Lok Sabha Election 2024: यूपी में INDIA गठबंधन में पल्लवी पटेल का बढ़ा कद! BJP की बढ़ी मुश्किल
Lok Sabha Chunav 2024 के लिए अपना दल कमेरावादी ने अलग राग अलाप दिया है. अपना दल के इस ऐलान से एक ओर तो ऐसा लग रहा है कि अलायंस में उसका कद बढ़ा है वहीं जानकार कुछ और ही दावा कर रहे हैं.
![Lok Sabha Election 2024: यूपी में INDIA गठबंधन में पल्लवी पटेल का बढ़ा कद! BJP की बढ़ी मुश्किल UP lok sabha election 2024 Pallavi Patel ties with INDIA will field candidates on mirzapur phoolpur and Kaushambi Lok Sabha Election 2024: यूपी में INDIA गठबंधन में पल्लवी पटेल का बढ़ा कद! BJP की बढ़ी मुश्किल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/10/c640f2448dc3bc9f7ce0eb13f084ed701710090802853487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (Indian National Developmental Inclusive Alliance, I.N.D.I.A. ) समाजवादी पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अलावा इस अलायंस में तीसरा बड़ा चेहरा अपना दल कमेरावादी की नेता और सपा विधायक पल्लवी पटेल का है. अब खबर है कि उन्होंने इंडिया अलायंस के तहत तीन सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.
अपना दल कमेरावादी ने यूपी की मिर्ज़ापुर,फूलपुर और कौशांबी सीट पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. वहीं सपा और कांग्रेस ने अपना दल कमेरावादी के इस ऐलान पर कहा कि अभी इस पर कोई बात नहीं हुई है.
वहीं राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सपा-कांग्रेस द्वारा अपना दल कमेरावादी को अभी तक सीट आवंटित न किए जाने की दशा में कृष्णा पटेल की अगुवाई वाली पार्टी ने यह कदम उठाया. सूत्रों का दावा है कि तीन सीटों पर ताल ठोंकने के अपना दल कमेरावादी के इस फैसले से यह संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी अलायंस पर प्रेशर बना रही है.
अपना दल (क) की ओर से जारी चिट्ठी में लड़ेगा INDIA जीतेगा INDIA भी लिखा गया है.राम सनेही पटेल द्वारा हस्ताक्षरित प्रेस विज्ञप्ति में लिखा गया है कि अपना दल की केंद्रीय कार्य समिति की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. कार्यकारिणी ने आगामी लोकसभा चुनाव हेतु INDIA गठबंधन के तहत यूपी की निम्न सीटों पर लड़ने का निर्णय किया है.
1-फूलपुर
2-मिर्जापुर
3-कौशांबी
अनुप्रिया के खिलाफ चुनाव लड़ेगी अपना दल (क)?
अपना दल (क) ने जिन सीटों पर दावा ठोंका है उसमें मिर्जापुर भी है, जहां से भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए में शामिल अपना दल सोनेलाल की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल चुनाव लड़ेंगी.
इन सबके बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि अपना दल कमेरावादी के एकतरफा ऐलान से क्या होता है. क्या इस चिट्ठी का अलायंस पर दबाव बनेगा और सीट शेयरिंग को लेकर वार्ता में तेजी आएगी या परिस्थितियां प्रतिकूल होंगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)