UP Lok Sabha Election 2024 Phase 5 Polling: बस्ती लोकसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मतदान केंद्र पर समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता से उलझते हुए नजर आ रहे हैं. सुबह से ही वोटिंग प्रतिशत में काफी तेजी से इजाफा हुआ. इस दौरान सपा और बीजेपी के नेता बूथों पर पहुंचकर निरीक्षण करते दिखे और एक वीडियो दोपहर एक बजे सांसद और बीजेपी के प्रत्याशी हरीश द्विवेदी का वायरल होने लगा, जिसमे वे समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता रामकुमार से तू-तू मैं मैं करते नजर आ रहे हैं.
सपा कार्यकर्ता से उलझे हरीश द्विवेदी
यह वीडियो हरैया विधानसभा के परशुरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेढ़ाए गांव पर बने बूथ का बताया जा रहा है, जिसमें सपा के कार्यकर्ता रामकुमार की तरफ से वोटरों को भड़काने को शिकायत मिली तो बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी खुद मौके पर पहुंच गए, जहां उन्होंने रामकुमार को पहले समझाने का प्रयास किया मगर जब वह नहीं माना तो उससे हरीश द्विवेदी उलझ गए, जिसका वीडियो सपा कार्यकर्ताओं को तरफ से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. इस बारे में फिलहाल हमने सपा प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी और बीजेपी उम्मीदवार हरीश द्विवेदी से बात करने की कोशिश की मगर उनसे कोई बात नहीं हो पाई.
इतने बूथों पर हो रहे वोट
बस्ती लोकसभा सीट पर कुल 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जो सभी पुरुष हैं. बीजेपी से हरीश द्विवेदी, सपा से राम प्रसाद चौधरी और बसपा से लवकुश पटेल मैदान में हैं. बस्ती लोकसभा सीट पर 1902898 मतदाता हैं, जिनमें से 1011878 मतदाता पुरुष और 890923 मतदाता महिलाएं हैं. बस्ती लोकसभा सीट के 5 विधानसभाओं में वोटिंग के लिए 1482 मतदान केंद्र और 2151 बूथ बनाए गए हैं, जहां आज वोटर अपने अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ED का डर दिखाकर रिटायर्ड इंजीनियर से ठगे लाखों रुपये, पुलिस ने अकाउंट फ्रीज कर शुरू की जांच