UP Lok Sabha Election 2024 Phase 2: दूसरे चरण के लिए यूपी की इन आठ सीटों पर वोटिंग शुरू, जानें किस सीट पर कौन है उम्मीदवार
UP Lok Sabha Election: यूपी में दूसरे में आठ सीटों के लिए के वोटिंग शुरू हो गई है. लोग सुबह से मतदान केंद्रों के बाहर कतार में लगकर वोट डाल रहे हैं. लोगों में मतदान को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है.
Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Polling: उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों के लिए दूसरे चरण में आज सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हो गई है. लोग अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र पहुंचकर वोट कर रहे हैं. वोटिंग लेकर लोगों खासा उत्साह सुबह से ही देखने को मिल रहा है. दूसरे चरण में कुल 91 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला जनता आज ईवीएम मे कैद करेगी. तो वहीं मतदान केंद्रों के बाहर सुरक्षा का कड़ा पहरा देखा जा रहा है. चुनाव अधिकारी मतदाताओं के दस्तावेजों को मिलान कर उन्हें वोट करने के लिए वोटिंग रूम भेज रहे हैं.
दूसरे चरण में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा लोकसभा सीट के लिए मतदाता मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. मतदान केंद्रों के वोटर की लाइन सुबह से लगी है. तो वहीं युवाओं में मतदान को लेकर जोश देखा जा रहा है. खासकर उन मतदाताओं मे वोट को लेकर उत्साह है जो इस लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान कर रहे हैं.
किस सीट पर कौन है उम्मीदवार
अमरोहा सीट एकमात्र ऐसी सीट है, जहां पार्टी को 2019 लोकसभा चुनाव में हार मिली थी. इस बार बीजेपी की तरफ़ से कुंवर सिंह तेवर को मैदान में उतारा गया है. सपा-कांग्रेस गठबंधन की तरफ दानिश अली को उम्मीदवार बनाया गया है. तो वहीं बसपा ने मुजाहिद हुसैन को प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि अमरोहा सीट पर कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. अमरोहा में कुल मतदाता की संख्या 17,16, 641 कुल मतदाता हैं जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 9,08,551 और महिला मतदाताओं की संख्या 8,08,035 जबकि थर्ड जेंडर मतदाता 55 हैं.
मेरठ लोकसभा सीट पर सपा ने पूर्व विधायक योगेश शर्मा की पत्नी सुनीता वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं बीजेपी ने अरुण गोविल और बहुजन समाज पार्टी ने देवव्रत त्यागी को प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी इस सीट पर लगातार तीन बार से लोकसभा चुनाव जीतते आ रही है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 20, 00,533 है जिनमे पुरुष मतदाता 10,75,368, महिला मतदाता 9,25,022 और थर्ड जेंडर मतदाता 140 हैं.
बागपत लोकसभा सीट पर बीजेपी और आरएलडी का गठबंधन है. यहां से आरएलडी चीफ़ जयंत चौधरी ने राजकुमार सांगवान को प्रत्याशी बनाया है. सपा ने मनोज चौधरी को टिकट दिया है. तो वहीं बसपा ने प्रवीण बैंसला पर भरोसा जताया है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 16,53,146 है जिनमे पुरुष मतदाता 8,97,703 महिला मतदाता 7,55,369 और थर्ड जेंडर मतदाता 74 हैं.
किस सीट पर कितने वोटर?
गाजियाबाद से अतुल गर्ग बीजेपी के उम्मीदवार हैं. कांग्रेस ने डॉली शर्मा को टिकट दिया है. तो बहुजन समाज पार्टी की तरफ से नंद किशोर पुंडरी को चुनावी रण में उतारा गया है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 29,45,487 है जिनमे पुरुष मतदाता 16,23,506 महिला मतदाता 13,21,804 और थर्ड जेंडर मतदाता 177 हैं.
गौतमबुद्ध नगर में बीजेपी की तरफ से इस सीट पर महेश शर्मा को टिकट दिया गया है. यहां से सपा ने डॉ. महेंद्र नागर और बसपा ने राजेंद्र सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 26,75,148 है जिनमे पुरुष मतदाता 14,50,795 महिला मतदाता 12,24,234 और थर्ड जेंडर मतदाता 119 हैं. इधर, बुलंदशहर से बीजेपी ने डॉ. भोला सिंह को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने शिवराम वाल्मीकि को टिकट दिया है. तो वहीं बसपा ने यहां से गिरीश चंद्र जाटव को उम्मीदवार बनाया है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 18,59,462 है जिनमे पुरुष मतदाता 9,75,287 महिला मतदाता 8,84,126 और थर्ड जेंडर मतदाता 49 हैं.
दो चुनाव जीती बीजेपी
अलीगढ़ से बीजेपी ने सतीश गौतम को टिकट दिया है तो सपा और कांग्रेस गठबंधन ने यहाँ से पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह और बसपा ने हितेंद्र उपाध्याय बंटी को टिकट दिया है. बीजेपी प्रत्याशी सतीश गौतम अलीगढ़ लोकसभा सीट पर साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर चुके हैं. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 19,97,234 है जिनमे पुरुष मतदाता 10,62,470 महिला मतदाता 9,34,652 और थर्ड जेंडर मतदाता 112 हैं.
वहीं मथुरा से बीजेपी ने एक बार फिर से मौजूदा सांसद हेमा मालिनी को टिकट दिया है. कांग्रेस ने मुकेश धनगर को टिकट दिया है और बसपा से सुरेश सिंह चुनावी मैदान में हैं. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 19,29,550 है जिनमे पुरुष मतदाता 10,32,371 महिला मतदाता 8,97,114 और थर्ड जेंडर मतदाता 65 हैं.
ये भी पढ़ें: UP News: कुशीनगर पुलिस ने आलोक हत्याकांड का किया खुलासा, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या