UP Lok Sabha Election Voting Highlight: यूपी में चौथे चरण की वोटिंग खत्म, शाम 6 बजे तक करीब 58% हुई वोटिंग
UP Lok Sabha Election 2024 Live: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की कन्नौज लोकसभा सीट पर इस चरण में वोटिंग हो रही है उनका मुकबाला बीजेपी के मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक से है.
उत्तर प्रदेश की लखीमपुरी खीरी, धौरहरा और कन्नौज सीट पर 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है. जबकि सबसे कम वोटिंग राज्य में कानपुर सीट पर हुई है.
यूपी में 5 बजे तक 56.35% मतदान
शाहजहांपुर में 51.52%
खीरी में 62.75%
धौरहरा में 62.72%
सीतापुर में 60.90%
हरदोई में 55.73%
मिश्रिख में 54.37%
उन्नाव में 53.97%
फर्रूखाबाद में 56.93%
इटावा में 54.35%
कन्नौज में 59.09%
कानपुर में 50.91%
अकबरपुर में 55.22%
बहराइच में 55.97%
उत्तर प्रदेश में शाम पांच बजे तक 56.35 फीसदी वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा वोटिंग लखीमपुर खीरी में 62.75 फीसदी हुई है. जबकि सबसे कम वोटिंग कानपुर सीट पर हुई है, जहां केवल 50.91 फीसदी वोट पड़े हैं.
चौथे चरण की वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया के जरिए दावा किया है कि हरदोई लोकसभा के सवायजपुर के बूथ संख्या 84, प्राथमिक विद्यालय मलिकपुर पर बीजेपी के लोग करवा रहे फर्जी मतदान.
समाजवादी पार्टी उम्मीदवार लालजी वर्मा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दावा किया है कि कन्नौज बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक के भाई छोटू पाठक मतदाताओं को धमकाते हुए.
शाहजहांपुर में 44.21%
खीरी में 53.87%
धौरहरा में 54.05%%
सीतापुर में 52.87%
हरदोई में 47.99%
मिश्रिख में 47.01%
उन्नाव में 46.56%
फर्रूखाबाद में 49.17%
इटावा में 46.19%
कन्नौज में 51.73%
कानपुर में 41.44%
अकबरपुर में 46.36%
बहराइच में 49.10%
दोपहर तीन बजे तक यूपी के शाहजहांपुर में 46.26%, लखीमपुर खीरी में 53.89% और धौरहरा में 53.93% वोटिंग हुई है.
चौथे चरण की वोटिंग के बीच सपा ने सोशल मीडिया के जरिए दावा किया है कि कन्नौज लोकसभा की कन्नौज विधानसभा में बूथ संख्या 26 पर ग्राम प्रधान दूसरे का वोट खुद से डाल रहा है, खुलेआम फर्जी वोटिंग की जा रही है.
यूपी में दोपहर तीन बजे तक उन्नाव सीट पर 46.45%, कानपुर में 41.42%, बहराइच में 48.89% और अकबरपुर में 45.84% वोटिंग हुई है.
कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 03:00 PM तक वोटिंग-
छिबरामऊ में 51.05 प्रतिशत
तिर्वा में 53.35 प्रतिशत
कन्नौज में 53.18 प्रतिशत,
बिधूना में 50.01 प्रतिशत
रसूलाबाद में 49.59 प्रतिशत
सपा ने वोटिंग के बीच सोशल मीडिया के जरिए आरोप लगाया है कि मिश्रिख लोकसभा के बिल्हौर में बूथ संख्या 319 पर पुलिस द्वारा बिना कारण समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के घर में घुसकर लाठी चार्ज किया गया.
सपा ने वोटिंग के बीच सोशल मीडिया के जरिए आरोप लगाया है कि मिश्रिख लोकसभा के बिल्हौर में बूथ संख्या 319 पर पुलिस द्वारा बिना कारण समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के घर में घुसकर लाठी चार्ज किया गया.
कन्नौज से बीजेपी के उम्मीदवार सुब्रत पाठक ने चुनाव आयोग को दस से अधिक पत्र लिखकर समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है. पत्र के जरिए उनका दावा है कि समाजवादी पार्टी के लोग अलग-अलग क्षेत्रों में बूथ कैप्चरिंग कर रहे हैं.
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव वोटिंग के बीच कन्नौज पहुंच गए. उन्होंने पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया. सौरिख में निरीक्षण के बाद छिबरामऊ के लिए वह रवाना हो गए हैं. जिन बूथों पर शिकायतें मिली हैं अखिलेश यादव वहां जा रहे हैं.
कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 01:00 PM -
196 विधानसभा छिबरामऊ में 42.93 प्रतिशत,
197 विधानसभा तिर्वा में 44.91 प्रतिशत
198 विधानसभा कन्नौज में 45.24 प्रतिशत,
202 विधान सभा बिधूना में 41.81 प्रतिशत
205 विधान सभा रसूलाबाद में 41.23 प्रतिशत मतदान हुआ,
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024
33-उन्नाव
मतदान प्रतिशत प्रातः 7 बजे से अपरांह 1 बजे तक
38.60%
शाहजहांपुर में 1 बजे तक 36.38 प्रतिशत , सीतापुर में 1 बजे तक 42.43 प्रतिशत , हरदोई में 1 बजे तक 39.72 प्रतिशत , मिश्रिख में 1 बजे तक 38.82 प्रतिशत , कानपुर में 1 बजे तक 33.79 प्रतिशत , अकबरपुर में 1 बजे तक 38.2 प्रतिशत , बहराइच में 1 बजे तक 40.61 प्रतिशत , कन्नौज में 1 बजे तक 43.14 प्रतिशत मतदान हुआ. कुल मिलाकर 1 बजे तक यूपी में 39.68 % मतदान हुआ है.
सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव पहुंचे कन्नौज. गड़बड़ी की शिकायतें मिलने के बाद अखिलेश यादव पहुंचे कन्नौज. सौरिख पहुंचे अखिलेश यादव से सपा कार्यकर्ताओं ने की शिकायत. प्रशासन पर सपाइयों को परेशान किये जाने की शिकायत.
यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि ''पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने पिछले 10 वर्षों में व्यापक बदलाव देखा है. जिस तरह से देश के गरीबों, महिलाओं और युवाओं का ख्याल रखा गया है, यह चुनाव उनके लिए है. यह सिर्फ अगले 5 वर्षों के लिए नहीं बल्कि देश के भविष्य के लिए है..."
यूपी में 11बजे तक 27.12 फीसदी मतदान हुआ है. अकबरपुर में 25.6, बहराइच में 28.63, धौरहरा में 29.79, इटावा में 24.68, फर्रुखाबाद में 27.88, हरदोई में 27.12, कन्नौज में 29.9, कानपुर में 21.36, खीरी में 29.2, मिश्रिख में 27.03, सीतापुर में 25.5, शाहजहांपुर में 29.29 और उन्नाव में 27.09 फीसदी मतदान हुआ.
लखीमपुर खीरी, 11 बजे तक पोल
लोकसभा खीरी- 29.18 %
लोकसभा धौरहरा- 29.8 %
42-कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 11:00 AM तक जनपद में 30.99 प्रतिशत मतदान हुआ.
कानपुर लोकसभा- 21.36 %
अकबरपुर लोकसभा-25.63%
कन्नौज से सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि विधानसभा तिर्वा अंतर्गत बूथ संख्या 94 में ग्राम दौलताबाद में गौरव गुप्ता लोगों को परेशान करते हुए ज़बरदस्ती वोटिंग करवा रहे हैं. उपरोक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्यवाही करें.
यूपी में 9 बजे तक 11.67 फीसदी मतदान हुआ है. इसमें शाहजहांपुर में 5.94, खीरी 12.21, धौरहरा 13.96, सीतापुर 14.28, हरदोई में 13.17, मिश्रिख 12.92, उन्नाव 11.85, फर्रूखाबाद 13.15, इटावा 7.6, कन्नौज में 14.23, कानपुर में 7.84, अकबरपुर में 12.16 और बराइच में 14.04 फीसदी मतदान हुआ है.
एटा में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत जनपद एटा में प्रातः 9बजे तक मतदान प्रतिशत..
103 अलीगंज विधानसभा ( फर्रुखाबाद लोकसभा सीट ) में मतदान प्रतिशत
9 बजे तक - 13.89 प्रतिशत
राकेश प्रताप सिंह, एटा
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार जितिन प्रसाद ने कहा, "लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए मतदान करने आ रहे हैं और उनके कार्यकाल के 10 साल के ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर लोग भाजपा का समर्थन कर रहे हैं... मुझे पूरा विश्वास है कि मतदान बेहतर होगा... भाजपा के पक्ष में जबरदस्त समर्थन देखने को मिलेगा."
उन्नाव में सुबह 9 बजे तक 13.27 फीसदी मतदान हुआ है.
उन्नाव में गौशाला निर्माण गांव के बीच होने से नाराज ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार. ग्रामीण 2 घंटे से मतदान बहिष्कार पर डटे है. सूचना के मुताबिक अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा है. जिला प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों को मनाने में जुटे. हसनगंज तहसील क्षेत्र के बारा बुजुर्ग पोलिंग बूथ का मामला.
चौथे चरण के मतदान के बीच प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि देश की जनता ने पहले तीन चरणों में दिखा दिया है कि इस बार रोजगार एवं प्रगति वाली INDIA की सरकार बनने जा रही है. आज चौथे चरण का मतदान है और आज का दिन भी INDIA के नाम रहेगा. देश का हर एक वोट संविधान व लोकतंत्र की रक्षा को समर्पित है. मैं सभी भाई-बहनों से अपील करती हूं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में निकलकर अपने मुद्दों पर वोट डालिए और एक ऐसी सरकार बनाइए जो समर्पित होकर आपके लिए काम करे.
चौथे चरण के मतदान के बीच कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि स्वतंत्रता की लड़ाई से लेकर आधुनिक भारत बनाने में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है. हालांकि आज हमारी महिलाएं भयंकर महंगाई के बीच संकट का सामना कर रही हैं. उनकी मेहनत और तपस्या के साथ न्याय करने के लिए कांग्रेस एक क्रांतिकारी कदम लेकर आई है. कांग्रेस की 'महालक्ष्मी' योजना में हम गरीब परिवारों की एक महिला को हर साल 1 लाख रुपए देंगे. कर्नाटक और तेलंगाना में पहले ही हमारी गारंटियों ने करोड़ों परिवारों की जिंदगी बदल दी है. चाहे मनरेगा हो, सूचना का अधिकार हो, शिक्षा का अधिकार हो या भोजन सुरक्षा.. हमारी योजनाओं से कांग्रेस पार्टी ने लाखों भारतीयों को ताकत दी है. महालक्ष्मी हमारे इस काम को आगे बढ़ाने की सबसे नई गारंटी है. इस कठिन समय में मैं आपको भरोसा दिलाना चाहती हूं कि कांग्रेस का हाथ आपके साथ है और यही हाथ आपके हालात बदलेगा.
उन्नाव लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार साक्षी महाराज ने कहा, "आपने पूरे 5 साल देखा होगा कि कांग्रेस कभी बहस के लिए तैयार नहीं थी. कांग्रेस ने सदन तक नहीं चलने दिया. जब भी मुद्दे की बात होती थी तो वे संसद छोड़कर चले जाते थे. इनमें हिम्मत नहीं है कि ये हमारे शेर (पीएम मोदी) से आकर बहस करें. जब ये सांसद ही नहीं बनेंगे, लोकसभा का मुंह ही नहीं देखेंगे तो इनकी बहस का क्या?"
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना ने वोट डालने के बाद कहा, "प्रदेश और देश में एक ही माहौल है. देश के 75% से अधिक लोग चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें... तीन चरणों में उत्तर प्रदेश में 26 सीटों पर चुनाव हुआ है उनमें से एक सीट इंडिया गठबंधन को मिल जाए तो मिल जाए, वरना सभी सीटें NDA को मिलने जा रही हैं."
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी की जनता से आग्रह किया है कि संविधान को बचाने के लिए शक्ति जुटाइए, हर हाल में वोट डाल कर आइए. जिस तरह स्वतंत्रता आंदोलन में हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की परवाह न करके संघर्ष किया था, आज फिर वैसा ही समय आ गया है जब स्वतंत्रता और संविधान के लिए कुछ कर गुजरने की ज़रूरत है. ‘संविधान सेनानी’ की तरह घर से निकलिए और अपने भविष्य के लिए वोट डालकर अपने वोट की ताक़त दिखाइए. जो रूकावट रास्ते में आए, उसको एकता की ताक़त से पार करके, वोट डालकर आइए.
बसपा प्रमुख मायावती ने सिलसिलेवार पोस्ट कर उत्तर प्रदेश की जनता से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'देश में लोकसभा के लिए सात चरणों में हो रहे आमचुनाव के आज चौथे चरण की वोटिंग में अपने वोट के बहुमूल्य अधिकार का प्रयोग ज़रूर करें अर्थात् ’पहले मतदान फिर जलपान’ का संकल्प लगातार जारी रखना है, तभी जनहित व जनकल्याणकारी अच्छी सरकार देश में संभव. आपका हर वोट जबरदस्त महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ापन व पलायन की विवशता आदि के त्रस्त जीवन से मुक्ति का मार्ग बन सकता है तथा आपकी तरक्की के बन्द दरवाज़े सत्ता की मास्टर चाबी के माध्यम से खुल सकते हैं, जैसाकि परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का आह्वान है.'
उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए एक केंद्रीय राज्यमंत्री सहित बीजेपी के 8 सांसद मैदान में हैं. कन्नौज में समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव और बीजेपी के मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक आमने सामने हैं.
साल 2019 में बीजेपी ने अवध और बुंदेलखंड क्षेत्र की सभी सीटें जीती थीं. पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को कन्नौज में बीजेपी के सुब्रत पाठक के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस बार सबकी निगाहें फिर से कन्नौज पर हैं, इस सीट पर सुब्रत पाठक के खिलाफ अखिलेश यादव ही चुनाव लड़ रहे हैं.
लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण में यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. यह मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा.
फर्रूखाबाद लोकसभा में 350715 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. फर्रूखाबाद लोकसभा में फर्रुखाबाद, कायमगंज, अमृतपुर, भोजपुर एवं अलीगंज विधानसभा में पड़ेंगे वोट.395 बूथों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा मतदान.7 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 84 माइक्रो ऑब्जरवर, 2000 सिविल पुलिस के जवान, 800 होमगार्ड, 4 कम्पनी दो प्लाटून पैरा मिलिट्री फ़ोर्स, 3 कम्पनी पीएसी, माइक्रो ऑब्जरवर तैनात किए गए. 4 जोन 50 सेक्टर में विभाजित किया गया पूरा क्षेत्र। पोलिंग बूथों की की जाएगी बेव कास्टिंग. (राकेश प्रताप सिंह, एटा)
बैकग्राउंड
Lok Sabha Election 2024 Phase 4th Live: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर आज सोमवार (13 मई) को वोटिंग जारी है. यूपी की जिन 13 सीटों पर वोटिंग जारी है उन सभी सीटों पर साल 2019 में बीजेपी ने ही जीत दर्ज की थी. यूपी की जिन 13 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच है.
यूपी में चौथे चरण में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उसमें कई वीआईपी सीट भी हैं. जिसमें मौजूदा समय में मोदी सरकार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी की लोकसभा सीट खीरी भी है. खीरी लोकसभा सीट पर अजय मिश्र के सामने समाजवादी पार्टी के उत्कर्ष वर्मा हैं और बसपा ने इस सीट से अंशय कालरा को उम्मीदवार बनाया है.
इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की कन्नौज लोकसभा सीट पर इस चरण में वोटिंग हो रही है उनका मुकबाला बीजेपी के मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक से है. वहीं उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज, इटावा से रामशंकर कठेरिया और धौरहरा लोकसभा सीट पर भी मतदान होना है. इसके साथ ही अकबरपुर से बीजेपी के मौजूदा सांसद देवेंद्र सिंह भोले को तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं और उनका मुकाबला पिछली बार कांग्रेस के टिकट से लड़ चुके राजाराम पाल से है जो इस बार इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हैं. वहीं इस सीट पर बसपा से राजेश द्विवेदी चुनावी मैदान में हैं.
अब आज (13 मई) की वोटिंग के बाद राज्य की 80 में से 39 सीटों पर मतदान हो जाएगा, जबकि बाकी 41 सीटों पर पांचवें और छठे और सातवें चरण में मतदान होगा. यूपी में पहले चरण में 8, दूसरे चरण में 8 और तीसरे चरण में 10 सीटों पर मतदान हुआ था.
'आटा, डाटा और किसानों का पूरा कर्जा माफ...', अखिलेश यादव ने नौजवानों से भी किया बड़ा वादा
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -