पीएम मोदी के परिवार पर RJD ने उठाया था सवाल, अब Arun Govil ने Lalu Prasad Yadav को दिया जवाब
PM Narendra Modi के परिवार पर सवाल उठाने वाले Lalu Prasad Yadav को Meerut लोकसभा सीट से प्रत्याशी Arun Govil ने जवाब दिया है. यहां पढ़ें उन्होंने क्या कहा है-
![पीएम मोदी के परिवार पर RJD ने उठाया था सवाल, अब Arun Govil ने Lalu Prasad Yadav को दिया जवाब UP lok Sabha election 2024 meerut bjp candidate Arun Govil reaction on Lalu Yadav statement about Modi parivar पीएम मोदी के परिवार पर RJD ने उठाया था सवाल, अब Arun Govil ने Lalu Prasad Yadav को दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/12/8718b5e977e2586ca8339ba17df9ae7c1712895446628369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण गोविल ने राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमेंं उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के परिवार को लेकर टिप्पणी की थी. एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम नाश्ते पर नेता जी में बीजेपी नेता अरुण गोविल ने अहम सवालों के जवाब दिए.
यह पूछे जाने पर कि लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि पीएम मोदी का कोई परिवार नहीं है, गोविल ने कहा कि कोई क्या कहता है उससे फर्क नहीं पड़ता लेकिन अगर मोदी जी के पास परिवार नहीं है तो उसका सबसे बड़ा फायदा ये भी हुआ कि उन्हें किसी के लिए कुछ नहीं करना है , सिर्फ देश के लिए करना है.
'पीएम मोदी ने पूरे देश को परिवार बना लिया...'
बीजेपी नेता ने कहा है कि और उन्होंने पूरे देश को अपना परिवार बना लिया, इससे अच्छा क्या होता है एक नेता के लिए जो शीर्ष पर बैठा है. इसके अलावा बीजेपी नेता ने इस सवाल पर भी जवाब दिया कि क्या एनडीए 400 पार कर पाएगा? मेरठ से बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि क्यों नहीं होगा. बिल्कुल होगा. कोशिश करेंगे तो क्यों नहीं होगा.
गोविल ने राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में कांग्रेस के न आने पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम राजनीतिक नहीं था , लेकिन कांग्रेस ने न आकर इसे राजनीतिक बना दिया. यह पूछे जाने पर कि गोविल ने बीजेपी ही क्यों चुनाव, अभिनेता ने कहा कि चूंकि बीजेपी देश के मन को समझती है और वह राष्ट्रवाद को भी बढ़ावा देती है इसलिए मैंने उसका साथ चुना. उन्होंने कहा कि बीजेपी का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत अच्छा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)