UP Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Polling: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में पहले चरण की आठ सीटों पर वोटिंग जारी है. प्रदेश की रामपुर, पीलीभीत, सहारनपुर, कैराना, नगीना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और मुरादाबाद सीट पर रफ़्तार के साथ वोटिंग जारी है. इसी बीच कैराना लोकसभा सीट से ढाई फीट के अजीम मंसूरी ने अपनी पत्नी बूशरा के साथ वोट डाला.
कैराना के मशहूर ढाई फीट के अजीम मंजूरी ने अपनी पत्नी बूशरा के साथ कैराना में वोट डाली. वोट डालने आए अजीम मंसूरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कैराना में आने की मांग कर डाली और कैराना के लिए मेट्रो ट्रेन और लड़कियों के लिए कॉलेज और हवाई अड्डे की मांग की है. बात करने पर अजीम मंसूरी ने बताया कि वह प्यार मोहब्बत और भाईचारे के लिए वोट डालने आए हैं और कैराना क्षेत्र का विकास चाहते हैं.
सफेद कुर्ते में नजर आए अजीम मंसूरी
पहले चरण में वोट डालने आए ढाई फीट के अजीम मंसूरी और उनकी पत्नी बूसरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि ढाई फीट के अजीम मंसूरी अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे हैं. इस दौरान वह सफेद कुर्ता काला चश्मा और सफेद टोपी पहने पोलिंग वोट पर अपना वोटर आईडी दिखा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर आज यानी 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान जारी है. प्रदेश की कैराना सीट के मतदाता काफी उत्साह के साथ चुनाव को लेकर वोट डालने के लिए अपने-अपने घरों से निकलकर पोलिंग बूथ तक पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में कैराना के रहने वाले और अपनी हाईट को लेकर काफी फेमस अजीम मंसूरी भी अपनी पत्नी के साथ वोट डालेने पोलिंग बूथ पहुंचे और वोट डाला. इस दौरान वह काफी खुश नजर आए, उनके साथ उनके कुछ अन्य साथी भी वोट डालने पहुंते थे.
कौन हैं अजीम मंसूरी?
अजीम मंसूरी उस वक्त सुर्खियों में आ गए थे जब उन्होंने कैराना पुलिस थाने जाकर अपनी शादी कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था कि उसके परिजन शादी नहीं करा रहे हैं, जिसके बाद पुलिस उनके घर जांच के लिए भी पहुंची थी. इसके बाद से ही अजीम मसूरी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए थे. यही नहीं अजीम मंसूरी ने तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव से भी शादी के लिए गुहार लगाई थी. इसके बाद उन्होंने वर्तमान सीएम योगी आदित्यनाथ से भी उनकी शादी कराने की अपील की थी.
कैराना सीट पर बीजेपी-सपा ने किसे दिया है टिकट?
कैराना में एक तरफ बीजेपी के बड़े नेता चौधरी हुकुम सिंह का परिवार है तो दूसरी तरफ मुनव्वर हसन का परिवार है. चौधरी हुकुम के बाद उनकी बेटी ने विरासत संभाली थी और अब उनके बेटे प्रदीप चुनावी मैदान में हैं. वहीं मुनव्वर की पत्नी के बाद उनकी बेटी चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं, जो कि लंदन से अपनी पढ़ाई पूरी करके लौटी हैं.
ये भी पढ़ें: UP Politics: गाजीपुर से अखिलेश यादव काट सकते हैं अफजाल अंसारी का टिकट! ये है बड़ी मजबूरी