PM Modi Meerut Rally Highlights: 'भ्रष्टाचारी कान खोलकर सुन लें एक्शन जरूर होगा', मेरठ की रैली में बोले पीएम मोदी
PM Modi Meerut Rally Highlights: यूपी में 80 सीट पर सात चरणों में चुनाव होने हैं जिसकी शुरुआत पश्चिमी यूपी से हो रही है. पहले चरण के लिए यूपी की 8 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा.
LIVE
Background
PM Modi Meerut Rally Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार (31 मार्च) को पश्चिमी यूपी के मेरठ से चुनावी शंखनाद किया. पीएम मोदी ने इस रैली में विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी की इस रैली में एनडीए का कुनबा भी मंच पर दिखा. पीएम मोदी के अलावा इस रैली में जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम नायब सैनी, आरएलडी सुप्रीमो जयंत चौधरी, मंत्री अनुप्रिया पटेल, कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहे.
पीएम मोदी की रैली को लेकर सुरक्षा का चक्रव्यूह रचा गया और इस रैली के मंच को एसपीजी ने अपने कब्जे में ले लिया. वहीं खुफिया विभाग भी अलर्ट रह और चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रही है. लोकसभा चुनाव को लेकर हुई पीएम मोदी की इस रैली का पांच लोकसभाओं पर फोकस रहा. जिसमें मेरठ लोकसभा, बागपत लोकसभा, कैराना लोकसभा, मुजफ्फरनगर लोकसभा और बिजनौर लोकसभा है. बता दें कि पहले चरण में होने वाले मतदान में भी पश्चिमी यूपी पर ही फोकस है और बीजेपी पश्चिमी यूपी की सीटों को जीतने के लिए पूरी तरह से चुनावी मैदान में उतर चुकी है.
उत्तर प्रदेश में 80 सीट पर सभी सात चरणों में चुनाव होने हैं जिसकी शुरुआत पश्चिमी उप्र से हो रही है. पहले चरण के तहत बिजनौर, मुजफ्फरनगर और कैराना लोकसभा क्षेत्रों में 19 अप्रैल को मतदान होगा. हालांकि मेरठ और बागपत में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा. मेरठ से भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित चौधरी ने कहा, "यह 2024 के चुनाव की पहली रैली है. कार्यकर्ताओं का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री क्रांति धरा मेरठ से चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं." वहीं मेरठ के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री की रैली के मद्देनजर सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत रैली स्थल के आठ किमी के दायरे में हवाई प्रदर्शन, ड्रोन, पतंग या गुब्बारे उड़ाना प्रतिबंधित कर दिया है.
कांग्रेस ने 4-5 दशक पहले मां भारती का एक अंग काट दिया- पीएम मोदी
मेरठ की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि आज कांग्रेस का एक और देश विरोधी कारनामा देश के सामने आया है. तमिलनाडु में भारत के समुद्री तट से कुछ दूर, श्रीलंका और तमिलनाडु के बीच में एक द्वीप है कच्छतीवु. देश आजाद हुआ तब ये द्वीप हमारे पास था, लेकिन कांग्रेस ने 4-5 दशक पहले मां भारती का एक अंग काट दिया और भारत से अलग कर दिया.
Live: आपका वोट विकसित भारत के लिए होगा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि देश में दो लाख से ज्यादा गोदाम बनाए जा रहे हैं, एनडीए सरकार आपके पैसे बचे इस दिशा में काम कर रहे हैं. हम नई योजना लेकर आ रहें हैं, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, आपके घर की बिजली का बिल जीरो, हर परिवार को फ्री बिजली मिलेगी. सोलर प्लांट लगाने को 75 हजार की मदद सरकार करेगी. सरकार बनते ही इस काम को और तेज करूंगा, ये बीजेपी सरकार है. देश का पहला नमो भारत कोरिडोर दिल्ली से मेरठ तक बना है. मेरठ मेट्रो पर काम-एक्सप्रेस वे बन रहे हैं, ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बन रही है. रोजागार के अवसर बनेंगे, बीजेपी और आरएलडी और घटक दलों ने रैली में मेहनत की है. अरुण गोविल, राजकुमार सांगवान, संजीव बालियान, भाई चंदन, प्रदीप चौधरी को भारी मतों से विजयी बनाने को प्रार्थना करने आया हूं. गर्मी कितनी क्यों न हो वोट डालने जरूर निकालना. आपका वोट विकसित भारत के लिए होगा, घर-घर जाना और कहना कि हमारे मोदी आए थे आपको प्रणाम भेजा है, घर-घर प्रणाम भेज दिया.
Live: कांग्रेस-इंडी अलांयस देश की अखंडता-एकता को तोड़ते रहे हैं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और इंडी अलांयस देश की अखंडता और एकता को तोड़ते रहे हैं. तमिलनाडु से कुछ किलोमीटर दूर एक टापू दीप है, ये द्वीप सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. देश आजाद हुआ हमारे पास था, लेकिन कांग्रेस ने चार पांच दशक पहले कह दिया यहां कुछ नहीं होता. मां भारती का एक अंग कांग्रेस ने काट दिया, भारत से अलग कर दिया. कांग्रेस के पाप का परिणाम है, कांग्रेस पार्टी की बात आती है तो मुंह पर ताला लगाकर बैठ जाते हैं. मां भारती का टुकड़ा करने वाला इंडी गठबंधन देश का भला कर सकता है क्या, इंडी गठबंधन वाले ना देश के जवानों और ना किसानों का हित सोच सकते हैं.
Live: बिस्तर और दीवारों से नोटों के ढेर निकल रहे हैं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा जब मोदी पूरी ताकत से भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ रहा, इन्होंने इंडी गठबंधन बनाया है. इन्ंहे लगता है मोदी डर जाएगा, मेरा भारत मेरा परिवार है, कई भ्रष्टाचारी जेल में है. सुप्रीम कोर्ट से जमानत नहीं मिल रही है, कहीं बिस्तर और कहीं दीवारों से नोटों के ढेर निकल रहे हैं. वाशिंग मशीन से पैसों के ढेर निकल रहे हैं.
Live: अर्धसैनिक बलों में बेटियों की संख्या दोगुनी हुई- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा बेटियों की संख्या अर्धसैनिक बलों में दोगुनी हुई, मुद्रा योजना, मोदी का सपना और गारंटी भी है. देश की तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने पर काम कर रहा है. 29 में हिसाब ले लेना, जब दीदी ड्रोन पायलट बनेगी, भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी लड़ाई शुरू की. कोई गरीब का पैसा न हड़प पाए, पहले ऐसी सरकार चलती थी जिनका जन्म ही नहीं हुआ ऐसे लोगों के पैसे जाते थे. पौने तीन लाख करोड़ बचाए. मोदी की गारंटी है भ्रष्टाचार हटाओ वो कहते हैं कि भ्रष्टाचार बचाओ, फैसला आपको करना है.