UP Lok Sabha Election 2024 Highlights: यूपी की 10 सीटों पर वोटिंग खत्म, संभल में हुआ सबसे अधिक 62.81 प्रतिशत मतदान

UP Lok Sabha Election Voting Highlights: उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के तहत 10 लोकसभा सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है. इन सीटों पर वोटिंग के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

एबीपी यूपी डेस्क Last Updated: 07 May 2024 08:21 PM
UP Lok Sabha Election 2024 Live: तीन चरणों ने भाजपा को इतिहास बना दिया- अखिलेश यादव

यूपी में 10 सीटों पर तीसरे चरण पर हुई वोटिंग खत्म हो चुकी है. इसी बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- तीन चरणों ने भाजपा को इतिहास बना दिया है. तीसरे चरण में इंडिया गठबंधन के समर्थन में हुई ज़बरदस्त वोटिंग ने साबित कर दिया है कि भाजपा कितना भी षड्यंत्र कर ले लेकिन जनता फिर भी वोट डाल ही देगी. सत्ता पक्ष तभी वोटिंग में अड़ंगा डालता है, जब वो हार रहा होता है. भाजपा जितने व्यवधान पैदा कर रही है, उससे जनता में ये संदेश चला गया है कि भाजपा हार रही है. 3 चरणों में जनता ने भाजपा को तीन दशकों मतलब 30 सालों के लिए देश की राजनीतिक से बाहर कर दिया है. कुल 7 चरणों में जनता भाजपा को आगामी 70 साल के लिए बाहर कर देगी तब हारे हुए भाजपाई अपनी नकारात्मक राजनीति पर अपना सिर धुनते हुए 70 साल का राग अलापेंगे."

UP Lok Sabha Election 2024 Live: मैनपुरी में शाम 6 बजे तक 58.60% मतदान

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मैनपुरी लोकसभा सीट पर भी मतदान हुआ और इस सीट पर अब वोटिंग खत्म हो गई है. मैनपुरी में शाम 6 बजे तक 58.60 प्रतिशत मतदान रहा. जिसमें मैनपुरी सीट पर 56.14% वोटिंग, भोगांव में 57.31% वोटिंग, करहल में 59.81% वोटिंग, किशनी में 60.80% वोटिंग और जसवंतनगर में 58.94% वोटिंग हुई.

UP Lok Sabha Election 2024 Live: फतेहपुर-सीकरी में शाम 6 बजे तक 57.2 प्रतिशत मतदान 

उत्तर प्रदेश की फतेहपुर-सीकरी लोकसभा सीट पर वोटिंग खत्म हो चुकी है और इस लोकसभा सीट पर शाम 6 बजे तक 57.2 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें आगरा ग्रामीण में 56.77 प्रतिशत, फतेहपुर सीकरी में 62.01 प्रतिशत, खेरागढ़ में 59.08 प्रतिशत, फतेहाबाद में 59.71 प्रतिशत और बाह में 48.68 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

UP Lok Sabha Election 2024 Live: आगरा लोकसभा सीट पर 6 बजे तक 54 प्रतिशत मतदान

आगरा लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में हुए चुनाव की वोटिंग खत्म हो चुकी है, इस सीट पर शाम 6 बजे तक 54 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें एत्मादपुर में 58.94 प्रतिशत, आगरा कैंट में 48.02 प्रतिशत, आगरा दक्षिण में 51.78 प्रतिशत, आगरा उत्तर 51.19 प्रतिशत और जलेसर में 63.24 प्रतिशत वोटिंग हुई.

UP Lok Sabha Election 2024 Live: यूपी में शाम 5 बजे तक 55.13 प्रतिशत मतदान

यूपी की 10 लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी है और राज्य में शाम 5 बजे तक 55.13 प्रतिशत मतदान हो चुका है. सपा के गढ़ कहे जाने वाले मैनपुरी में शाम 5 बजे तक 55.09% वोटिंग हुई है.  इसके साथ ही फिरोजाबाद में शाम 5 बजे तक टोटल मतदान 56.34 प्रतिशत रहा. लोकसभा हाथरस का कुल 5 बजे तक 53.54 प्रतिशत मतदान रहा और वहीं बदायूं में शाम 5 बजे तक 52.29 प्रतिशत मतदान रहा.

UP Lok Sabha Election 2024 Live: मुस्लिम महिलाओं के ऊपर लाठीचार्ज- शिवपाल यादव

मतदान के बीच सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा आरोप लगाया है. सपा नेता ने कहा कि जनता वोट डालना चाह रही है लेकिन जनता को वोट डालने से रोका जा रहा है, यह चाह रहे हैं कि जनता को वोट ना डालने दिया जाए. बीजेपी चाहती है कि वोट प्रतिशत ना बढ़े. इस बार यह पहला चुनाव है जहाँ जनता की वोट डालने से रोका जा रहा है. मुस्लिम महिलाओं के ऊपर लाठीचार्ज की घटना भी हुई है, समाजवादी पार्टी जीतेगी.

UP Lok Sabha Election 2024 Live: यूपी में 3 बजे तक 46.78 प्रतिशत वोटिंग

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के तहत प्रदेश की 10 सीटों बरेली, संभल, बदायूं, एटा, आंवला, फतेहपुर सीकरी, आगरा, मैनपुरी,फिरोजाबाद और हाथरस सीट पर वोटिंग जारी है. वहीं तीन बजे तक यूपी में 46.78 प्रतिशत मतदान हो चुका है, जिसमें सबसे कम आगरा सीट पर 43.76 प्रतिशत वोटिंग हुई है. 


संभल- 52.24 प्रतिशत 
हाथरस- 44.63 प्रतिशत 
आगरा- 43.67 प्रतिशत
फतेहपुर सीकरी- 46.18
फिरोजाबाद- 47.8 प्रतिशत
मैनपुरी- 46.8 प्रतिशत
एटा- 48.93 प्रतिशत
बदायूं- 45.44 प्रतिशत
आंवला- 46.75 प्रतिशत
बरेली- 45.96 प्रतिशत

UP Lok Sabha Election 2024 Live: सपा कार्यकर्ताओं से अखिलेश यादव की खास अपील

यूपी की 10 लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी है और इसी बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर सपा कार्यकर्ताओं से खास अपील की है. अखिलेश ने एक्स पर लिखा-"सपा और इंडिया गठबंधन के हर बूथ एजेंट, कार्यकर्ता, प्रत्याशी, पदाधिकारी, समर्थक और जनता से अपील है कि वो सावधान, सतर्क और सचेत रहे और वोटिंग ख़त्म होने के बाद जब तक ईवीएम सील न हो जाए, स्ट्रॉंग रूम तक पहुँच न जाए, तब तक पूरी मुस्तैदी से चौकन्ना रहे. सब मिलकर डटे रहें. किसी भी गड़बड़ी की आशंका होने पर सबूत के रूप में वीडियो तुरंत भेजे. ‘बूथ रक्षक’ और ‘संविधान के सिपाही’ के रूप में अपने वोट की रक्षा के लिए जी-जान लगा दें. 

UP Lok Sabha Election 2024 Live: मैनपुरी में 3 बजे तक 46.74 प्रतिशत मतदान

मैनपुरी लोकसभा सीट पर मतदान जारी है, इस लोकसभा सीट पर 3 बजे तक 46.74 प्रतिशत मतदान हो चुका है.


मैनपुरी - 44.10 %
भोगांव -  46.32 %
करहल - 49.00%
किशनी - 47.97%
जसवंतनगर- 46.32%
कुल प्रतिशत - 46.74%

UP Lok Sabha Election 2024 Live: हाथरस लोकसभा सीट पर 3 बजे तक 44.6% मतदान

यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है और राज्य की हाथरस लोकसभा सीट पर 3 बजे तक 44.6 प्रतिशत मतदान हो चुका है. इस सीट पर बीजेपी ने यूपी सरकार के मंत्री अनूप वाल्मीकि को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं जसवीर वाल्मीकि सपा की तरफ से चुनावी मैदान में हैं.

UP Lok Sabha Election 2024 Live: मतदान के बीच सपा की कार्यकर्ताओं से खास अपील

लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की 10 सीटों पर मतदान जारी है. इसी बीच सपा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- "समाजवादी पार्टी के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से अपील है कि मतदान खत्म होने के बाद ईवीएम सील होने तक और उसके बाद जब तक ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम तक नहीं पहुंच जाता है, तब तक आप उसकी निगरानी करें. मतदान खत्म होने के बाद जिस गाड़ी पर ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम जाता है, आप लोग उस गाड़ी के पीछे पीछे जाकर स्ट्रॉन्ग रूम तक छोड़ कर आए. साथ ही पार्टी के पोलिंग एजेंट पीठासीन अधिकारी से फॉर्म 17 ग (भाग-1) अवश्य प्राप्त करें और उसे निर्वाचन अभिकर्ता को उपलब्ध कराएं."

Live: सपा के लोग भगवान राम का विरोध करते हैं और गोली चलाते हैं- सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "सपा के लोग राम का विरोध करते हैं, राम भक्तों पर गोली चलाते हैं, आतंकवादियों का समर्थन करते हैं, राम भक्तों के मरने पर खुशी मनाते हैं और माफियाओं के मरने पर आंसू बहाते हैं."

Live: पुलिस द्वारा महिलाओं और बीएलओ पर बल प्रयोग कर भगाया गया- सपा

सपा ने एक वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया है कि आंवला लोकसभा के शेखुपुर में बूथ संख्या 116 पर पुलिस द्वारा महिलाओं और बीएलओ पर बल प्रयोग कर भगाया गया, नहीं पड़ पा रहे वोट. मतदान हो रहा प्रभावित.

Live: आगरा में कुछ बूथों पर EVM खराब होने की सूचना- सपा

सपा ने वोटिंग के दौरान दावा किया है कि आगरा लोकसभा के आगरा उत्तर में बूथ संख्या 175, 176 पर छोटे-छोटे अंतराल पर ईवीएम खराब होने की सूचना. मतदाताओं को वोट डालने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Live: यूपी में दोपहर एक बजे तक 38.12% वोटिंग हुई

उत्तर प्रदेश के आगरा में 36.89 फीसदी, आंवला में 36.95 फीसदी, बदायूं में 34.97 फीसदी, बरेली में 34.93 फीसदी, एटा में 39.97 फीसदी, फतेहुपुर सीकरी में 39.09 फीसदी, फिरोजाबाद में 40.06 फीसदी, हाथरस में 37.73 फीसदी, मैनपुरी में 38.32 फीसदी और संभल में 42.97 फीसदी वोटिंग हुई है. यूपी में दोपहर एक बजे तक 38.12% वोटिंग हुई है.

Live: फिरोजाबाद में फर्जी मतदान करने वाला युवक गिरफ्तार

फिरोजाबाद फर्जी मतदान करने वाला युवक को गिरफ्तार किया गया है. युवक शिव आदर्श कॉलेज में पकड़ा गया. एसपी रूरल ने युवक को पकड़ा है और पूछताछ में कहा बड़े भाई के स्थान पर वोट देने आया था.

Live: दोपहर एक बजे तक सबसे कम बरेली और सबसे ज्यादा संभल में हुई वोटिंग

उत्तर प्रदेश में दोपहर एक बजे तक 38.12% वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा वोटिंग संभल में हुई है, यहां 42.97 फीसदी वोट डाले गए हैं. जबकि सबसे कम वोटिंग बरेली में हुई है, जहां केवल 34.93 फीसदी वोट डाले गए हैं.

Live: अखिलेश यादव की बेटी अदिति ने डाला वोट

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव ने वोट डाला है. अदिति यादव ने मैनपुरी में वोट डाला है. इससे पहले मैनपुरी में मां डिंपल यादव के लिए चुनाव प्रचार के दौरान उनकी खुब चर्चा हुई थी.

Live: तीसरे चरण में बीजेपी का खाता नहीं खुल रहा- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इटावा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दो चरणों का चुनाव हो चुका है और आज तीसरे चरण का चुनाव हो रहा है. दो चरणों में जनता ने भारतीय जनता पार्टी को नकार दिया है, ये तीसरा चरण INDIA गठबंधन और समाजवादी पार्टी का चरण है इसमें बीजेपी का खाता नहीं खुल रहा है.

Live: मैंने मोदी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए वोट डाला- जावेद अली खान

संभल में सपा नेता जावेद अली खान ने अपने परिवार के साथ वोट डाला. उन्होंने कहा "मैंने वोट डाला मोदी सरकार को सत्ता से हटाने, इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने और सपा को जिताने के लिए. लोगों की यही आशा और आकांक्षा है."

Live: सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क ने विरोध किया तो प्रशासन ने किया बल प्रयोग- यूपी कांग्रेस

यूपी कांग्रेस ने वोटिंग के दौरान वीडियो शेयर कर लिखा है कि संभल लोकसभा में प्रशासन खुलेआम सत्ता के संरक्षण में चुनाव प्रभावित कर रहा है. असमोली विधानसभा के ग्राम ओवरी में पुलिस बल द्वारा मतदाताओं के साथ अभद्रता और मारपीट की जा रही है. उन्हें वोट डालने से रोका जा रहा है. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क और गठबंधन दल के घटक दलों के नेता और कार्यकर्ताओं ने जब इसका विरोध किया तो प्रशासन द्वारा उनके साथ बल प्रयोग किया गया.

Live: मीरमपुर में सपा कार्यकर्ता मतदाताओं को धमका रहे- बीजेपी

वोटिंग के बीच बीजेपी ने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर दावा किया है कि विधानसभा गुन्नौर के बूथ नंबर 181 प्रा. स्कूल मीरमपुर कक्ष नंबर 1 पर सपा कार्यकर्ता मतदाताओं को धमका रहे हैं. बता दें कि यह गुन्नौर विधानसभा राज्य के बदायूं लोकसभा के अंतर्गत पड़ती है.

Live: करीब 5 लाख वोटों के अंतर से जीतेंगी डिंपल यादव- रामगोपाल यादव

सपा नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने वोट डालने के बाद कहा डिंपल यादव करीब 5 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल करेंगी. बता दें कि अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं.

Live: BJP ने फर्जी मतदान कराया, मतदाताओं की पर्चियां फाड़ी- सपा

सपा ने आरोप लगाया है कि मैनपुरी लोकसभा के मैनपुरी सदर में बूथ संख्या 171 पर भाजपा नेता द्वारा फर्जी मतदान कराया जा रहा है और बूथ संख्या 02 पर भाजपा के लोग फाड़ रहे मतदाताओं की पर्चियां, नहीं हो पा रहा मतदान.

Live: सपा की शिकायत के बदा चुनाव आयोग सतर्क, प्रशासन अलर्ट

संभल में समाजवादी पार्टी की शिकाय के बाद चुनाव आयोग सतर्क हो गया है. आला पुलिस अधिकारी एडीजी जोन और डीआईजी रेंज संभल पहुंच चुके हैं. सपा प्रत्याशी के आरोपों पर एडीजी जोन बरेली पीसी मीणा ने कहा कि हम भ्रमण कर रहे हैं मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है.

Live: BJP के नेता गाली-गलौज कर रहे थे, उसपर कार्रवाई नहीं हो रही- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी के नेता गाली गलौज कर रहे थे, गाली गलौज के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है कैसा लोकतंत्र आ गया? इसी लिए मैंने कहा और सब लोग कह रहे हैं कि बीजेपी आएगी तो ये लोकतंत्र और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का दिया हुआ संविधान खत्म हो जाएगा.

Live: मुस्लिम महिला मतदाताओं को वोट डालने से रोक- सपा

सपा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आरोप लगाया है कि आगरा लोकसभा के आगरा कैंट में बूथ संख्या 384, 385, 386 पर बीजेपी विधायक खुद बैठ कर वोट डलवा रहे हैं. मुस्लिम महिला मतदाताओं को वोट डालने से रोक रहे हैं.

Live: पुलिस ने वोटर्स को पीटा और धमकाया, किया जा रहा परेशान- सपा

समाजवादी पार्टी ने वोटिंग के बीच एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए सपा ने लिखा- 'संभल लोकसभा के अंतर्गत आने वाले कुंदरकी, बिलारी, चंदौसी, संभल एवं असमोली समेत सभी विधानसभा क्षेत्रों में पुलिस द्वारा मतदाताओं को पीटा एवं धमकाया जा रहा है. अनावश्यक रूप से वोटर पर्ची की चेकिंग करके मतदाताओं को परेशान करके मतदान को प्रभावित किया जा रहा है.'

Live: हमें उम्मीद है कि जो-जो शिकायतें आ रही हैं चुनाव आयोग कार्रवाई करेगा- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के प्रमुख एवं कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अखिलेश यादव ने कहा, "हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग जो-जो शिकायतें आ रही हैं उस पर कार्रवाई करेगा. कई जगहों पर सुनने में आ रहा है कि बीजेपी के कार्यकर्ता, नेता बूथ पर कब्जा करना चाहते हैं. मैंने यहां एक अधिकारी को देखा जो लोगों को गाली दे रहा था. मैं मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने और इस सरकार को हटाने की अपील करूंगा.''

Live: संभल में सुबह 11 बजे तक 29.55% वोटिंग हुई

सुबह 11 बजे तक उत्तर प्रदेश के संभल में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है. संभल में 29.55 फीसदी वोट डाले गए हैं. जबकि सबसे कम वोटिंग बरेली में हुई है, यहां 11 बजे तक केवल 23.60 फीसदी वोट डाले गए थे.

रामगोपाल यादव का बयान कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की सच्चाई दिखा रहा- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ,सपा ये लोग हमेशा राम मंदिर को विरोध करते थे  रामगोपाल यादव का बयान कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के सच्चाई को दिखाता है. उन्होंने कहा कि राम भक्तों को गोली चलाने वाले लोग हैं, राम के अस्तित्व को नकारने वाले लोग हैं। इनसे ये उम्मीद करना कि भारत की आस्था का सम्मान कर सकें, राष्ट्र नायकों का सम्मान कर सकें, गलत होगा. राम गोपाल यादव का जो बयान है, ये इंडिया गठबंधन की वास्तविकात को प्रदर्शित करता है. ये लोग वोट बैंक के लिए ऐसा कर रहे हैं.


 


 

संभल के विधायक नवाब इकबाल महमूद ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया

 उत्तर प्रदेश के सँभल में समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता स्टार प्रचारक और पूर्व मंत्री व संभल के विधायक नवाब इकबाल महमूद ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि पुलिस मुसलमानों को वोट नहीं डालने दे रही है पुलिस आतंक फैला रही है और मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है इतना उत्पीरण पहले कभी नहीं हुआ हमने रामपुर का सुना था आज यहां अपनी आंखों से हम देख रहे हैं भाजपा की सरकार जा रही है इसलिए पुलिस से हमारे ऊपर डंडे पड़वा रही है। मतदाताओं को रुकवाया जा रहा है जुल्म किया जा रहा है यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। मोदी जी ने तो राजनीति में घृणा फैलाने की हद कर दी है।

UP Lok Sabha Election 2024 Live: आगरा में 11 बजे मतदान तक 25.87प्रतिशत

जनपद आगरा में 11 बजे मतदान प्रतिशत-



लोक सभा क्षेत्र 18-आगरा (अनुसूचित जाति) 25.87  प्रतिशत


लोक सभा क्षेत्र 19-फतेहपुर सीकरी 27.41  प्रतिशत

मैंने यहां एक अधिकारी को देखा जो लोगों को गाली दे रहा था- अखिलेश

समाजवादी पार्टी के प्रमुख एवं कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अखिलेश यादव ने कहा, "हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग जो-जो शिकायतें आ रही हैं उस पर कार्रवाई करेगा। कई जगहों पर सुनने में आ रहा है कि बीजेपी के कार्यकर्ता, नेता बूथ पर कब्जा करना चाहते हैं। मैंने यहां एक अधिकारी को देखा जो लोगों को गाली दे रहा था... मैं मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने और इस सरकार को हटाने की अपील करूंगा...''

Live: BJP प्रत्याशी के बेटे द्वारा मारपीट कर बूथ कैप्चर करने का प्रयास- सपा

सपा ने वोटिंग के दौरान आरोप लगाया है कि मैनपुरी लोकसभा के किशनी विधानसभा के तेजगंज में बूथ संख्या 170 पर भाजपा प्रत्याशी के बेटे द्वारा मारपीट करके बूथ कैप्चर करने का प्रयास हो रहा है. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.

Live: अखिलेश मंदिर गए तो धुलवाया गया, जनता वोट देकर जवाब देगी- धर्मेंद्र यादव

सैफई में धर्मेंद्र यादव ने वोट डालने के बाद कहा कि बीजेपी से लोग परेशान हैं. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. देश के युवा परेशान हैं. अखिलेश यादव मंदिर में गए तो मंदिर धुलवाया गया. लोकतंत्र में जनता वोट देकर जवाब देती है.

Live: BJP समर्थकों ने सारे पोलिंग एजेंट को डरा धमकाकर भगा दिया- सपा का आरोप

सपा ने आरोप लगाया है कि मैनपुरी लोकसभा के करहल के फैजपुर में बूथ संख्या 410, 411 पर तथा किशनी के गदईपुर के बूथ संख्या 49 पर भाजपा समर्थकों ने सारे पोलिंग एजेंट को डरा धमकाकर भगा दिया है. भाजपा के पक्ष में हो रहा फर्जी मतदान, पोलिंग डंप का प्रयास. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.

Live: भाजपा में नीति और नीयत की खोंट- डिंपल यादव
मैनपुरी से मौजूदा सांसद और सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा, "बेरोजगारी, महंगाई बढ़ रही है. भाजपा में नीति और नीयत की खोंट है. आज देश का लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है. ये लड़ाई राजनीतिक विचारधारा की है."
Live: हाथरस के नगलावीरा गांव में वोट का बहिष्कार

हाथरस के गांव नगलावीरा में ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया है. उपजिलाधिकारी और सीओ इगलास वोटरों को समझाने में जुटे हुए हैं. वहां बड़ी संख्या में गांव के वोटर्स जुटे हुए हैं.

Live: अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने डाला वोट

मैनपुरी संसदीय क्षेत्र में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, मैनपुरी से मौजूदा सांसद और सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने मतदान किया.

Live: पीठासीन अधिकारी वोटर्स पर BJP को वोट देने का बना रहे दबाव

सपा ने वोटिंग के बीच आरोप लगाया है कि मैनपुरी लोकसभा के भोगांव में बूथ संख्या 226 पर पीठासीन अधिकारी मतदाताओं पर भाजपा को वोट देने का बना रहे दबाव है. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.

अखिलेश और डिंपल ने किया मतदान

लोकसभा चुनाव के लिए  सैफई में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने मतदान किया

बदायूं में बीएलओ ने ली पर्ची!

सपा ने आरोप लगाया कि बदायूं लोकसभा के सहसवान में बूथ संख्या 250 पर पुलिस द्वारा मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। बीएलओ से भी जबरन पर्ची ले ली गई है और मतदान नहीं करने दिया जा रहा है। 

UP Lok Sabha Election 2024 Live: आगरा  में लोकसभा चुनाव में मतदान बहिष्कार,

आगरा  में लोकसभा चुनाव में मतदान बहिष्कार. ग्रामीणों ने किया बहिष्कार, सुबह से नहीं डला वोट.पोलिंग बूथ पर पसरा सन्नाटा. गांव में विकास न होने के चलते मतदान बहिष्कार. ग्रामीण बोले विकास नहीं तो वोट नहीं. गांव में पहुंची पुलिस ने की वोट डालने की अपील. फतेहपुर सीकरी लोकसभा के बूथ संख्या 95 पर बहिष्कार. शमशाबाद इलाके के कोठी चार बीघा गांव का मामला.

UP Lok Sabha Election 2024 Live: सड़क निर्माण न होने से गुस्साए ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार

सड़क निर्माण न होने से गुस्साए ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार. विकास क्षेत्र आसफपुर के ग्राम ढोरनपुर मामला. गाँव मे बने बूथ पर नहीं पड़ा अबतक एक भी वोट. ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए मतदान का किया बहिष्कार. गाँव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाले संपर्क मार्ग की बदहाली से ग्रामीणों में आक्रोश. बरसात के दिनों में शेष गाँव से कट जाता है ढोरनपुर, ग्रामीणों को मुख्य मार्ग तक पहुँचाने वाला एकमात्र मार्ग न बनने से आक्रोश में हैं ग्रामीण.

Live: संभल में सबसे ज्यादा 14.71% और सबसे कम आंवला में 11.42% हुई वोटिंग

उत्तर प्रदेश की संभल लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है. संभल में सुबह 9 बजे तक 14.71 फीसदी वोट पड़े हैं. जबकि सबसे कम वोटिंग आंवला लोकसभा सीट पर हुई है. इस सीट पर 11.42 फीसदी वोट पड़े हैं.

Live: यूपी की दस सीटों पर 1,89,14,788 वोटर्स

यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि तीसरे चरण में लोकसभा चुनाव के लिए आज यूपी की 10 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में कुल 1,89,14,788 मतदाता हैं. जिसमें 1,01,44,345 पुरुष, 87,69,696 महिला और 747 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.

Live: बरेली में सबसे ज्यादा और फिरोजाबाद में सबसे कम प्रत्याशी

सबसे अधिक 13 प्रत्याशी बरेली और सबसे कम सात प्रत्याशी फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र में हैं. मैनपुरी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ यूपी सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह चुनावी मैदान में हैं.

Live: यूपी की दस सीटों पर 100 प्रत्याशी में 8 महिला उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के वोटिंग जारी है. इन 10 सीटों पर 100 प्रत्याशियों में आठ महिला उम्मीदवार शामिल हैं. यूपी की जिन 10 सीटों चुनाव हो रहा है उसमें संभल, हाथरस (आरक्षित), आगरा (आरक्षित), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली शामिल हैं.

Live: प्रोपेगेंडा और अफवाहों से आप सभी मतदाता रहें सावधान- जयवीर सिंह

मैनपुरी से उम्मीदवार जयवीर सिंह ने कहा है कि नमस्कार, मेरे लोकसभा क्षेत्र मैनपुरी के सम्मानित मतदाताओं. संज्ञान में है आज समाजवादी पार्टी द्वारा अपने ही नेताओं के साथ कोई घटना होने का नाटक कराकर फिर उस नाटकीय घटना का आरोप भाजपा पर लगाने का षड़यंत्र किया जा रहा है, सपाइयों के प्रोपेगेंडा और अफवाहों से आप सभी मतदाता रहें सावधान. मैनपुरी की दहाड़, परिवर्तन होगा अबकी बार.

Live: मुस्लिम वोटर्स को पहचान पत्र छीन कर भगाया- सपा

सपा ने आरोप लगाया है कि संभल लोकसभा के संभल में बूथ संख्या 11 पर पुलिस द्वारा मुस्लिम मतदाताओं को उनका पहचान पत्र छीनकर वोट डालने से रोका जा रहा. चुनाव आयोग संज्ञान लें, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.

सपा का आरोप- वोटर्स पर पुलिस बना रही BJP के पक्ष में वोट डालने का दबाव

Live: बढ़चढ़ कर वोटिंग में हिस्सा लेना की अपील करता हूं- शिवपाल यादव

वोटिंग के बीच सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि मैं लोकसभा मैनपुरी, फिरोजाबाद एवं बदायूं सहित तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से आम लोकसभा चुनाव -2024 में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील करता हूं. आपका हर एक मत, लोकतंत्र की ताकत है. तरक्की, खुशहाली व देश के सर्वांगीण विकास के लिए आज अपना वोट डालने जरूर जाएं.

Live: अपने और अपने बच्चों के भविष्य के लिए मतदान करें- प्रियंका गांधी

वोटिंग के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पोस्ट कर लिखा- 'प्रिय देशवासियों, यह चुनाव देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है. यह ऐतिहासिक बेरोजगारी, प्रचंड महंगाई, संस्थागत भ्रष्टाचार और आर्थिक संकट को हराने का चुनाव है. आपका एक-एक वोट महत्वपूर्ण है. सोच-समझ कर, अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए भारी संख्या में मतदान करें. अपने और अपने बच्चों के भविष्य के लिए मतदान करें.'

Live: सपा ने लगाया बीजेपी पर वोटर्स को धमकाने का आरोप

वोटिंग के बीच सपा ने आरोप लगाया है कि मैनपुरी लोकसभा में भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा अपने अंगरक्षक के साथ भ्रमण करते हुए विभिन्न स्थानों पर मतदाताओं को धमकाया जा रहा, नियमों का उल्लंघन कर मतदान प्रभावित करने का हो रहा प्रयास.

Live: BJP के पूर्व प्रधान द्वारा वोटर्स को धमकाया जा रहा- सपा

सपा का आरोप- मैनपुरी लोकसभा के विधानसभा करहल के उधन्ना में बूथ संख्या 225 पर भाजपा के पूर्व प्रधान द्वारा मतदाताओं को धमकाया जा रहा है. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.

Watch: मैनपुरी में तीसरे चरण का मतदान जारी

Live: सपा प्रत्याशी अक्षय यादव ने सैफई में डाला वोट

फिरोजाबाद से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अक्षय यादव ने वोट डाल दिया है. अक्षय यादव ने सैफई में अपना वोट डाला है और उनके साथ पत्नी भी मौजूद रहीं. सपा प्रत्याशी ने कहा कि बीजेपी का नारा फेल हो चुका है, ये नारा जरूर सच होने वाला है: 80 हराओ, भाजपा हटाओ.

Live: चुनाव आचार संहिता के लगातार हो रहे उल्लंघन पर सख्ती से अंकुश लगाए- मायावती

तीसरे चरण की वोटिंग के बीच मायावती ने पोस्ट कर लिखा- 'देश में सात चरणों में हो रहे लोकसभा आम चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग में पहले की तरह आज भी ’पहले मतदान फिर जलपान’ के संकल्प को नहीं भूलना है और अपने वोट की हर प्रकार से रक्षा करते हुए मतदान ज़रूर करके अपना भविष्य खुद संवारने का यह लोकतांत्रिक अवसर कतई नहीं गंवाना है. चुनाव आयोग से भी विशेष आग्रह है कि विरोधी पार्टियों में भी खासकर रूलिंग पार्टी द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता का लगातार किए जा रहे उल्लंघन पर सख्ती से अंकुश लगाए ताकि चुनाव सही, स्वतंत्र व निष्पक्ष हो.'

Live: सैफई के बूथ-218 पर EVM खराब- सपा

सपा का दावा- मैनपुरी लोकसभा के जसवंतनगर में सैफई के बूथ संख्या 218 पर ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.

Live: आंवला में बूथों पर सपा के एजेंट बनने से रोका जा रहा- सपा का आरोप

सपा का आरोप- आंवला लोकसभा के दातागंज में बूथ संख्या 383, 394, 395, 448 पर पीठासीन अधिकारी द्वारा समाजवादी पार्टी के एजेंट बनने से रोका जा रहा. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.

Live: बरेली में मॉडल पोलिंग बूथ की तस्वीरें

Live: यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कंट्रोल रूम का जायजा लिया

Live: वोट डालने का एक दिन पूरी जिंदगी के लिए महत्वपूर्ण- अखिलेश यादव

तीसरे चरण की वोटिंग शुरू होने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- 'लोकतंत्र और संविधान को बरकरार रखने के लिए अधिक-से-अधिक संख्या में घरों से निकलकर अपना वोट जरूर डालें. वोट डालने का एक दिन पूरी ज़िंदगी के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है.'

Live: तीसरे चरण के लिए यूपी की दस सीटों पर वोटिंग शुरू

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के तहत दस लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. वोटिंग शुरू होने से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Live: संविधान बचाने के लिए लड़ रहा INDIA गठबंधन- राम गोपाल यादव

समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, ''वे (भाजपा) केवल 'परिवारवाद', राम मंदिर, मुसलमानों और हिंदुओं के बारे में बात करते हैं. वे कभी बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था के बारे में बात नहीं करते. उत्तर प्रदेश में हर परीक्षा के पेपर लीक हो जाते हैं. लोग कह रहे हैं कि सरकार खुद पेपर लीक कर रही है क्योंकि वो किसी को नौकरी नहीं देना चाहते. भाजपा कहती रहती है कि वो संविधान बदल देंगे. लेकिन INDIA गठबंधन ये चुनाव संविधान बचाने के लिए लड़ रहा है."

Live: सपा के बूथ अध्यक्षों को एजेंट बनने से रोका- सपा का आरोप

सपा का आरोप- मैनपुरी लोकसभा के भोगांव में बूथ संख्या 41, 42, 43 पर पीठासीन अधिकारी द्वारा समाजवादी पार्टी के बूथ अध्यक्षों को एजेंट बनने से रोका जा रहा. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.

Live: तीसरी बार पीएम मोदी का प्रधानमंत्री बनना जरूरी- प्रमोद कृष्णम

पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "पूरे देश में प्रधानमंत्री मोदी की लहर चल रही है और भारत की जनता ऐसा मानती है कि भारत के भविष्य के लिए, भारत के उत्थान के लिए, भारत के गौरव के लिए तीसरी बार नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना जरूरी है."

Live: वोटिंग से पहले नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जबरन गिरफ्तार किया- सपा

सपा ने वोटिंग से पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दावा किया है कि तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश में जहां जहां मतदान है उन लोकसभाओं में समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा जबरन गिरफ्तार किया जा रहा है. जनता द्वारा हराई जा चुकी भाजपा चुनाव जीतने के लिए पुलिस प्रशासन का कर रही दुरुपयोग, चुनाव को प्रभावित करने का हो रहा प्रयास. कृपया संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित हो.

Live: राष्ट्र प्रथम को सफल बनाने के लिए मतदान अवश्य करें- ब्रजेश पाठक

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से विनम्र अपील करता हूँ कि राष्ट्र के लिए मतदान अवश्य करें. मतदान आप सभी का बहुत बड़ा कर्तव्य है! राष्ट्र प्रथम को सफल बनाने के लिए मतदान अवश्य करें.

Live: मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए- मैनपुरी DM

मैनपुरी के DM अविनाश कृष्ण सिंह ने कहा, "हमने चुनाव की पूरी तैयारी कर ली है. शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए पूरे जनपद को 163 सेक्टर और 28 जोन में विभाजित किया गया है. पूरे जनपद के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं."

Live: मैनपुरी में मॉकपोल की प्रक्रिया पूरी

Live: एक बूथ पर EVM खराब होने के कारण नहीं हो पा रहा मॉकपोल- सपा

वोटिंग शुरू होने से पहले सपा का दावा- मैनपुरी लोकसभा के भोगांव में बूथ संख्या 107, ग्राम सुरजनपुर में ईवीएम मशीन खराब होने के कारण नहीं हो पा रहा मॉकपोल. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.

Live: विकसित भारत की संकल्पना को पूरा करने के लिए मतदान अवश्य करें- सीएम योगी

तीसरे चरण की वोटिंग से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व का आज तीसरा चरण है. सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि विरासत एवं विकास की अवधारणा को निरंतरता देने एवं 'विकसित भारत' की संकल्पना को पूरा किए जाने हेतु मतदान अवश्य करें. आपका एक वोट भारत को दुनिया की महाशक्ति के रूप में स्थापित करने में योगदान दे सकता है. याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान.

बैकग्राउंड

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live: लोकसभा चुनाव के लिए दो चरण की वोटिंग पिछले महीने खत्म हो गई थी. अब सात मई को सुबह सात बजे से तीसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में उत्तर प्रदेश की सात सीटों पर वोटिंग हो रही है. जिन दस सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें से पिछले चुनाव में आठ बीजेपी और दो समाजवादी पार्टी ने जीती थी. 


तीसरे चरण के तहत बरेली, संभल, बदायूं, एटा, आंवला, फतेहपुर सीकरी, आगरा, मैनपुरी,फिरोजाबाद और हाथरस सीट पर वोट डाले जाएंगे. इन सीटों पर वोटिंग की सारी तैयारी पुरी कर ली गई है. वहीं सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 


किस सीट पर कौन है उम्मीदवार


संभल लोकसभा सीट
इस सीट पर पिछले चुनाव में समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की थी. इस बार सपा के टिकट पर जियाउर्रहमान बर्क उम्मीदवार हैं, जबकि बीजेपी ने परमेश्वर लाल और बीएसपी ने सौलत अली को अपना उम्मीदवार बनाया है.


बरेली लोकसभा सीट
यहां बीते 2019 के चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. इस बार बीजेपी के टिकट पर छत्रपाल गंगवार चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि समाजवादी पार्टी ने प्रवीण सिंह ऐरन उम्मीदवार हैं.


बदायूं लोकसभा सीट
बीते 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. इस बार बीजेपी ने दुर्विजय सिंह को उम्मीदवार बनाया है, जबकि समाजवादी पार्टी ने आदित्य यादव और बीएसपी ने मुस्लिम खां को अपना प्रत्याशी बनाया है. 


एटा लोकसभा सीट
यहां 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के राजवीर सिंह जीते थे. एक बार फिर से बीजेपी ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि समाजवादी पार्टी देवेश शाक्य और बीएसपी ने मोहम्मद इरफान को उम्मीदवार बनाया है. 


आंवला लोकसभा सीट
इस सीट पर बीजेपी जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी कर रही है. यहां बीजेपी ने धर्मेंद्र कश्यप को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं समाजवादी पार्टी ने नीरज मौर्य और बीएसपी ने आबिद अली को अपना प्रत्याशी बनाया है. 


फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट
बीजेपी के राजकुमार चाहर इस बार चुनाव लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी ने रामनाथ सिकरवार और बीएसपी ने रामनिवास शर्मा ने प्रत्याशी बनाया है. 


आगरा लोकसभा सीट
यहां बीते चुनाव में बीजेपी के एसपी सिंह बघेल चुनाव जीते थे और उन्हें पार्टी ने फिर से उम्मीदवार बनाया है. सपा ने इस बार सुरेशचंद्र कर्दम और बीएसपी ने पूजा अमरोही को अपना प्रत्याशी बनाया है. 


हाथरस लोकसभा सीट
बीजेपी ने हाथरस में अनूप प्रधान को उम्मीदवार बनाया है. जबकि समाजवादी पार्टी ने जसवीर वाल्मीकि और बीएसपी ने हेम बाबू धनगर पर दांव लगाया है. 


फिरोजाबाद लोकसभा सीट
विश्वदीप सिंह बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. दूसरी ओर समाजवादी पार्टी से अक्षय यादव और बीएसपी से चौधरी बशीर उम्मीदवार हैं.


मैनपुरी लोकसभा सीट
वर्तमान सांसद डिंपल यादव एक बार फिर समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. जबकि बीजेपी ने जयवीर सिंह और शिव प्रसाद यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.