Akhilesh Yadav पर भड़के मायावती के भतीजे आकाश आनंद, कहा- 'जो अपनी पार्टी नहीं चला सकता वो...'
UP Lok Sabha Eelction 2024: बहुजन समाज पार्टी के संयोजक आकाश आनंद ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला और कहा कि वो चुनाव भी तौर-तरीके से नहीं लड़ सकते.
Akash Anand News: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आठ सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है ऐसे में यहां चुनाव प्रचार तेज हो गया है. इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने जिस तरह बार-बार अपने प्रत्याशी बदले हैं उसे लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. उनके इन फैसलों को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने उन पर तंज कसा है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार अपने प्रत्याशी बदल रहे हैं जिसे लेकर आकाश आनंद ने निशाना साधा और कहा कि 'वो एक-एक सीट पर चार-चार प्रत्याशी घोषित कर देते हैं. जो तौर-तरीके से चुनाव नहीं सकता.. अपनी पार्टी नहीं चला सकता वो सरकार क्या चलाएंगे.'
इस दौरान बसपा नेता ने बीजेपी पर भी खूब हमले किए. उन्होंने कहा, भाजपा की सरकार को दस साल हो गए हैं सरकार में उन्हें ये नहीं कहना चाहिए कि और पार्टियां क्या कर रही है. उन्हें अपने कामों के बारे में बात करनी चाहिए. लोग क्या करते हैं इसका फैसला करना जनता का काम हैं.
क्या बसपा के लिए सॉफ्ट है बीजेपी?
भाजपा द्वारा बसपा को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करने के सवाल पर आकाश आनंद ने कहा, मुझे नहीं लगता कि बसपा के लिए भाजपा के मन में कोई सॉफ्ट कॉर्नर है, प्रधानमंत्री किसके बारे में क्या बोलते हैं वो प्रधानमंत्री जानते हैं. हम तो उनके मन की बात समझ नहीं पाए.
आकाश आनंद ने कहा, भाजपा सरकार ने पिछले सालों में जो किया है वो जनता बख़ूबी देखती आई है. जिस तरह विपक्ष के भ्रष्ट नेता बीजेपी में शामिल हो जाते हैं और उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है ये तो पूरी जनता देख ही रही है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी को उत्तराधिकारी बनाया है. वो बसपा के स्टार प्रचारक भी है चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. आकाश आनंद आज़ाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद पर भी खुलकर निशाने साध रहे हैं. नगीना से चुनाव लड़ने पर बसपा नेता ने बिना नाम लिए हमला किया और कहा कि कुछ दिनों पहले तक एक आदमी इंडिया गठबंधन में किसी तरह शामिल होने की कोशिश कर रहा था कि कोई तो एक सीट दे दे.