UP Lok Sabha Election 2024 Phase 2: अलीगढ़ में चुनावी बिगुल थमने के बाद अब जनता के हाथ में इसका फैसला पहुंच गया है. अलीगढ़ लोकसभा सीट के लिए दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी. जनता 26 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना जनप्रतिनिधि चुनेगी. इसके बाद अलीगढ़ लोकसभा के 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा.


वहीं दूसरी ओर बसपा सपा और भाजपा के तीनों दिग्गजों की साख दाव पर लगी हुई है. अलीगढ़ के चुनाव की अगर बात कही जाए तो भारतीय जनता पार्टी के सांसद सतीश गौतम तीसरी बार चुनाव मैदान में है. वे दो बार से यहां के सांसद रह चुके हैं. साथ ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह मैदान में है जो की अलीगढ़ लोकसभा से एक बार के कांग्रेस के सांसद रह चुके हैं और चार बार के विधायक भी रह चुके हैं. वहीं सबसे चर्चित चेहरे के रूप में भाजपा से निकलकर बसपा का दामन थामने वाले जितेंद्र उपाध्याय उर्फ बंटी भैया भी मैदान में है यही कारण है तीनों प्रत्याशियों की साख दाव पर है.


जिला प्रशासन ने कसी कमर
लोकसभा चुनाव में तीनों प्रत्याशियों ने अलग-अलग तरीके से प्रचार किए थे. किसी ने पार्टी के नाम पर प्रचार किया तो किसी ने जाति के नाम पर जनता को अपनी ओर आकर्षित किया लेकिन यह जनता है सब कुछ जानती है. लोकसभा चुनाव 2024 में कल यानी 26 अप्रैल को प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम मे कैद हो जाएगा. वहीं जिला प्रशासन निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है.


मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
अलीगढ़ लोकसभा सीट पर 10 लाख 62 हज़ार 470 पुरुष मतदाता हैं,वहीं महिला वोटरों की संख्या 9 लाख 34 हज़ार 352 है .अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 1049 मतदान केंद्र बनाए गए हैं,जिनमें 2121 पोलिंग बूथ हैं,कुल 2121 पोलिंग पार्टियों को गुरूवार को रवाना किया गया. सुरक्षा के लिहाज़ से अलीगढ़ लोकसभा सीट पर आने वाले इलाके को 15 ज़ोन और 202 सेक्टरों में बांटा गया है. सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से अलीगढ़ प्रशासन के द्वारा अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती अलग-अलग बूथों के बाहर की गई है जिससे निर्भीक होकर चुनाव को संपन्न कराया जा सके.


अलग-अलग बूथों पर तैनात होंगे सेक्टर मजिस्ट्रेट
डीएम अलीगढ़ विशाख जी का कहना है सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त पुलिस फोर्स के साथ-साथ अर्ध सैनिक बल की तैनाती की गई है. साथ ही अलग-अलग बूथों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं जिससे चुनाव को निष्पक्ष तरीके से कराया जा सके. लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम अलीगढ़ और एसएसपी अलीगढ़ के द्वारा लगातार निरीक्षण की गए थे. अति संवेदनशील बूथों को लेकर एसएसपी और डीएम की तरफ से अलग प्लानिंग की गई थी ऐसे बूथों को लेकर स्थानीय पुलिस के द्वारा भी उत्पाद करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही भी अमल में लाई गई है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव को नहीं पता राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे या नहीं! किया बड़ा दावा