PM Modi Meerut Rally Highlights: 'भ्रष्टाचारी कान खोलकर सुन लें एक्शन जरूर होगा', मेरठ की रैली में बोले पीएम मोदी
PM Modi Meerut Rally Highlights: यूपी में 80 सीट पर सात चरणों में चुनाव होने हैं जिसकी शुरुआत पश्चिमी यूपी से हो रही है. पहले चरण के लिए यूपी की 8 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा.
मेरठ की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि आज कांग्रेस का एक और देश विरोधी कारनामा देश के सामने आया है. तमिलनाडु में भारत के समुद्री तट से कुछ दूर, श्रीलंका और तमिलनाडु के बीच में एक द्वीप है कच्छतीवु. देश आजाद हुआ तब ये द्वीप हमारे पास था, लेकिन कांग्रेस ने 4-5 दशक पहले मां भारती का एक अंग काट दिया और भारत से अलग कर दिया.
पीएम मोदी ने कहा कि देश में दो लाख से ज्यादा गोदाम बनाए जा रहे हैं, एनडीए सरकार आपके पैसे बचे इस दिशा में काम कर रहे हैं. हम नई योजना लेकर आ रहें हैं, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, आपके घर की बिजली का बिल जीरो, हर परिवार को फ्री बिजली मिलेगी. सोलर प्लांट लगाने को 75 हजार की मदद सरकार करेगी. सरकार बनते ही इस काम को और तेज करूंगा, ये बीजेपी सरकार है. देश का पहला नमो भारत कोरिडोर दिल्ली से मेरठ तक बना है. मेरठ मेट्रो पर काम-एक्सप्रेस वे बन रहे हैं, ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बन रही है. रोजागार के अवसर बनेंगे, बीजेपी और आरएलडी और घटक दलों ने रैली में मेहनत की है. अरुण गोविल, राजकुमार सांगवान, संजीव बालियान, भाई चंदन, प्रदीप चौधरी को भारी मतों से विजयी बनाने को प्रार्थना करने आया हूं. गर्मी कितनी क्यों न हो वोट डालने जरूर निकालना. आपका वोट विकसित भारत के लिए होगा, घर-घर जाना और कहना कि हमारे मोदी आए थे आपको प्रणाम भेजा है, घर-घर प्रणाम भेज दिया.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और इंडी अलांयस देश की अखंडता और एकता को तोड़ते रहे हैं. तमिलनाडु से कुछ किलोमीटर दूर एक टापू दीप है, ये द्वीप सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. देश आजाद हुआ हमारे पास था, लेकिन कांग्रेस ने चार पांच दशक पहले कह दिया यहां कुछ नहीं होता. मां भारती का एक अंग कांग्रेस ने काट दिया, भारत से अलग कर दिया. कांग्रेस के पाप का परिणाम है, कांग्रेस पार्टी की बात आती है तो मुंह पर ताला लगाकर बैठ जाते हैं. मां भारती का टुकड़ा करने वाला इंडी गठबंधन देश का भला कर सकता है क्या, इंडी गठबंधन वाले ना देश के जवानों और ना किसानों का हित सोच सकते हैं.
पीएम मोदी ने कहा जब मोदी पूरी ताकत से भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ रहा, इन्होंने इंडी गठबंधन बनाया है. इन्ंहे लगता है मोदी डर जाएगा, मेरा भारत मेरा परिवार है, कई भ्रष्टाचारी जेल में है. सुप्रीम कोर्ट से जमानत नहीं मिल रही है, कहीं बिस्तर और कहीं दीवारों से नोटों के ढेर निकल रहे हैं. वाशिंग मशीन से पैसों के ढेर निकल रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा बेटियों की संख्या अर्धसैनिक बलों में दोगुनी हुई, मुद्रा योजना, मोदी का सपना और गारंटी भी है. देश की तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने पर काम कर रहा है. 29 में हिसाब ले लेना, जब दीदी ड्रोन पायलट बनेगी, भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी लड़ाई शुरू की. कोई गरीब का पैसा न हड़प पाए, पहले ऐसी सरकार चलती थी जिनका जन्म ही नहीं हुआ ऐसे लोगों के पैसे जाते थे. पौने तीन लाख करोड़ बचाए. मोदी की गारंटी है भ्रष्टाचार हटाओ वो कहते हैं कि भ्रष्टाचार बचाओ, फैसला आपको करना है.
मेरठ की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचारी कान खोलकर सुन लें, मोदी पर चाहे जितने भी हमले करो, ये मोदी है रुकने वाला नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचारी चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, एक्शन होगा और जरूर होगा. जिसने देश को लूटा है उसे लौटाना ही पड़ेगा. ये मोदी की गारंटी है.
मेरठ की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि मैं अपने देश को भ्रष्टाचारियों से बचाने के लिए एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा हूं. इसलिए बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी आज सलाखों के पीछे हैं. सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत नहीं मिल रही है.
मेरठ की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा में आरक्षण असंभव लगता था, लेकिन वंदन अधिनियम, जम्मू काश्मीर में 370 हटेगा असंभव लगता था. 370 हटा और विकास भी हो रहा है, आज लोग बीजेपी को 370 सीट का आशीर्वाद दे रहे हैं, मोदी गरीबी से तपकर यहां पहुंचा है, इसलिए हर गरीब का दुख. पीड़ा मोरी भली भांति समझता है, गरीब की चिंता के लिए पांच लाख के मुफ्त इलाज वाली आयुष्मान योजना बनाई. हमने गरीब को उसका स्वाभिमान लौटाया है, ये हमारी सरकार है, करोड़ों खाते खोले. चार करोड़ पक्के मकान दिए, 11 करोड़ से ज्यादा शौचालय दिए, ढाई करोड़ से ज्यादा घरों में बिजली कनेक्शन देखकर आंध्र दूर किया. देश में माता, बहनों, बेटियों के लिए सुविधा, सुरक्षा, सम्मान दे रहे हैं आने वाले पांच साल नारी की समृद्धि के होने वाले हैं.
अयोध्या में राम लला का भव्य मंदिर बनेगा, ये लोगों को असंभव लगता था, राम मंदिर भी बना और लाखों लोग दर्शन को जा रहे हैं. ब्रज में कान्हा और राधा के बीच खूब होली खेली, वन रैंक वन पेंशन को लेकर कितने वादे किए, ये लागू होगा हमारे सेना के जवानों ने आशा छोड़ दी थी. ये भी असंभव था, हमने लागू किया. पूर्व सैनिकों को उनके हक का एक लाख करोड़ दिया, तीन तलाक पर कानून भी असंभव लगता था, न सिर्फ कानून बना बल्कि हजारों मुस्लिम बहनों के जिंदगी बचा रहा है.
पीएम मोदी ने कहा पूरी दुनिया भारत को भरोसे से देख रही है, हमारी सरकार भी तीसरे कार्यकाल की तैयारी में अभी से जुट गई है. पांच साल का रोडमेप बना रहे हैं, सरकार बनने के बाद 100 दिनों में क्या फैसले लेने है, अभी 10 साल में विकास का ट्रेलर ही देखा है, देश को अभी बहुत आगे लेकर जाना है, भाइयों और बहनों मोदी को आज की पीढ़ी के साथ ही आने वाली पीढ़ियों की चिंता है. एनडीए सरकार के 10 साल का रिपोर्ट कार्ड आपके सामने है, 10 साल में एस काम हुए जिन्हे असंभव मान लिया.
पीएम मोदी ने कहा कि 2024 का जनादेश भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाएगा, जब भारत दुनिया के 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था था तब चारों तरफ गरीबी थी, जब पांचवें नंबर पर पहुंचा तो 25 करोड़ लोग गरीबी से बहार निकले, जब भारत नंबर तीन पर पहुंचेगा तो भारत में गरीबी तो दूर होगी ही, देश को नई ऊर्जा मिलेगी. पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश कह रहा है कि तीसरी बार मोदी सरकार, चार जून 400 पार, मैंने लाल किले से कहा था यही सही समय है, भारत का समय आ गया है, भारत चल पड़ा है, आज भारत इंफ्रा स्ट्रक्चर के निर्माण पर अभूतपूर्व निर्णय कर रहा है. नौजवानों के लिए अनगिनत अवसर बन रहे हैं, नारी शक्ति नए संकल्प के साथ आगे आ रही है.
मेरठ की यह धरती क्रांति और क्रांतिवीरों की धरती है. इस धरती पर बाबा औघड़नाथ का आशीर्वाद है. इस धरती ने चौधरी चरण सिंह जैसे महान सपूत देश को दिए. हमारी सरकार को उन्हें भारत रत्न देने का सौभाग्य मिला. मैं चौधरी साहब को आदरपूर्वक को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मेरठ की इस धरती के साथ मेरा अलग ही रिश्ता है. 2014 में और 2019 में मैंने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत मेरठ से ही की थी. अब 2024 के चुनाव की पहली रैली मेरठ में ही हो रही है.
मेरठ में हो रही रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा मेरठ शहीदों की पावन भूमि है. यूपी पीएम मोदी का आभारी है, पीएम ने साल 2014 के बाद देश की तस्वीर बदल दी है. किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिला, 10 साल से पीएम मोदी का करिश्माई नेत्रृत्व मिल रहा है. पीएम मोदी ने किसानों को सम्मान दिया, आज नए भारत का निर्माण हो रहा है. पीएम मोदी ने मेरठ को रैपिड मेट्रो का उपहार दिया,सपा की सरकारों में इस क्षेत्र ने दंगो को झेला है. पहले असुरक्षा का माहौल था, ये चुनाव फैमली फस्ट VS/ नेशन फस्ट है. हमें कर्फ्यू चाहिए या कावड़ यात्रा चाहिए.
मेरठ में पीएम मोदी की रैली में पहुंचे रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिला, वो भारत रत्न किसानों की कमाई है. पीएम मोदी अगर नहीं होते तो चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न नहीं मिलता.
मेरठ में होने वाली रैली में पीएम नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंच गए हैं. पीएम मोदी के मंच पर पहुंचते ही मोदी-मोदी के नारे लगने लगे, इस रैली के जरिए पीएम मोदी पश्चिमी यूपी से चुनवी शंखनाद करेंगे.
अपना दल (एस) की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल बोली ने कहा कि मेरठ की क्रांति भूमि को नमन, कल चौधरी चरण को भारत रत्न दिया देश के लिए भावनात्मक क्षण, अपना दल की तरफ से पीएम मोदी को कृतज्ञता अर्पित करती हूं, मेरठ की क्रांति धरा से 2024 का शंखनाद करने को पीएम मोदी आने वाले हैं. ये धरती हमारे गठबंधन के लिए शुभ है, विवाद के एक नहीं कई कीर्तिमान सरकार ने बनाए, भारत के नेतृत्व का दुनिया में डंका बज रहा है, चार जून को वोटो की गिनती शुरू होगी तो तीसरी बार देश की बागडोर संभालेगा एनडीए, सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी को देश की आंखों का तारा बनाया, दुनिया भारत के साथ जुड़ना चाहती है.
मेरठ में होने वाली पीएम मोदी की रैली को लेकर सभी नेता मंच पर पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी मंच पर पहुंच गए हैं.
मिशन 2024 को साधने में जुटी भाजपा ने प्रधानमंत्री के बहाने ऐसा मंच सजाया है, जहां से पिछड़ा और अति पिछड़ा वोटों की गठरी को और कसा जा सके. मंच पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के होने से पश्चिम यूपी का सैनी वोट सधेगा. वहीं, केंद्रीय अनुप्रिया पटेल, ओम प्रकाश राजभर और संजय निषाद के जरिए पूर्वांचल तक के पिछड़ों को साधने को कोशिश होगी.
भाजपा ने रैली को भारत रत्न चौधरी चरण सिंह गौरव समारोह नाम दिया है. मंच पर मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहित लक्ष्मीकांत वाजपेयी होंगे. इसके अलावा सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर, निषाद पार्टी के संजय निषाद और अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल भी होंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेरठ में चुनावी रैली करेंगे. लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद पीएम की यह पहली रैली होगी. पीएम मोदी और सीएम योगी के साथ मंच पर जयंत चौधरी नजर आएंगे. 2014, 2019 के बाद ये तीसरा मौका है, जब वो वेस्ट यूपी से यूपी से चुनाव प्रचार की शुरुआत कर रहे हैं.
मेरठ में होने वाली रैली से पहली पीएम नरेंद्र मोदी बोले- 'बीते 10 वर्षों में हमारी सरकार ने अपने कामकाज से देशभर के मेरे परिवारजनों की आकांक्षाओं को नई उड़ान दी है. इसे और गति प्रदान करने के लिए देशवासियों ने लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से भाजपा-एनडीए के साथ जाने का मन बना लिया है. उत्तर प्रदेश के मेरठ में आज दोपहर बाद करीब 3.30 बजे जनता-जनार्दन से आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिलेगा.'
भाजपा के सहयोगी रालोद के प्रवक्ता आतिर रिजवी ने बताया कि रालोद मुखिया चौधरी जयंत सिंह भाजपा के साथ मंच साझा करेंगे. भाजपा तथा रालोद नेताओं के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की रैली में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न, गन्ना किसान से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास पर चर्चा होगी.
भाजपा और रालोद ने मोदी की रैली के लिए व्यापक तैयारी की है. भाजपा की जिला इकाई के प्रमुख शिवकुमार राणा ने बताया कि केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान के मैदान पर रविवार शाम साढ़े तीन बजे होने वाली प्रधानमंत्री की रैली में बसों, कारों और ट्रैक्टर के जरिए भारी भीड़ जुटने की संभावना है.
अरुण गोविल भी प्रधानमंत्री के मंच पर मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि जाट बहुल पश्चिम उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) का प्रभाव है और अभी हाल ही में रालोद भाजपा नीत राजग में शामिल हो गया.
जिलाधिकारी ने सभी थानाध्यक्षों को आदेश दिए हैं कि वह अपने क्षेत्रों में आदेशों का सख्ती से पालन कराएं. एक राजनीतिक जानकार ने बताया, ‘‘ अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की मूर्ति इसी वर्ष 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद मोदी राज्य में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत भी अरुण गोविल के क्षेत्र से कर रहे हैं, जो राम की भूमिका निभाने के बाद पूरे देश में आदर के साथ पहचाने जाते हैं.’’
मेरठ में भाजपा ने इस बार रामानंद सागर कृत धारावाहिक ‘रामायण’ में राम की भूमिका निभाने के बाद विख्यात हुए अभिनेता अरुण गोविल को अपना उम्मीदवार बनाया है
मेरठ के एक अधिकारी ने बताया कि मेरठ में 31 मार्च को प्रधानमंत्री की प्रस्तावित रैली के मद्देनजर सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत रैली स्थल के आठ किमी के दायरे में हवाई प्रदर्शन, ड्रोन, पतंग या गुब्बारे उड़ाना प्रतिबंधित कर दिया है.
पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर 3.25 बजे जनसभा स्थल के मंच पर पहुंचेंगे. इसके बाद 3.30 बजे से 4 बजे तक जनसभा में रहेंगे. पीएम 4.35 बजे मंच से हेलीपैड जाएंगे, जहां से वह दिल्ली के रवाना होंगे.
मेरठ से भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित चौधरी ने कहा, ‘‘ यह 2024 के चुनाव की पहली रैली है. कार्यकर्ताओं का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री क्रांति धरा मेरठ से चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं.’’
उत्तर प्रदेश में 80 सीट पर सभी सात चरणों में चुनाव होने हैं जिसकी शुरुआत पश्चिमी उप्र से हो रही है. पहले चरण के तहत बिजनौर, मुजफ्फरनगर और कैराना लोकसभा क्षेत्रों में 19 अप्रैल को मतदान होगा. हालांकि मेरठ और बागपत में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा.
पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 2.45 बजे दिल्ली से रवाना होंगे. वह करीब 3.15 बजे मेरठ जनपद पहुंचेंगे, जहां एनडीए की रैली होने वाली है.
चुनाव प्रबंधन में पार्टी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ला ने को बताया, ‘‘ प्रधानमंत्री की मेरठ रैली पश्चिमी उप्र में मील का पत्थर साबित होगी. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) इस बार राज्य की सभी 80 सीट पर जीत हासिल करेगा.’’
पीएम नरेंद्र मोदी की मेरठ में जनसभा शाम 3.30 बजे होगी. इस दौरान पीएम मोदी के साथ मंच पर एनडीए के सभी सहयोगी दल मौजूद रहेंगे. यह पहली बार होगा कि पीएम मोदी के साथ मंच पर जयंत चौधरी और ओम प्रकाश राजभर मौजूद रहेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी की मेरठ में रविवार को होने वाली रैली में एनडीए के सभी सहयोगी दल एक मंच पर दिखेंगे. सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर भी इस मंच पर मौजूद रहेंगे.
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री की इस रैली में मेरठ के अलावा बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और कैराना लोकसभा क्षेत्रों के लोग भी शामिल होंगे. भाजपा मुख्यालय से प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता को प्रधानमंत्री की रैली के समन्वय की जिम्मेदारी दी गयी है.
चुनाव का एलान होने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी रविवार को पश्चिमी यूपी के मेरठ से चुनावी शंखनाद करेंगे. पीएम मोदी की इस रैली मंच पर जयंत चौधरी भी नजर आएंगे.
बैकग्राउंड
PM Modi Meerut Rally Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार (31 मार्च) को पश्चिमी यूपी के मेरठ से चुनावी शंखनाद किया. पीएम मोदी ने इस रैली में विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी की इस रैली में एनडीए का कुनबा भी मंच पर दिखा. पीएम मोदी के अलावा इस रैली में जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम नायब सैनी, आरएलडी सुप्रीमो जयंत चौधरी, मंत्री अनुप्रिया पटेल, कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहे.
पीएम मोदी की रैली को लेकर सुरक्षा का चक्रव्यूह रचा गया और इस रैली के मंच को एसपीजी ने अपने कब्जे में ले लिया. वहीं खुफिया विभाग भी अलर्ट रह और चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रही है. लोकसभा चुनाव को लेकर हुई पीएम मोदी की इस रैली का पांच लोकसभाओं पर फोकस रहा. जिसमें मेरठ लोकसभा, बागपत लोकसभा, कैराना लोकसभा, मुजफ्फरनगर लोकसभा और बिजनौर लोकसभा है. बता दें कि पहले चरण में होने वाले मतदान में भी पश्चिमी यूपी पर ही फोकस है और बीजेपी पश्चिमी यूपी की सीटों को जीतने के लिए पूरी तरह से चुनावी मैदान में उतर चुकी है.
उत्तर प्रदेश में 80 सीट पर सभी सात चरणों में चुनाव होने हैं जिसकी शुरुआत पश्चिमी उप्र से हो रही है. पहले चरण के तहत बिजनौर, मुजफ्फरनगर और कैराना लोकसभा क्षेत्रों में 19 अप्रैल को मतदान होगा. हालांकि मेरठ और बागपत में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा. मेरठ से भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित चौधरी ने कहा, "यह 2024 के चुनाव की पहली रैली है. कार्यकर्ताओं का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री क्रांति धरा मेरठ से चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं." वहीं मेरठ के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री की रैली के मद्देनजर सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत रैली स्थल के आठ किमी के दायरे में हवाई प्रदर्शन, ड्रोन, पतंग या गुब्बारे उड़ाना प्रतिबंधित कर दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -