रामगोपाल यादव के बयान पर बहू अपर्णा यादव का पलटवार, कहा- 'उन्हें वास्तु की जानकारी...'
UP Lok Sabha Election 2024 Phase 3: देश में तीसरे चरण का मतदान जारी है. यूपी में दस लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. इस बीच बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने रामगोपाल यादव पर पलटवार किया है.
UP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Polling: उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में तीसरे चरण का मतदान जारी है. उत्तर प्रदेश की दस सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग हो रही है. ऐसे में राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता भी अपने मत का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं और मतदान कर रहे हैं. साथ ही नेता अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं और एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. अब बीजेपी नेता और रामगोपाल यादव के बयान पर बहू अपर्णा यादव ने पलटवार किया है. रामगोपाल यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं तो वहीं अपर्णा यादव बीजेपी नेता हैं.
अपर्णा यादव ने रामगोपाल यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ‘’क्या उन्हें वास्तु की जानकारी है. ऐसी अभद्र टिप्पणी ठीक नहीं है. जहां राम होते हैं, वहाँ दोष नहीं होता है.’’ अपर्णा यादव ने कहा कि मैनपुरी-बदायूं में कमल खिलेगा. अपर्णा ने कहा कि हमारे भारत के आदर्श राम हैं, संस्कार राम हैं.
रामगोपाल यादव का बयान
तीसरे चरण का मतदान जारी है. उत्तर प्रदेश में दस लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने राम मंदिर को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘’वो मंदिर तो बेकार है, मंदिर ऐसा बनाए जाते हैं? मंदिर ऐसे नहीं बनते हैं. पुराने मंदिर देख लीजिए, दक्षिण से लेकर उत्तर तक देख लीजिए. नक़्शा ठीक नहीं बना है उसका. वास्तु के लिहाज़ से ठीक नहीं बना है.’’ रामगोपाल यादव के इस बयान पर बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने आपत्ति जताई है.
अपर्णा यादव का पलटवार
अपर्णा यादव ने रामगोपाल यादव के बायान पर पलटवार करते हुए ये भी कहा कि मैनपूरी और बदायूं सीट पर कमल खिलेगा. बता दें कि मैनपुरी सपा का गढ़ रहा है. इस समय भी मैनपुरी सीट पर सपा नेता डिंपल यावद सांसद हैं और इस बार भी सपा ने डिंपल यादव को टिकट दिया है. तो वहीं बीजेपी ने मैनपुरी सीट पर जयवीर सिंह पर दांव खेला है. बीजेपी बदायूं सीट पर दुर्विजय सिंह शाक्य को मैदान में उतारा है तो सपा ने इस सीट पर आदित्य यादव को टिकट दिया है.
ये भी पढ़ें: BSP से टिकट कटने के बाद धनंजय सिंह की पत्नी की पहली प्रतिक्रिया, क्या BJP के साथ जाने की तैयारी?