UP Lok Sabha Election 2024 Highlights: यूपी की 8 सीटों पर खत्म हुई वोटिंग, राज्य में 57.7 प्रतिशत हुआ मतदान
UP Lok Sabha Election 2024 Voting Highlights: उत्तर प्रदेश की रामपुर, पीलीभीत, सहारनपुर, कैराना, नगीना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और मुरादाबाद सीट पर वोटिंग खत्म हो गई है. यहां पढ़ें लाइव अपडेट्स
उत्तर प्रदेश में पहले चरण में हुई 8 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है, राज्य में 57.54 प्रतिशत मतदान हुआ है.
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर वोटिंग जारी है. वहीं यूपी में शाम 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान हो चुका है.
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर वोटिंग जारी है. वहीं पहले चरण में मुरादाबाद में शाम 5 बजे तक 58.06 प्रतिशत मतदान हुआ है.
विधान सभा वार वोट प्रतिशत
बढ़ापुर: 60.88%
कांठ : 63.50 %
ठाकुरद्वारा :58.10 %
देहात: 57.00%
नगर: 52.97 %
टोटल : 58.06%
उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 52.42% मतदान हो गया है. इस सीट पर सबसे अधिक वोट प्रतिशत स्वार विधानसभा में है जो कि 58.35 प्रतिशत है.
मुजफ्फरनगर में किसान नेता राकेश टिकैत ने अपनी पत्नी सुनीता के साथ वोट डाला. बीकेयू नेता ने कहा मोदी नाम का कोई आदमी नहीं है, सरकार किसी भी बने आंदोलन करके चुनौती देंगे. मुजफ्फरनगर में चुनाव ढीला लड़ा गया, खर्चा भी कम किया. चुनाव में गर्माहट कम दिखी, जातिवाद चुनाव में हावी दिखा. चुनाव क्षेत्रवाद और जातिवाद पर ज्यादा लड़ा गया, वोट परसेंट कम रहा.
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान चल रहा है. इसी बीच रामपुर में सपा प्रत्याशी मोहिबुल्लाह नदवी की पुलिस से तीखी नोकझोंक हो गई. वहीं, मुरादाबाद के सपा सांसद एसटी हसन ने पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाया है. रामपुर से सपा उम्मीदवार मोहिबुल्लाह नदवी ने पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि खास वर्ग के मतदाताओं को पुलिस परेशान कर रही है. पूरे जिले से शिकायतें आई है. उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है.
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान चल रहा है. इसी बीच रामपुर में सपा प्रत्याशी मोहिबुल्लाह नदवी की पुलिस से तीखी नोकझोंक हो गई. वहीं, मुरादाबाद के सपा सांसद एसटी हसन ने पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाया है. रामपुर से सपा उम्मीदवार मोहिबुल्लाह नदवी ने पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि खास वर्ग के मतदाताओं को पुलिस परेशान कर रही है. पूरे जिले से शिकायतें आई है. उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है.
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी के गौतमबुद्ध नगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, "मैं युवाओं को बताना चाहता हूं कि जिस दिन इंडिया गठबंधन सत्ता में आएगा, हम अग्निवीर योजना को खत्म कर देंगे"
रामपुर में रजा डिग्री कॉलेज के बूथ पर सपा प्रत्याशी मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है. जिले भर में शांति पूर्ण तरीके से चल रहा था मतदान फिर अचानक मौलाना नदवी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए, मौलाना ने कहा क्या हम नागरिकता छोड़ दें, देश छोड़ दें, अगर हमारा वोटिंग राइट नहीं रहेगा तो हमारा देश में रहने का मकसद क्या रह जाता है. हमारी वोटिंग राइट का कत्ल किया जा रहा है, सपा प्रत्याशी मोहिबुल्लाह नदवी रजा डिग्री कॉलेज पहुंचे थे. सपा प्रत्याशी ने कहा पुलिस वोटरों को वोट नहीं डालने दे रही है.
उत्तराखंड की सभी 5 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है, राज्य में तीन बजे तक 45.62 प्रतिशत मतदान हो चुका है.
नैनीताल- 49.94
हरिद्वार - 49.62
अल्मोड़ा - 38.43
टिहरी - 44.05
गढ़वाल - 42.12
लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में पहले चरण की 8 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 47.44 फीसदी मतदान हुआ है. सहारनपुर में 53.31, कैराना में 48.92, मुजफ्फरनगर में 45.18, बिजनौर में 45.7, नगीना में 48.15, रामपुर में 42.77, मुरादाबाद में 46.28, पीलीभत में 42.77 फीसदी वोटिंग हुई है.
बागपत में RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने विपक्ष द्वारा EVM पर सवाल उठाए जाने पर कहा, "वे चुनाव क्यों लड़ रहे हैं? वे एक नकारात्मक रवैया अपना रहे हैं. उनका कोई एजेंडा नहीं है, दूसरी ओर NDA एक स्पष्ट विजन के साथ कम रही है. पहले से यह कहना कि EVM खराब है, यह इनके हारने के बहाने हैं."
जनपद पीलीभीत का 03 बजे तक का मतदान प्रतिशत।
पीलीभीत -47.55
बरखेड़ा -51.88
पुरनपुर -49.78
बीसलपुर -46.04
बहेड़ी - 49.55
कुल प्रतिशत -48.9
उत्तराखंड- जनपद रुद्रप्रयाग का 03:00 बजे तक का कुल मतदान प्रतिशत 47.42
केदारनाथ विधानसभा :- 49.11
रुद्रप्रयाग विधानसभा :- : 45.97
अल्मोड़ा जिले में 1:00 बजे से 3:00 तक की रिपोर्ट के अनुसार 37.89 प्रतिशत मतदान हुआ है. अल्मोड़ा लोकसभा में 38.43 प्रतिशत मतदान हुआ है.
यूपी में 3 बजे तक 47 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं उत्तराखंड में 46 फीसदी वोटिंग हुई.
मुजफ्फरनगर में 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत,45.73% हुआ
कैराना प्रातः7 बजे से 3:00 बजे तक PC कैराना में मतदान 48.92 %
रामपुर की 7 लोकसभा सीट पर 3 बजे तक 42.77% हुआ मतदान
पौड़ी में 1 बजे तक मतदान प्रतिशत विधानसभावार-
1- यमकेश्वर- 33.61
2- कोटद्वार- 41.80
3- लैंसडौन- 32.70
4- चौबट्टाखाल- 32.63
5- पौड़ी- 36.95
6- श्रीनगर- 39.87
कुल मतदान प्रतिशत- *36.26।
गढ़वाल संसदीय क्षेत्र में कुल मतदान प्रतिशत-36.37
नैनीताल- 40.46
हरिद्वार - 39.41
अल्मोड़ा - 32.60
टिहरी - 35.29
गढ़वाल - 36.60
यूपी- बिजनौर लोकसभा में एक बजे तक 35 .98 प्रतिशत, नगीना लोकसभा में 38.28 प्रतिशत मतदान हुआ.मुजफ्फरनगर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत,35.1% हुआ
मुज़फ्फरनगर के टंढेडा में चुनाव बहिष्कार किया है. ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं. बड़ी संख्या में लोगों ने वोट नहीं डाले. DM अरविंद मलप्पा बंगारी ने ग्रामीणों को समझाया. लोगों ने रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ बहिष्कार किया. टंढेडा बिजनौर लोकसभा की मीरापुर विधानसभा का गांव है.
उत्तराखंड में 11:00 बजे तक 24.83 फीसदी वोटिंग हुई है.
नैनीताल-26.46
हरिद्वार 26.47
अल्मोड़ा 22.21
टिहरी 23.23
गढ़वाल 23.43
साल 2019 का औसत 23.59 फीसदी था.
जनपद चंपावत में 11 बजे तक 28.55 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 54 लोहाघाट में 26.80 प्रतिशत तथा 55 चंपावत में 30.33 प्रतिशत मतदान हुआ. सहारनपुर के सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र एवं कैराना आंशिक लोकसभा क्षेत्र का 11 बजे तक 28.77 प्रतिशत मतदान रहा.
सुबह 11:00 बजे तक उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर 25.20% मतदान
बिजनौर 25.50%
कैराना 25.89%
मुरादाबाद 23.35 प्रतिशत
मुजफ्फरनगर 22.62 प्रतिशत
नगीना 26.89 प्रतिशत
पीलीभीत 26.94 प्रतिशत
रामपुर 20.71 प्रतिशत
सहारनपुर 29.84 प्रतिशत
जनपद पीलीभीत का 11 बजे का मतदान प्रतिशत
पीलीभीत -26.95
बरखेड़ा -27.16
पुरनपुर -29.15
बीसलपुर -24.35
बहेड़ी - 26.67
कुल प्रतिशत -26.88
उत्तर प्रदेश में 11 बजे तक 25.20 और उत्तराखंड में 24.83 फीसदी वोट हो चुका है. हल्द्वानी में प्रातः 11 बजे तक नैनीताल जनपद की 6 विधान सभाओं में 23.85 प्रतिशत मतदान हुआ था. लक्सर विधानसभा में 11 बजे तक 29 प्रतिशत व खानपुर में 31 प्रतिशत मतदान हुआ.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत बोले, मुजफ्फरनगर में कांटे और संघर्ष का चुनाव है, संजीव बालियान और हरेंद्र मलिक के बीच है चुनाव, बोले, लोगों का चुनाव से मोह भंग हो चुका है, पूरे भारत में एक ही दिन हो चुनाव, तीसरे दिन रिजल्ट हो घोषित, पीएम मोदी के 400 पार के नारे पर कहा...क्या जरूरत है चुनाव कराने की
मुजफ्फरनगर में 11:00 बजे तक मतदान 23.2% , मुरादाबाद में 25 प्रतिशत मतदान हुआ.
सपा ने आरोप लगाया है कि कैराना में वोटर्स को मतदान से रोका जा रहा है. सपा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- कैराना लोकसभा के गंगोह में बूथ संख्या 7 पर प्रशासन द्वारा लोगों को मतदान करने से रोका जा रहा है. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.
बुर्के में वोट डालने आने वाली मुस्लिम महिला मतदाताओं की जांच के लिए लगाई गई मुस्लिम बूथ एजेंट, पहचान के लिए नकाब हटवाकर आई डी से किया जा रहा है मिलान. भाजपा ने पहली बार किया है बुर्के वाली बूथ एजेंटों की तैनाती. मुरादाबाद के ब्लॉक बूथ पर है तैनाती ,बोली अभी तक कोई फर्जी वोटर नहीं पाया गया सब ठीक चल रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि तुष्टिकरण के इसी खेल ने UP को और खासकर हमारे पश्चिमी UP को दंगो की आग में जलाया था. यहां के लोग गुंडाराज का वो दौर कभी भी भूल नहीं सकते.
पीएम मोदी ने सपा नेता अखिलेश यादव पर जुबानी हमला किया. पीएम ने तेजस्वी यादव और अखिलेश के संदर्भ में कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश में अपने आप को यदुवंशी कहने वाले नेताओं से मैं पूछना चाहता हूं कि आप भगवान श्रीकृष्ण और द्वारका का अपमान करने वालों के साथ कैसे समझौता कर सकते हो.
सपा ने दावा किया है कि कई मुस्लिम मतदाताओं के नाम लिस्ट में नहीं है. पीलीभीत लोकसभा के बिलासपुर के ग्राम कुर्थिया में बूथ संख्या 129 पर वोटर लिस्ट में नहीं है कई मुस्लिम मतदाताओं के नाम. चुनाव आयोग संज्ञान लें, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.
लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024
प्रथम चरण (19 अप्रैल 2024) का मतदान प्रतिशत
प्रात: 9:00 बजे
उत्तर प्रदेश के 8 निर्वाचन क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 12.66%
01- सहरानपुर- 16.49%
02- कैराना- 12.45%
03- मुजफ्फरनगर- 11.31%
04- बिजनौर- 12.37%
05- नगीना(अ0जा0)- 13.91%
06- मुरादाबाद- 10.89%
07- रामपुर- 10.66%
26- पीलीभीत- 13.36 %
पीएम ने अमरोहा में कहा कि आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. ये लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव का बहुत बड़ा दिन है. मेरा सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि संविधान से मिले इस अधिकार का उपयोग जरूर करें. और विशेषकर मैं अपने युवाओं से आग्रह करूंगा, जो पहली बार वोट डालने जा रहे हैं कि वे ऐसा मौका जाने न दें, वो अवश्य वोट करें.
अमरोहा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीते चार साल से 80 करोड़ लोगों को राशन मिल रहा है. वहीं अगले पांच सालों के लिए भी इंतजाम कर दिया है.
अमरोहा में पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 वर्षों के हमारे ट्रैक रिकॉर्ड को देखकर उत्तर प्रदेश की जनता इस बार भी जनसेवा को समर्पित भाजपा-एनडीए की मजबूत सरकार बनाने जा रही है. अमरोहा में अपने परिवारजनों का ये अपार स्नेह अविस्मरणीय रहेगा.
पौड़ी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के विकासखंड बिरोखाल में दुल्हन ने विदाई से पहले अपने पहली बार मताधिकार का प्रयोग किया और पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने पर खुशी जाहिर की जिसे देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मतदान दिवस की सुबह खटीमा के नगर तराई स्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 100 में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया. इससे पहले मुख्यमंत्री धामी ने परिवार सहित अपनी कुलदेवी के मंदिर में पहुंचकर आशीर्वाद लिया. इसके उपरांत मुख्यमंत्री नगर तराई आदर्श प्राथमिक विद्यालय स्थित बूथ नंबर 100 पर पहुंचे जहां उन्होंने अपनी धर्मपत्नी गीता धामी एवं माता विषना देवी के साथ लाइन में लगकर अपनी बारी आने का इंतजार किया और मतदान किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अबकी बार 400 पर का नारा पूरा करने में उत्तराखंड की जनता हमारा साथ देगी और प्रदेश की पांचो सीटों पर भारी बहुमत से जीत दर्ज कराते हुए पांचो की पांचो सीट प्रधानमंत्री मोदी की झोली में डाल कर उन्हें तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे. मतदान करने के उपरांत मुख्यमंत्री धामी ने दही जलेबी का आनंद लिया और उत्तराखंड के मतदाताओं को नारा दिया कि पहले मतदान करें फिर जलपान करें.
प्रदेश भर में कुल 10.54 फीसदी मतदान हुआ है
टिहरी लोकसभा में 10.23 फीसदी मतदान हुआ है
हरिद्वार लोकसभा में 12.49 फीसदी मतदान हुआ है।
गढ़वाल लोकसभा में 9.46 फीसदी मतदान हुआ है।
अल्मोड़ा लोकसभा में 10.13 फीसदी मतदान हुआ है।
नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा में 9.83 फीसदी मतदान हुआ है.
सपा प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई. भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान के गांव कुटबा कुटबी में पैरा मिलिट्री फोर्स भेजे जाने पर बीजेपी के एजेंटों पर लगाया बूथ कैपचररिंग का आरोप. इलेक्शन कमीशन को लेटर लिख की शिकायत.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर अमरोहा पहुंचा . मुख्यमंत्री ने फूल देकर किया भव्य स्वागत.
अमरोहा में भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के पक्ष में चुनाव प्रचार करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे अमरोहा लोकसभा में थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित करने पहुंचेंगे. प्रदेश के मुख्यमंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया फूल मालाओं से स्वागत अमरोहा के गजरौला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ ही देर में पहुंचेंगे
जनपद पीलीभीत का 9 बजे का मतदान प्रतिशत।
पीलीभीत -13.08
बरखेड़ा -14.15
पुरनपुर -15.36
बीसलपुर -12.47
बहेड़ी - 11.74
कुल प्रतिशत - 13.36
बिजनौर लोकसभा में 9 बजे तक मतदान....
कुल मतदान प्रतिशत 12.37
विधानसभा मतदान
मीरापुर 12.98
पुरकाजी। 11.20
हस्तिनापुर 11.90
बिजनौर। 11.50
चांदपुर। 14.50
----
नगीना लोकसभा सुरक्षित सीट पर कुल मतदान प्रतिशत 13.91
नगीना 15.91
नूरपुर। 14.31
नहटोर। 13.63
नजीबाबाद। 11.81
धामपुर। 13.90
अल्मोड़ा जिले में 7:00 बजे से 9:00 तक की रिपोर्ट के अनुसार 10.5 प्रतिशत मतदान हुआ है. अल्मोड़ा लोकसभा में 10.13 प्रतिशत मतदान हुआ है।
लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर कुल 12.22 फीसदी वोट हुआ है और उत्तराखंड में 10.41 फीसदी मतदान हुआ है.
कैराना लोकसभा में सुबह 9 बजे तक कैराना में मतदान 9.2% हुआ है. वहीं सहारनपुर में 9:00 बजे तक 11 प्रतिशत , रामपुर की लोकसभा सीट पर 9 बजे तक 10.66% मतदान हुआ.
मुजफ्फरनगर में मतदान बूथ संख्या- 193 और 194 पर एक दुल्हन अपना वोट डालने पहुंची.
समाजवादी पार्टी ने दावा किया कि कैराना लोकसभा के कैराना नगर इस्लामिया इंटर कॉलेज में मतदान धीमी गति से चल रहा है, प्रशासन जबरन मतदान की गति को प्रभावित कर रहा है. चुनाव आयोग संज्ञान ले, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.
मुजफ्फरनगर लोक सभा सीट पर 9:00 बजे तक हुआ 12.1% मतदान. मुजफ्फरनगर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने दी जानकारी
हल्द्वानी विधानसभा में कई बूथ पर ईवीएम खराब हुई. पांच बूथ पर वीवीपेट मशीन बदली गई, जबकि दो बूथ पर कंट्रोल यूनिट बदले गए। फिलहाल शांतिपूर्ण एवं सामान्य रूप से चल रहा है मतदान.
मुरादाबाद में वोट डालने से पहले यूपी भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी अपनी पत्नी के साथ पुलिस लाईन मंदिर पहुंचे , भाजपा की जीत के लिए प्रार्थना की.
नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर पहले चरण की आज वोटिंग हो रही है. ऐसे में नैनीताल लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी अजय भट्ट पूरे आत्मविश्वास के साथ नजर आ रहे हैं. आज तड़के सुबह उन्होंने मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की, इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अजय भट्ट ने कहा पहाड़ से लेकर मैदान के क्षेत्र में बीजेपी के पक्ष में माहौल है. सरकार के खिलाफ किसी भी तरह से कोई माहौल नहीं है और जनता ने एक बार फिर से बीजेपी को लाने का मन बना लिया है. हालांकि नैनीताल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट अल्मोड़ा जनपद के रानीखेत में अपने मत का प्रयोग करेंगे जिसके लिए वह रानीखेत को रवाना हो गए हैं.
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं सबसे अपील करता हूं कि पहले मतदान करें फिर जलपान करें.कोई भी ऐसा न रहे जो मतदान न करें. 5 सालों में पहली बार मतदान करने का मौका मिलता है. मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है इसलिए ऐतिहासिक मतदान करें और ऐतिहासिक जीत दिलायें.
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं सबसे अपील करता हूं कि पहले मतदान करें फिर जलपान करें.कोई भी ऐसा न रहे जो मतदान न करें. 5 सालों में पहली बार मतदान करने का मौका मिलता है. मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है इसलिए ऐतिहासिक मतदान करें और ऐतिहासिक जीत दिलायें.
बीजेपी प्रत्याशी संजीव बालियान, पत्नी सुनीता बालियान, बेटी केतकी ने किया मतदान, कुटबी बूथ पर मतदान किया.
मुरादाबाद: यूपी भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा पहले चरण की सभी 8 लोक सभा सीटें जीतेंगे. उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश पर पर निशाना साधा .
मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के टंढेडा में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है. सुबह आठ बजे तक बूथ पर कोई वोट ही नहीं पड़ा है. पिछले एक सप्ताह से ग्रामीण धरना दे रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि रोड नहीं तो वोट नहीं.
वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया पर दावा कर लिखा- कैराना लोकसभा के शामली में गर्वमेंट वूमेन कॉलेज, कांदला की बूथ संख्या 292, 290 पर मतदान कर्मी विशेष वर्ग के मतदाताओं के साथ कर रहे दुर्व्यवहार, मतदान हो रहा प्रभावित. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "आज लोकतंत्र का उत्सव है. मैं सबसे अपील करता हूं कि सभी मतदान करें और अच्छी सरकार चुनें. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 10 साल देश ने प्रगति को छुआ है. पूरी दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है. भ्रष्टाचार पर रोक लगी है. प्रधानमंत्री मोदी सशक्त भारत बनाना चाहते हैं."
नगीना लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन सपा प्रत्याशी मनोज कुमार ने अपना वोट डाला है. उन्होंने KM इंटर कॉलेज धामपुर में बूथ नंबर 71 पर अपना मतदान किया. वोट डालने के बाद सपा प्रत्याशी ने लोगों से वोट की अपील की है.
उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. वहीं राज्य की पौड़ी गढ़वाल सीट पर बीजेपी ने इस बार अनिल बलूनी को अपना उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी उम्मीदवार अनिल बलूनी वोटिंग के बीच कंडोलिया देवता मंदिर पहुंचे और पूजा की.
समाजवादी पार्टी ने वोटिंग से बीच सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, 'पहले मतदान, फ़िर जलपान. लोकसभा सामन्य निर्वाचन- 2024 के लिए आज प्रथम चरण का मतदान होने जा रहा है. सभी मतदाता भाइयों और बहनों से अपील है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें. साइकिल का बटन दबाएं, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को ऐतिहासिक विजय दिला परिवर्तन लाएं. देश और प्रदेश की ख़ुशहाली और तरक्की के लिए इस बार INDIA गठबंधन की सरकार बनाएं.'
लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के तहत उत्तर प्रदेश में वोटिंग जारी है. इस बीच आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने अपने सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट कर वोटर्स से अपील की है. उन्होंने लिखा- लोकतंत्र के पर्व को मनायें, वोट ज़रूर करें.
नगीना से उम्मीदवार चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि बाबा साहेब ने कहा था "पहले रानी के पेट से ही राजा जन्म लेता था, लेकिन मैंने अब यह व्यवस्था की है कि राजा अब रानी के पेट से नहीं, मतदान पेटी से पैदा होगा. नगीना लोकसभा के सभी सम्मानित मतदाताओं आपका एक-एक वोट नगीना के साथ-साथ प्रदेश और देश के भविष्य का फैसला करेगा. साथियों मैंने अपना फर्ज अदा किया है आप अपना फर्ज अदा कीजिये.
बीएसपी चीफ मायावती ने कहा है कि देश में हो रहे 18वें लोकसभा आमचुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग से ही ’पहले मतदान, फिर जलपान’ के संकल्प के साथ पूरे होश व जोश के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की सभी वोटरों से अपील, ताकि रोज़गार, सुरक्षा, आत्म-सम्मान व स्वाभिमान-युक्त जीवन देने वाली अच्छी सरकार देश में बने.
उत्तर प्रदेश की आठ और उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मतदान के बाद ईवीएम जमा किए जाएंगे. स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. हरिद्वार लोकसभा में करीब 20 लाख वोटर 19 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिले में मतदान प्रक्रिया सकुशल और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए 1,714 पोलिंग बूथ पर 861 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान पर पीलीभीत से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार जितिन प्रसाद ने कहा, "हमें अपार जनसमर्थन मिल रहा है. सभी लोग आने वाले 5 सालों में मोदी सरकार की परिकल्पना के अनुसार वोट देंगे. वे (अखिलेश यादव) चुनाव के समय डायलॉग बोलते हैं लेकिन जनता उसका उल्टा करती है."
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपील करते हुए कहा है- मैं प्रथम चरण के सभी लोकसभाओं के समस्त मतदाताओं से अपील करता हूँ कि आपका वोट महत्वपूर्ण है, यह देश को गरीबी मुक्त व भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने, विकसित भारत बनाने और दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा तय करेगा. आप अपने मतदान केंद्र पर वोट अवश्य करें.
उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों पर 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होने हैं. मतदान के लिए कुल 11,729 बूथ बनाए गए हैं. इसके लिए करीब 15,000 पोलिंग पार्टियां गठित की गई हैं. हर पोलिंग पार्टी में चार लोग शामिल हैं. करीब 55,000 कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगाई गई है.
अखिलेश यादव ने लोगों से पहले चरण के मतदान में समाजवादी पार्टी और गठबंधन के सभी प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि मैं जनता का समर्थन मांगता हूं. उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक परिणाम आयेगा. गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर तक भाजपा का सफाया हो जाएगा.
बैकग्राउंड
UP Lok Sabha Election 2024 Voting Highlights: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की 8 और उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान 19 अप्रैल 2024, शुक्रवार वोटिंग हुई. इसके लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. निर्वाचन आयोग ने बूथों पर मतदाताओं के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों - मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, नगीना, रामपुर, पीलीभीत, कैराना, सहारनपुर और बिजनौर पर आज मतदान होगा. इसके अलावा उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर भी मतदान होगा. इसके साथ ही उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों- टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोडा, नैनीताल-उधमसिंह नगर, हरिद्वार पर भी मतदान होगा.
यूपी में कौन कहां से उम्मीदवार?
कैराना लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी ने प्रदीप कुमार, INDIA गठबंधन ने इकरा हसन और बसपा ने श्रीपाल को उम्मीदवार बनाया है.
मुजफ्फरनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी ने संजीव कुमार बालियान, सपा ने INDIA गठबंधन के प्रत्याशी हरेंद्र मलिक और बसपा ने यहां से दारा सिंह प्रजापित को अपना उम्मीदवार बनाया है.
बिजनौर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन से आरएलडी के चंदन चौहान, INDIA गठबंधन ने सपा के प्रत्याशी दीपक सैनी और बसपा ने विजेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है.
सहारनपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने राघव लखनपाल को अपना उम्मीदवार बनाया है. INDIA गठबंधन के तहत कांग्रेस ने इमरान मसूद को प्रत्याशी बनाया है. बसपा ने इस सीट से माजिद अली को कैंडिडेट बनाया है.
नगीना लोकसभा सीट से बीजेपी ने ओम कुमार, सपा से मनोज कुमार राजवंशी और बसपा ने सुरेंद्र पाल सिंह को उम्मीदवार बनाया है. चंद्रशेखर आजाद भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे है.
रामपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने घनश्यान लोधी INDIA गठबंधन ने सपा के मोहिबुल्लह नदवी और बसपा ने यहां से जीशान खान को उम्मीदवार बनाया है.
पीलीभीत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी ने जितिन प्रसाद, INDIA गठबंधन ने सपा से प्रत्याशी भागवत सरन गंगवार और बसपा ने अनिश अहमद खान को अपना उम्मीदवार बनाया है.
मुरादाबाद निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी ने सरवेश सिंह, INDIA गठबंधन ने सपा के प्रत्याशी रुचि वीरा और बसपा ने इरफान सैफी को उम्मीदवार बनाया है.
सुरक्षा व्यवस्था पर डीजीपी ने दिए निर्देश
प्रथम चरण के मतदान के संदर्भ में यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार निष्पक्ष चुनाव कराने निर्देश दिए हैं. यूपी के 9 जनपदों सहारनपुर, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत में स्थित 8 लोकसभा क्षेत्रों के 7689 मतदान केंद्रों के 14849 मतदेय स्थलों पर मतदान होगा . 9 जनपदों में कुल 248 बैरियर लगाए गए पीलीभीत के अंतरराष्ट्रीय सीमा प्रभावित क्षेत्र में 11 बैरियर व जनपद सहारनपुर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, मुजफ्फरनगर तथा पीलीभीत के अन्तर्राज्यीय सीमा पर 88 बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है. प्रदेश के सभी जिलों में 2366 बैरियर लगाए गए.
6018 निरीक्षक,उपनिरिक्षक व 35750 मुख्य आरक्षी,आरक्षी, 24992 होमगार्ड्स,60 कम्पनी पीएसी बल व 220 कम्पनी CAPF बल तैनात किए गए हैं. अतिरिक्त Force Multiplier के रूप में 6764 ग्राम चौकीदार व 155 पीआरडी जवान भी लगाए गए हैं.
डीजीपी ने कहा कि जनपदों में राजपत्रित अधिकारी व अन्य पुलिस बल भ्रमण सील रहेंगे. इसके अलावा प्रथम चरण के चुनाव में 348 फ्लाइंग स्क्वायड टीम 459 स्टेटिक सर्विलांस टीम व 55 क्यूआरटी टीम बनाई गईं हैं.
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि प्रदेश में कुल 1824 फ्लाइंग स्क्वायड टीम 1470 स्टेटिक सर्विलांस टीम व 459 क्यूआरटी टीम का गठन किया गया है और सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है. उधर, अंतरराष्ट्रीय व अंतर्राज्यीय सीमा पर लगे बैरियर पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है.
उत्तराखंड में कौन कहां से उम्मीदवार?
अल्मोड़ा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस ने प्रदीप टम्टा, BJP ने अजय टम्टा और BSP ने नारायण राम को उम्मीदवार बनाया है.
गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस ने गणेश गोदियाल, BSP से भीम सिंह बिष्ट और BJP ने अनिल बलूनी को कैंडिडेट घोषित किया है.
हरिद्वार निर्वाचन क्षेत्र से BSP ने जमील अहमद, त्रिवेंद्र सिंह रावत को BJP और वीरेंद्र रावत को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है.
नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र से BJP ने अजय भट्ट, कांग्रेस ने प्रकाश जोशी और BSP ने अख्तर अली को चुनावी मैदान में उतारा है.
टिहरी गढ़वाल निर्वाचन क्षेत्र से BSP ने नीम चंद, BJP ने माला राज्य लक्ष्मी शाह और कांग्रेस ने जोत सिंह को प्रत्याशी बनाया है.
उत्तराखंड में आज छुट्टी
उत्तराखंड की सभी 5 सीटों पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को देखते हुए राज्य सरकार ने 19 अप्रैल 2024 को उत्तराखंड के सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों/शैक्षिक संस्थानों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है.
कौन कहां वोट करेगा?
अल्मोड़ा - पिथौरागढ़ लोकसभा सीट के लिए उधम सिंह नगर से सांसद प्रत्याशी अजय भट्ट रानीखेत में करेंगे मतदान. अजय भट्ट कल प्रातः 10 बजे सरस्वती स्कूल के बूथ नंबर 135 में मतदान करेंगे.
अनिल बलूनी शुक्रवार, 19 अप्रैल को कोट ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय खोला, पौड़ी गढ़वाल में प्रातः 8 बजे मतदान करेंगे.
योग गुरु बाबा रामदेव सुबह 10:00 बजे दादू बाग कनखल में अपना मतदान करेंगे.
हरिद्वार लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत सुबह कल 10 बजे BSM इंटर कॉलेज में रुड़की में करेंगे मतदान.
मुज़फ्फरनगर की लोकसभा चुनाव में vip अपना वोट कहाँ कहाँ पर डालेंगे ।
भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान अपने गांव कुटबी में कन्या पाठशाला अपना वोट डालेंगे.
सपा प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक जैन कन्या पाठशाला प्रेमपुरी में अपना वोट 7 बजे डालेंगे.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत डीएवी इंटर कॉलेज सिसौली में वोट है.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत जाट इंटर कॉलेज सिटी में 1 या 2 बजे के बीच अपना वोट डालेंगे.
घनश्याम सिंह लोधी (प्रत्याशी भाजपा रामपुर)
सुबह 8 बजे बूथ नंबर 279 ग्राम खेरुल्लापुर, चमरौआ विधान सभा में करेंगे अपना वोट.
मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी
(सपा प्रत्याशी रामपुर)
सुबह 07 बजे बूथ नंबर 09 ग्राम रजानगर, स्वार, में करेंगे अपना वोट.
ज़ीशान खान (प्रत्याशी बसपा)
सुबह 07 बजे बूथ नम्बर 02 हादी स्कूल कुंडा पर करेंगे अपना वोट.
मुख्तार अब्बास नकवी (पूर्व केबिनेट मंत्री)
सुबह 8:30 पर बूथ नंबर 279 पर करेंगे अपना वोट.
बलदेव सिंह ओळख (राज्य मंत्री)
सुबह 10 बजे बूथ नंबर 39 पर करेंगे अपना वोट.
राजबाला (विद्यायक मिलक)
सुबह 10 बजे बूथ नंबर 66 पर करेंगी अपना वोट.
बेग़म नूर बानो (सुबह 10:30बजे बूथ नंबर 1 जिला पंचायत रामपुर में करेंगी अपना वोट.
पूर्व मंत्री नबाब काजिम अली खान उर्फ नावेद मियां
सुबह 10:30 बजे बूथ नंबर 1 पर करेंगे अपना वोट.
हमजा मियां
सुबह 10:30 बजे बूथ नम्बर 1 पर 10:30 बजे करेंगे अपना वोट.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -