UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में छः चरणों के मतदान खत्म हो गए हैं. सातवें के लिए 1 जून को मतदान होगा. इस चुनाव में यूपी में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA और  इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस यानी INDIA गठबंधन चुनाव मैदान में आमने सामने हैं. INDIA अलायंस में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं.


यूपी की 80 सीटों में से 17 सीटें नया इतिहास रचने जा रही हैं. चाहे NDA जीते या INDIA ये 16 सीटें हर हाल में नया इतिहास लिखेंगी. इन 16 सीटों पर दोनों ही गठबंधनों ने नए चेहरों को मौका दिया है. ऐसे में चार जून को आने वाले परिणाम में कोई भी जीते, यह सीटें इतिहास लिखेंगे और जीतने वाले का नाम इतिहास में दर्ज हो जाएगा. 


WATCH: डिंपल यादव ने भोजपुरी में दिया पूरा भाषण, पूछा- एसे सावधान रहे के जरूरत बा...


मेरठ में अरुण गोविल
मेरठ में बीजेपी ने अरुण गोविल, बीजेपी ने सुनीता वर्मा, बिजनौर में रालोद ने चंदन चाहौन, सपा ने मनोज कुमार, हाथरस में बीजेपी ने अनूप वाल्मिकी, सपा ने जसबीर वाल्मिकी को प्रत्याशी बनाया है. वहीं कानपुर में बीजेपी ने रमेश अवस्थी, कांग्रेस ने आलोक मिश्रा, बदायूं में बीजेपी ने दुर्विजय सिंह शाक्य, सपा ने आदित्य यादव, घोसी में सुभासपा ने अरविंद राजभर, सपा ने राजीव राय, बाराबंकी में बीजेपी ने राजरानी रावत और कांग्रेस ने तनुज पुनिया को मौका दिया है.


गाजियाबाद से देवरिया तक इन्हें मिला टिकट
इधर, गाजियाबाद में बीजेपी ने अतुल गर्ग, कांग्रेस ने डॉली शर्मा, कैसरगंज में बीजेपी ने करण भूषण सिंह, सपा ने भगत राम मिश्रा, इलाहाबाद में कांग्रेस उज्जवल रमण सिंह, बीजेपी ने नीरज त्रिपाठी, फूलपुर में बीजेपी ने प्रवीण पटेल, सपा ने अमर नाथ मौर्य, बहराइच में बीजेपी आनंद गोंड, सपा ने रमेश गौतम, देवरिया में कांग्रेस ने अखिलेश प्रताप सिंह, बीजेपी ने शशांक मणि त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है.


बागपत से रालोद ने राजकुमार सांगवान और सपा ने अमर पाल शर्मा, एवं भदोही सीट से बीजेपी ने विनोद बिंद और टीएमसी से ललितेश पति त्रिपाठी कैंडिडेट हैं.