Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने सपा के गढ़ में ही अखिलेश यादव को घेरने का प्लान बनाया है. सपा के यादव वोटबैंक को साधने और अखिलेश को टक्कर देने के लिए यूपी में बीजेपी ने मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव पर दांव लगाया है. सीएम मोहन यादव आज 13 फरवरी को आजमगढ़ आएंगे, जिसे सपा का गढ़ माना जाता है. वो इस क्लस्टर के अंतर्गत आने वाली पांच लोकसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारी की बैठक में शामिल होंगे.


डॉ. मोहन यादव इस बैठक में कार्यकर्ताओं से बात करेंगे और उन्हें जीत का मंत्र भी देंगे. माना जा रहा हैं कि वो जल्द ही लोकसभा चुनाव में यूपी में चुनाव प्रचार भी करेंगे. बीजेपी की इस चाल को यूपी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की काट के तौर पर देखा जा रहा है. ताकि जो यादव वोट बैंक अखिलेश के साथ जुड़ा हुआ है उसमें सेंध लगाई जा सके. 


यूपी में कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक
सीएम मोहन यादव आज आजमगढ़ क्लस्टर के अंर्तगत आने वाली आजमगढ़, लालगंज, घोसी, बलिया और सलेमपुर समेत 5 लोकसभा क्षेत्रों के पार्टी पदाधिकारियों की बैठकों में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह 11 बजे वो हवाई पट्टी मन्दूरी पर पहुँचेंगे, जहां से वो आजमगढ़ पहुचेंगे. इसके बाद जयपुरिया स्कूल मिरिया कंधरापुर पहुंचकर दोपहर 12 बजे अपेक्षित श्रेणी की पहली बैठक लेंगे. दूसरी बैठक 1.30 बजे से तथा 2.45 बजे से अपेक्षित श्रेणी की तृतीय बैठक में शामिल होंगे. 


जब मध्य प्रदेश में डॉ मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया गया था तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की टक्कर में डॉ मोहन यादव को आगे लाया गया है. अब उनके यूपी दौरे से एक बार फिर सियासत गर्मा गई है.


UP Politics: सपा को चुनौती नहीं दे रही बीजेपी! जयंत चौधरी के साथ आने के बाद भी नहीं भर रही दम, जानें क्यों?


जानें कौन-कौन लोग होंगे शामिल
यूपी प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री 3 बैठकों में अपेक्षित श्रेणी के पार्टी पदाधिकारियों को भी संबोधित करेंगे, जिनमें जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, लोकसभा संयोजक, लोकसभा प्रभारी एवं लोकसभा प्रबंध समिति के पदाधिकारी, सांसद, विधायक, विधानसभा प्रत्याशी, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख एवं जिला पंचायच सदस्य शामिल होंगे.