम है. वोट के लिए कुछ भी करना ही समाजवादी पार्टी का यही संस्कार है. जनता के बीच समाजवादी पार्टी बेनकाब हो रही है जनता उनको माफ नहीं करने वाली है, अभी शिवपाल यादव भी वोटरों को धमकाने की बात कर रहे हैं.

चंद्रशेखर आजाद पर आकाश आनंद का निशाना

नगीना लोकसभा सीट में चुनावी सभा करते हुए आकाश आनंद ने कहा कि समाज को गुमराह करने वाले भेड़ की खाल में छिपे भेड़ियों से भी सावधान रहना. बहुजन राजनीति की आड़ में अपना स्वार्थ साधने वाले तमाम नेताओं पर निशाना साधते हुए आकाश आनंद ने कहा कि समाज के युवाओं को गुमराह कर के उन्हें सड़कों पर उतार दिया जाता है, फिर जब केस दर्ज होते हैं तो उन्हें उनके हाल पर छोड़ देते हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा. माना जा रहा है कि आकाश आनंद ने यह बयान चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ दिया है.

Live: इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर आकाश आनंद का हमला

बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर बीजेपी, कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों पर हमला बोला और कहा कि बीएसपी इकलौती सबसे बड़ी पार्टी है जिसने इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए एक रुपया भी चुनावी चंदे के तौर पर नहीं लिया. उन्होंने कहा कि यह पार्टी धन्ना सेठों के पैसे पर नहीं बल्कि अपने बल पर चलती है. 

Live: मुख्तार अंसारी का परिवार को पीड़ितों का परिवार- संजय निषाद

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार को लेकर बड़ा बयान दिया है. योगी के मंत्री संजय निषाद ने मुख्तार अंसारी के परिवार को पीड़ितों का परिवार बताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि परिवार का कोई कसूर नहीं, इसलिए वह पीड़ित है. परिवार की महिलाओं और बच्चों ने तो कोई गलती नहीं की है, वहीं उन्होंने कहा कि मुख्तार के घर जाकर नेताओं का श्रद्धांजलि देना कतई गलत नहीं है.

Live: पूर्व विधायक और सपा नेता रमेश कुशवाहा बीजेपी में शामिल

यूपी में 2012 के विधानसभा चुनाव में बसपा के बैनर से जीत हासिल कर विधान सभा मे पहुंचने वाले रमेश कुशवाहा समाजवादी पार्टी का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है. रमेश कुशवाहा को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है.

Live: रुचि वीरा गठबंधन में रहेंगी या नहीं भरोसा नहीं- सपा सांसद एसटी हसन

मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ एस टी हसन टिकिट कटने से लगातार नाराज चल रहे हैं. इसी बीच सपा सांसद एसटी हसन ने सपा प्रत्याशी रुचि वीरा पर बड़ा बयान दिया है. सपा सांसद ने कहा कि कहा मुझे यकीन नहीं जीतने के बाद वह पार्टी में रहेंगी या नहीं उनका इतिहास इस तरह का है कोई भरोसा नहीं गठबंधन में रहेंगी या नहीं. इसलिए मैं सपा प्रत्यशी रुचि वीरा का प्रचार नहीं करूंगा. उन्होंने कहा कि कहा हम मुसलमान अगर मुरादाबाद सीट पर चुनाव नहीं लड़ेंगे तो फिर कहां लड़ेंगे.

Live: बीजेपी कहती नहीं है करकर दिखाती है- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि आपका वोट जब सही हाथों में जाता है तो आपका विकास होता है नहीं तो जब आपका वोट गलत हाथो में जाता था तब प्रदेश में दंगे हुआ करते थे. आज RLD का नल और बीजेपी का कमल साथ साथ है. बीजेपी कहती नहीं है करकर दिखाती है. हमने तीर्थो का विकास किया है. हमने आस्था को भी सम्मान दिया है.

सीएम योगी ने बिजनौर में चुनावी सभा को किया संबोधित

बिजनौर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "जब सरकार किसी जाति, मजहब को नहीं बल्कि गांव, गरीब, किसान, महिलाओं को केंद्र में रखकर काम करती है तब जातिवाद, संप्रदायवाद छूट जाता है. तब एक ही मंत्र गूंजता है, सबका साथ, सबका विकास. आज यह मंत्र दुनिया में गूंज रहा है."

Live: श्री नानकमत्ता साहिब उधम सिंह नगर पहुंचे सीएम धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डेरा कार सेवा श्री नानकमत्ता साहिब उधम सिंह नगर में बाबा तरसेम सिंह की आत्मा की शांति के लिए आयोजित श्री अखंड पाठ साहिब में हिस्सा लिया. 

Live: 11 अप्रैल को फिर उत्तराखंड आ रहे हैं पीएम मोदी

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के स्टार प्रचारक लगातार उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. बीजेपी के सब से बड़े स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, उत्तरखंड में प्रधानमंत्री की एक जनसभा उधम सिंह नगर में हो चुकी है. जबकि अब दूसरी बार 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी उत्तरखंड आ रहे हैं. 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी की एक रैली प्रस्तावित है और इस संगठन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

Live: पीएम मोदी के कारण भारत का मान आज पूरे विश्व में बढ़ा- सीएम योगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सहारनपुर में चुनावी शंखनाद कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सहारनपुर पहुंचने पर उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमने बदलते भारत को देखा है. जनता का एक वोट देश की तकदीर बदलने में बड़ा सहायक होता है. पीएम मोदी के कारण भारत का मान आज पूरे विश्व में बढ़ा है.

Live: मैंने प्रण लिया है कि देश नहीं झुकने दूंगा- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहारनपुर में चुनावी शंखनाद करते हुए विपक्ष पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम शक्ति की उपासना को नकारते नहीं है. गठबंधन 'शक्ति' को चुनौती दे रहा है. विपक्षी दल 'शक्ति' के खिलाफ है. मैंने प्रण लिया है कि देश नहीं झुकने दूंगा.

Live: दोपहर दो बजे से कई रूटों पर सिटी और रोडवेज बसें रहेंगी बंद

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के चलते ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है. इसके मुताबिक शनिवार दोपहर दो बजे से कई मार्गों पर सिटी/रोडवेज बसें बंद रहेंगी.

Live: रोड शो में लोग अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे ये सामान

पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान लोग अपने साथ कैमरा, दूरबीन, रिमोट कंट्रोल कार चाभी, छाता, हैंडबैग, ब्रीफकेस, ट्रांजिस्टर, डिजिटल डायरी, टिफिन बॉक्स, थर्मस, पानी की बोतल, लंच बॉक्स, छड़ी, बैग, परफ्यूम, खाद्य-पेय पदार्थ, कैंची, तार आदि लेकर नहीं जा सकते हैं.

Live: रोड शो में पहुंचने वालों के लिए पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

प्रधानमंत्री के साथ रोड शो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया भी मौजूद रहेंगे. साल-2022 के विधानसभा चुनाव में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठीक इसी रूट पर रथ निकाला था. रोड शो में पहुंचने वाले लोगों के लिए पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है.

Live: पीएम मोदी के रोड शो का डेढ़ किलोमीटर लंबा रूट

सहारनपुर में जनसभा के बाद प्रधानमंत्री हेलिकॉप्टर से गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस पर उतरेंगे और सड़क मार्ग से रोड शो के आरंभ स्थल तक पहुंचेंगे. जिस रूट पर प्रधानमंत्री का रोड शो होगा, वो करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा है. इस रूट पर शहर के तमाम बड़े उद्योगपतियों के शोरूम और कॉलोनियां हैं. रोड शो के सहारे प्रमुख रूप से व्यापारी-उद्यमी वर्ग को साधने की कोशिश रहेगी.

Live: गाजियाबाद में SPG ने डाला डेरा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गाजियाबाद में शाम पांच बजे रोड शो करेंगे. रोड शो गाजियाबाद में मालीवाडा से चौधरी मोड़ तक होगा. तकरीबन 1400 मीटर के रोड शो को एक घंटे में पूरा किया जाएगा. इसे देखते हुए एसपीजी ने गाजियाबाद में डेरा डाल दिया है. इस दौरान चार हजार पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे. इसके साथ 36 जगहों पर पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा भी की जाएगी.

Live: पीएम मोदी भगवा रंग की खुली जीप में रोड शो करेंगे

गाजियाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी शाम को भगवा रंग की खुली जीप में रोड शो करेंगे. पीएम मोदी शनिवार को पश्चिमी यूपी में पार्टी के स्थापना दिवस पर प्रचार अभियान को धार देंगे.

Live: शाम को गाजियाबाद में रोड शो करेंगे पीएम मोदी

सहारनपुर की सभा के बाद पीएम मोदी विशेष विमान से अजमेर जाएंगे, जहां से वह हेलीकॉप्टर से पुष्कर के लिए रवाना होंगे. दोपहर करीब 2:30 बजे पीएम मोदी अजमेर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में पुष्कर मेला मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम करीब 5:15 बजे गाजियाबाद में रोड शो करने के लिए वो उत्तर प्रदेश लौटेंगे.

Live: आज से चुनाव प्रचार करेंगे मायावती के भतीजे आकाश आनंद

लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी नेता और मायावती के भतीजे आकाश आनंद शनिवार से चुनाव प्रचार करेंगे. मायावती के राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित होने के बाद उनकी पहली रैली नगीना में होगी.

Live: सहारनपुर और गाजियाबाद में आज चुनाव प्रचार करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, गाजियाबाद और राजस्थान के अजमेर में चुनाव प्रचार करेंगे. पीएम मोदी सुबह करीब 11:30 बजे सहारनपुर पहुंचेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी भी शामिल होंगे. यहां एक बड़ी रैली होगी.

Live: सपा और कांग्रेस नहीं खोज पा रहे प्रत्याशी, बसपा बिल्कुल साफ- केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "सपा, कांग्रेस प्रत्याशी नहीं खोज पा रहे हैं और भाजपा 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' के संकल्प के साथ हर विधानसभा में बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन करने का काम कर रही है. विपक्ष का चुनाव प्रचार अभी तक शुरू भी नहीं हुआ है और हमारा चुनाव प्रचार बूथ तक पहुंच गया है. सपा पूरी तरह से साफ है, बसपा बिल्कुल साफ है और कांग्रेस मुक्त भारत है."

Live: नेताओं को उत्साहित करने के लिए विशेष योजना

बीजेपी ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर 6 अप्रैल को देश के सभी राज्यों में प्रदेश, लोकसभा, जिला, विधानसभा, मंडल और बूथ स्तर तक जाकर मतदाताओं के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को भी उत्साहित करने के लिए विशेष योजना बनाई है.

Live: स्थापना दिवस पर बीजेपी की यूपी समेत देशभर में विशेष तैयारी

भाजपा ने 6 अप्रैल, शनिवार को अपना स्थापना दिवस मनाने के लिए यूपी समेत देश भर में विशेष तैयारी की है. पार्टी 'फिर एक बार, मोदी सरकार' के नारे के साथ उत्तर प्रदेश समेत देश भर के 10 लाख से ज्यादा बूथों पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है.

Live: गाजियाबाद में पीएम मोदी का रोड शो आज

पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को पश्चिमी यूपी के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह गाजियाबाद में एक रोड शो करेंगे. चुनाव का एलान होने के बाद वह दूसरी बार यूपी के दौरे पर रहेंगे.

Live: सपा उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने के बाद अब हाईकोर्ट जाने की तैयारी

सपा उम्मीदवार के पति दीप नारायण यादव ने कहा कि मीरा यादव निर्वाचन अधिकारी के इस फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती देंगी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्य में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के सीट बंटवारे के तहत खजुराहो सीट सपा के लिए छोड़ दी थी। इस सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा.

Live: आज माफिया मुख्तार अंसारी के घर जाएंगे अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव शनिवार को गाजीपुर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह माफिया मुख्तार अंसारी के मौत के बाद पहली बार उसके घर जाएंगे. सपा प्रमुख के इस फैसले को मुस्लिम वोट बैंक से जोड़कर देखा जा रहा है.

Live: नामांकन खारिज होने पर सपा ने जताया असंतोष

मध्यप्रदेश के खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) की उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन पत्र शुक्रवार को निर्वाचन अधिकारी ने जांच के बाद खारिज कर दिया. इस घटनाक्रम पर सपा ने असंतोष प्रकट किया और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इसे लोकतंत्र की ‘‘हत्या’’ करार दिया और न्यायिक जांच की मांग की.

उप्र : आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 175 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन के अंतिम दिन बृहस्पतिवार को 94 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. एक वरिष्ठ निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी. इसके साथ ही द्वितीय चरण के आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 175 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है.

बिल्डर रमेश गंगवार हुए हाउस अरेस्ट

40 घंटे से अधिक समय से चल रही है इनकम टैक्स की रेड के बाद बिल्डर रमेश गंगवार को आईटी की टीम ने हाउस अरेस्ट कर लिया है. उनके मोबाइल कब्जे में लिए गए हैं. रमेश गंगवार के कई आईपीएस, आईएएस और सफेदपोश से संबंध हैं. ब्यूरोक्रेसी और नेताओ के बिल्डर रमेश गंगवार के प्रोजेक्ट में हजारों करोड़ रुपये लगे हैं. टयूलिप टावर से तीन गाड़ी, बैंक की रजिस्ट्री, एग्रीमेंट और स्टेटमेंट के दस्तावेज बरामद हुए हैं.

जमीयत हिमायतुल इस्लाम ने किया I.N.D.I.A गठबंधन का बहिष्कार

जमीयत हिमायतुल इस्लाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष कारी अबरार जमाल ने इंडिया गठबंधन का बहिष्कार किया है. सहारनपुर में पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव होना है और इससे पहले ही सभी पार्टियों ने अपनी अपनी जमीन तैयारी करनी शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में अब मुस्लिम तंजीमें भी मुसलमानों को एकजुट करने के लिए मोर्चा संभालने लगी हैं, इसी क्रम में जमीयत हिमायतुल इस्लाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष कारी अबरार जमाल ने भी प्रेसवार्ता कर मुस्लिम समुदाय से एकजुट होकर इंडिया गठबंधन के खिलाफ वोट डालने की अपील की है. कारी अबरार जमाल ने बताया कि इंडिया गठबंधन के सभी दलों ने केवल मुस्लिम समुदाय का अपमान करने का काम किया है और आज उन्होंने सहारनपुर से इंडिया गठबंधन के बहिष्कार का एलान किया है और आने वाले समय मे यह बहिष्कार कश्मीर से कन्याकुमारी तक मुस्लिम समुदाय को जागरूक करने के लिए किया जाएगा. कारी अबरार जमाल ने कहा कि सपा, कांग्रेस आदि पार्टियों ने केवल मुस्लिम समुदाय का दुरुपयोग किया है और हमारे उलेमा इकराम की भी बात को न मानकर उनका भी अपमान किया है.

जुमे की नमाज को लेकर लखनऊ में प्रशासन सतर्क

लखनऊ में कल शुक्रवार (5 अप्रैल) को जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम पुख्ता किए हैं. एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह ने कहा कि 5 अप्रैल को जुम्मे की अलविदा नमाज संपन्न होगी. जिसे लेकर पूरे लखनऊ में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए 15 कंपनी पीएसी के साथ सिविल पुलिस तैनात रहेगी. वहीं 12 कंपनी पीएसी पश्चिम जोन में और तीन कंपनी पीएसी मध्य जोन में तैनात की गई हैं. इसके साथ ही ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा और सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी की जा रही है.

वकीलों की हड़ताल के चलते अतीक के बेटे अली की कोर्ट में नहीं हुई पेशी

माफिया अतीक अहमद के दूसरे बेटे अली की आज गुरुवार ( 4 अप्रैल) तो जिला कोर्ट में पेशी नहीं हो सकी. वकीलों की हड़ताल के चलते सुनवाई टली है. 21 मार्च को पिछली तारीख पर भी पर्याप्त पुलिस फोर्स उपलब्ध ना होने के चलते सुनवाई टल गई थी. एसीजेएम कोर्ट में लंबित तीन मुकदमों में पेशी होनी थी. अतीक अहमद के दूसरे बेटे अली की आर्म्स एक्ट, जानलेवा हमला और धोखाधड़ी के तीन मुकदमों में पेशी कराई जानी थी. इन मुकदमों में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है, अब 18 अप्रैल को अली अहमद की पेशी होगी. अगली सुनवाई में अली अहमद की ओर से अदालत में डिस्चार्ज अप्लीकेशन दाखिल की जा सकती है. पुलिस ने 24 फरवरी 2023 को हुए उमेश पाल शूटआउट केस में भी माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों उमर और अली को भी आरोपी बनाया है.  पुलिस ने लखनऊ जेल में बंद बड़े बेटे उमर और प्रयागराज की नैनी जेल में बंद दूसरे नंबर के बेटे अली अहमद को बी वारंट तामील कराया है.

रणदीप सुरजेवाला के बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम की प्रतिक्रिया

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "यह समस्त नारी जाति का अपमान है. इस तरह के व्यक्ति को राजनीति में रहने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए. सुरजेवाला को कांग्रेस से बर्खास्त किया जाना चाहिए."

संविधान में जितना सम्मान पुरुष का है उतना ही सम्मान महिलाओं का भी- ओपी राजभर

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और SBSP के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा-"हम उनके बयान से सहमत नहीं है. संविधान में जितना सम्मान पुरुष का है उतना ही सम्मान महिलाओं का भी है, इस नाते हम उनकी टिप्पणी से सहमत नहीं है."

हिंदू पक्ष ने मुस्लिम पक्ष की सभी दलीलें खारिज किए जाने की मांग की

श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद के विवाद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के वकील सीएस वैद्यनाथन और विष्णु शंकर जैन ने बहस की. वैद्यनाथन की तरफ से दलील दी गई कि भगवान कृष्ण बाल रूप में विराजमान हैं, इसलिए मथुरा मामले में कोई एक्ट लागू नहीं होगा. वहीं हिंदू पक्ष ने मुस्लिम पक्ष की सभी दलीलें नकारते हुए उसे खारिज किए जाने की मांग की है. जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच में इस मामले की सुनवाई हुई.

 श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद मामले की आज की सुनवाई हुई पूरी

मथुरा की श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद के बीच विवाद से जुड़ा मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज (4 अप्रैल) की सुनवाई पूरी हुई. हाईकोर्ट में आज 2 घंटे 20 मिनट तक इस मामले में सुनवाई हुई. आज की सुनवाई में मुस्लिम पक्ष की दलीलें पूरी हुईं, मुस्लिम पक्ष की तरफ से आज भी कुछ देर सुप्रीम कोर्ट की सीनियर वकील तसनीम अहमदी और महमूद प्राचा ने अपनी दलीलें पेश की. मुस्लिम पक्ष की बहस खत्म होने के बाद हिंदू पक्ष ने शुरू की अपनी दलीलें पेश की. हिंदू पक्ष की तरफ से आज दो मुकदमों में बहस की गई. 


 

कांग्रेस के नेता अपना आपा खो चुके हैं- सीएम योगी

मथुरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह राधे रानी की भूमि है. अगर आधी आबादी का अपमान करोगे तो आधी आबादी ही नहीं, बल्कि पूरा भारत वर्ष ऐसा सबक सिखाएगा कि आगे से राजनीति करने लायक बच नहीं पाओगे. सीएम योगी ने कहा कि कोई मातृशक्ति का अपमान करे, यह हमारा समाज कभी भी स्वीकार नहीं कर सकता है. वहीं सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस के नेता अपना आपा खो चुके हैं, भारत की मातृ शक्ति के प्रति अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं

मेरे इस्तीफे से लोग नाराज हो गए- शेरवानी

बदायूं के सियासी घमासान में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बदायूं से पांच बार के सांसद सलीम इकबाल शेरवानी की भी इंट्री हो गई है. सलीम शेरवानी ने कहा मेरे पद से इस्तीफा देने के बाद वहां तमाम लोग नाराज हो गए थे. इसी वजह से पहले धर्मेंद्र यादव को हटाया गया और अब शिवपाल ने मना किया. पूरे हालात के लिए अखिलेश जिम्मेदार. शिवपाल यादव ने मुझसे कल भी बात की है. मैं ईद के बाद बदायूं जाऊंगा, फिर अपने लोगों से बात करूंगा. अखिलेश ने हाल के दिनों में मुझसे कभी बात नहीं की.

बागपत में सपा प्रत्याशी पर सस्पेंस हुआ खत्म

सपा प्रत्याशी अमरपाल शर्मा ने किया नामांकन.सपा और कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी ने किया अपना नामांकन.साहिबाबाद से पूर्व विधायक रह चुके हैं अमरपाल शर्मा.मनोज चौधरी का टिकट काटने के बाद अमरपाल शर्मा पर  दांव लगाया है..जयंत के खीर खाने के बयान पर शर्मा ने पलटवार किया . उन्होंने कहा कि मैं तो पंडित हु खीर खाता ही रहता हूं.अमरपाल शर्मा ने कहा कि जनता के बीच रहकर लोकसभा का विकास करूंगा. सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर आशीर्वाद लेंगे.

अयोध्या में हमने 500 साल तक इंतजार किया- सीएम योगी

मथुरामें सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस, बसपा, सपा ने कभी यहां की सुध नहीं ली. हेमा मालिनी के आने के बाद यहां तीर्थ स्थल बने. कृष्ण जन्मभूमि और मस्जिद विवाद पर अदालत के फैसले का इंतजार करेंगे. अयोध्या में हमने 500 साल तक इंतजार किया, यहां भी करेंगे. सरकार का पूरा फोकस ब्रज में है. यहां सब कुछ होगा. अयोध्या में राम लला विराजमान हो गए, काशी का काम भी हो गया है, अब मथुरा के काम को भी विकास की गति देना है.

हेमा मालिनी ने किया नामांकन

भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मथुरा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया

गौतमबुद्ध नगर जिले में अब तक 18 उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र भर चुके

लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के नामांकन का गुरुवार को अंतिम दिन है. गौतमबुद्ध नगर जिले में अब तक 18 उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र भर चुके हैं. इनमें निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या सबसे ज्यादा है. जिले में अब तक 52 नामांकन पत्र खरीदे जा चुके हैं. आज अंतिम तिथि पर देखना होगा कि कितने और प्रत्याशी सामने आते हैं.

बदायूं पर आदित्य ने बढ़ाया सस्पेंस

बदायूं सीट पर इलेक्शन लड़ने को लेकर आदित्य ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता चाहते है की शिवपाल जी की जगह एक युवा प्रत्याशी हो. आदित्य ने कहा कि बदायूं लड़ने को लेकर लिखित में कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है. आगे अगर कोई निर्देश मिलेगा पार्टी की तरफ से तो उसका पालन किया जायेगा. आज के दिन प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव है. पिछले 4 दिन से हमलोग कार्यकर्ता सम्मेलन कर रहे हैं.

मथुरा के लोगों की सेवा करने का अवसर पाकर मैं बहुत खुश- हेमा

मथुरा, उत्तर प्रदेश: भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा, "तीसरी बार मथुरा के लोगों की सेवा करने का अवसर पाकर मैं बहुत खुश हूं. जो काम मेरे दो कार्यकाल में नहीं हो सका, उसे मैं पूरा करूंगा. इस बार मथुरा की जनता के लिए बड़ी विकास परियोजनाएं शुरू की जाएंगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा के लिए हर संभव मदद करेंगे..."

अतुल प्रधान को अखिलेश ने मना लिया?

अतुल प्रधान के साथ बातचीत के बाद अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी दफ़्तर से निकले। अतुल प्रधान और राजेंद्र चौधरी उनके साथ हैं.

जयंत ने अखिलेश पर किया पलटवार

रालोद प्रमुख ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा, 'विपक्ष में क़िस्मत वालों को ही कुछ घंटों के लिए लोक सभा प्रत्याशी का टिकट मिलता है! और जिनका टिकट नहीं कटा, उनका नसीब…'

मेरठ में भी मुरादाबाद जैसे हालात? 

समाजवादी पार्टी मेरठ लोकसभा सीट पर फिर से प्रत्याशी को बदल सकती है। पहले अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह का टिकट काटकर अतुल प्रधान को उम्मीदवार बनाया गया तो अब अतुल का टिकट कटने की चर्चा भी तेज है। अखिलेश को लेना है अंतिम फ़ैसला। कुछ ही देर में अंतिम फ़ैसले की उम्मीद।
अतुल प्रधान की इस समय अखिलेश यादव से मुलाक़ात चल रही है।

टिकट कटा तो विधायक पद से इस्तीफा दूंगा- अतुल

मेरठ में अतुल प्रधान ने इस्तीफे की पेशकश की है. अतुल ने कहा कि टिकट कटा तो विधायक पद से इस्तीफा दूंगा

47 प्रत्याशियों ने बुधवार को नामांकन किया

उन्होंने बताया कि अब तक 81 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है.  इसमें 47 प्रत्याशियों ने बुधवार को नामांकन किया.


दूसरे चरण में आठ संसदीय क्षेत्रों - अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में 26 अप्रैल को मतदान होगा.

द्वितीय चरण में आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 28 मार्च को निर्वाचन की अधिसूचना जारी

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए बुधवार को 47 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. एक वरिष्ठ निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण में आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 28 मार्च को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही इन निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

ये कभी नहीं चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर बने- शाह

अमित शाह ने कहा कि घमंडिया गठबंधन, जिसमें अखिलेश यादव की पार्टी और कांग्रेस पार्टी है, ये कभी नहीं चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर बने. कांग्रेस ने 70 साल तक राम जन्मभूमि के मुद्दे को अटकाकर, लटकाकर और भटकाकर रखा. पीएम मोदी ने केस भी जीता, भूमि-पुजन भी किया और 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी.

14 सीट पर सपा का सूपड़ा साफ करना है- शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 14 सीट पर सपा का सूपड़ा साफ करना है. 400 सीट जीतना है. जाट बेल्ट में इतनी बडी संख्या में आये हुये सभी लोगों का प्रणाम करके स्वागत करता हूं.


 

गर्मी बहुत है, पानी जरूर पीना- पीएम मोदी

यूपी के कार्यकर्ताओं से बात करते हुए पीएम ने कहा कि  गर्मी बहुत है, मैं कार्यकर्ताओं से भी आग्रह करूंगा की अपने स्वास्थ्य की चिंता जरूर करना. जब ऐसी गर्मी में काम करते हैं, तो पानी जरूर पीना.  जितना अपना स्वास्थ्य संभालेंगे, मेहनत करना उतना ही सुविधाजनक होगा.

विपक्षियों को नहीं मिल रहे कैंडिडेट- पीएम

आगरा में पीएम मोदी की रैली हो रही है. इस दौरान पीएम ने कहा कि पूरे यूपी में दलों को प्रत्याशी नहीं मिल रहे है. यह स्थिति पूरे देश में है. 

थोड़ी देर में मुरादाबाद आएंगे अमित शाह

मुरादाबाद: गृह मंत्री अमित शाह की मीटिंग में नेताओ का आना शुरू थोड़ी देर में पहुंचेंगे अमित शाह, पश्चिम यूपी की 16 लोक सभा सीटों पर जीत का मंत्र देंगे अमित शाह। पहले और दूसरे चरण में मतदान जहां होगा वहां की लोक सभा सीट पर होगा मंथन एक घंटा रहेंगे अमित शाह।

महेश शर्मा ने नामांकन किया

गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी उम्मीदवार महेश शर्मा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे.  यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा सामाजिक कल्याण और बुनियादी ढांचे में किए गए कार्यों के कारण इस सीट पर चुनाव एकतरफा महेश शर्मा के पक्ष में है...यूपी में गठबंधन एक फ्लॉप शो है, पीएम की लहर है. समाजवादी पार्टी ने जिस तरह से राज्य में शासन किया, उसे लोगों ने पूरी तरह से नकार दिया है. हम राज्य की सभी 80 सीटें जीतेंगे. समाजवादी पार्टी को उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं और पार्टी के लोग चुनाव लड़ने से इनकार कर रहे हैं.''

अब तो अपराधी कह रहे हैं जेल मत भेजो- सीएम योगी

फतेहपुर सीकरी में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपराध करोगे तो उसकी कीमत चुकने को तैयार रहें. अब तो अपराधी कह रहे अब हमें जेल भी मत भेजो. एक तरफ जातीवाद वाले लोग है. पहले कांवड़ यात्रा नहीं निकलने दिया जाता था. तुष्टीकरण के कारण कांवड़ यात्रा नहीं निकल पाती थी.  सपा ,बसपा ,कांग्रेस वाले राम मंदिर नहीं बना पाते.

ईद के आसपास पहली रैली करेगा PDM

 PDM की पहली रैली ईद के क़रीब आयोजित होगी पल्लवी और ओवैसी का बदायूँ, फ़र्रुख़ाबाद और बाँदा में रैली का प्लान है.

देवव्रत त्यागी ने अरुण गोविल को बताया पेड एक्टर

मेरठ में बीएसपी प्रत्याशी देवरत त्यागी ने नामांकन किया.उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी अरुण गोविल को पेड एक्टर बताया. त्यागी ने कहा कि बीजेपी अगर राम का किरदार करने वाले को चुनाव लड़ाना चाहती थी तो गली गली राम लीला होती है वहा से किसी को चुनाव लड़ाते.

बैकग्राउंड

UP Lok Sabha Election 2024 Live:  देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इस बार सात चरणों में लोकसभा चुनाव कराये जाएंगे. लोकसभा सीटों के लिहाज से उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य हैं. यहां से सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटें आती हैं. जिसे देखते हुए चुनाव आयोग ने खास तैयारी की है. यूपी की 80 सीटों पर सात चरणों में चुनाव कराएंगे जाएंगे और 4 जून को वोटों का काउंटिंग होगी. 


उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर 7 चरणों में लोकसभा चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को आठ सीटों पर, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 8 सीटों पर, तीसरे चरण में 10 सीटों के लिए 7 मई को, चौथे चरण में 13 मई को 13 सीट, पांचवें चरण के लिए 20 मई को 14 सीट, छठे चरण के लिए 25 मई को 14 सीट और सातवें चरण को लिए एक जून को 13 सीटों पर वोटिंग होगी.


- पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत आठ सीटों पर वोटिंग होगी 
- दूसरे चरण में 26 अप्रैल को अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा वोटिंग होगी. 
- तीसरे चरण में मतदान 7 मई को संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली वोटिंग होनी है.
- चौथे चरण में मतदान 13 मई को शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच में होगा.
- पांचवें चरण में 20 मई को मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा में मतदान होगा.
- छठे चरण में 25 मई को सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डोमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही में मतदान
- सातवें चरण के लिए 1 जून को महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रोबर्ट्सगंज में वोटिंग होगी.  


यूपी में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए के खिलाफ सपा-कांग्रेस गठबंधन मैदान में हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती ने अकेले चुनाव लड़ने का एलान किया है वहीं पल्लवी पटेल ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के साथ गठबंधन किया है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.