UP Lok Sabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बसपा सुप्रीमो मायावती ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी ने टिकट बंटवारे में सर्व समाज को भागीदारी दी है. टिकट बंटवारे में हिन्दू और  मुस्लिम दोनो समाज को टिकट दिया है जहां जिसकी आबादी अधिक है वहां उसे टिकट दिया है. मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी ने क्या किया है जहां मुस्लिम आबादी अधिक है वहां हिन्दू को टिकट दे दिया. जहां हिन्दू वोट अधिक होता है वहां वह मुस्लिम को टिकट देती है और जहां मुस्लिम वोट अधिक होता है वहां वह हिन्दू को टिकट देती है लेकिन हमारी पार्टी ऐसा नहींं करती है. हम जहां जिसकी आबादी अधिक होती है उसे टिकट देते है. 


उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा जाति वादी पूंजी वादी पार्टी है इस बार आम चुनाव में वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी, नाटक बाज़ी जुमलेबाजी इनके काम नहीं आने वाली, इन्होंने अपने वादे पूरे नहीं किए ये अपने पूंजीपतियों को ही मालामाल करने में लगे रहे है.कांग्रेस की तरह ही भाजपा भी केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करती रही है.


यह हर हथकंडा अपना कर सरकार में आना चाहते हैं- बसपा चीफ
बसपा चीफ ने कहा कि यूपी में 4 बार हमारी सरकार ने लोगो के हितों का खास ध्यान रखा है.पूरे देश मे दलितों आदिवासियों व पिछड़े वर्ग का आरक्षण अभी तक पूरा नहीं किया गया है.मुस्लिम व अन्य अल्पसंख्यक समाज के लोगो की हालत दयनीय बनी हुई है भाजपा व संघ की सरकारों के चलते उत्थान व विकास बन्द सा हो गया है.धर्म के आधार पर जुल्म ज़्यादती चरम सीमा पर है और हिंदुत्व के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है.


उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का भी मायावती ने ज़िक्र किया.गरीबी बेरोज़गारी महंगाई काफी बढ़ रही है देश मे भ्रष्टाचार फैला हुआ है देश की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित नहींं हैं.लोक सभा चुनाव में कांग्रेस भाजपा व इनके सहयोगी दलों को सरकार में आने से रोकना है यह हर हथकंडा अपना कर सरकार में आना चाहते हैं.  


Jaunpur Lok Sabha Seat से चुनाव लड़ेंगी श्रीकला रेड्डी? हाईकोर्ट की सुनवाई से पहले धनंजय सिंह पत्नी ने दिए ये संकेत